Saturday, April 2, 2011

थाना भंवरकुआ में लूट के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4,00,000 रुपये नगद तथा एक्टीवा बरामद



bUnkSj & fnukad 02 vizsy 2011& iqfyl v/kh{kd if’pe Jh Mh-Jhfuokl oekZ us crk;k fd दिनांक 08.03.11 को  पलसीकर कालोनी में रहने वाले व्यवसायी श्री रमेश श्रीधर अपने नेमावर रोड़ स्थित हिन्दुस्तान लीवर कंपनी  के ऑफिस से अपनी एक्टीवा  सिल्वर कलर क्र. MP09 LC 6371 से राधा स्वामी सतसंग होते हुए घर जाने के लिये निकले थे । शाम करीब साढे छः बजे राधास्वामी संतसंग के पिछले हिस्से के गेट क्र.12 एवं 13 के बीच में दो अज्ञात व्यक्तियों ने रमेश श्रीधर का रास्ता रोक कर उन्हे एक्टीवा से गिरा दिया एवं चाकू मारकर घायल कर एक्टीवा एवं उसकी डिक्की में रखे  7,92,000-/-रुपये  तथा नोकिया कम्पनी का मोबाईल फोन लूट कर भाग गये थे। घायल अवस्था में रमेश श्रीधर को उनके पुत्र ने शुक्ला नर्सिगं होम में भर्ती कराया था। थाना भंवरकुआ पर सूचना पर से अपराध क्र.225/11   धारा-394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव,पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र  श्री  निवास वर्मा , अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोज सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इन्दौर बिट्टू सहगल तथा  थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव पहुँचे एवं घटना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ एकत्रित की ।
                     घटना की समीक्षा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इन्दौर बिट्टू सहगल के निर्देशन में  थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव के नेतृत्व में उनि नीरज सारवान ,सउनि केशव सिंह कुश्वाह, आर.रविन्द्र, सुरेन्द्र सिंह , प्रदीप सिंह , नीरज, व अनिरुद्ध सिंह की एक टीम आरोपियों की पतारसी एवं बरामदगी हेतु गठित की गई तथा घटना की पतारसी एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु नगद इनाम रुपये 10,000/-की घोषणा की गई । उक्त टीम द्वारा लगातार प्रयास कर अनेक संदेहियों एवं पूर्व अपराधियों से पूछताछ की । वरिष्ठ अधिकारीयों के लगातार मार्गदर्शन में उक्त टीम ने घटना का पर्दाफाश करते हुए लूटी गई  एक्टीवा  सिल्वर कलर क्र. MP09 LC 6371 तथा लूटी गई राशि में से नगद चार लाख रुपये तथा घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा ,एक चाकू तथा एक हिरो होन्डा पेशन मो.सा. क्र.MP09-MA-4078  आरोपीगण 1.अनिल पिता योगेश जयासवाल (23) नि.रालामण्डल इन्दौर ,2.संजू पिता राजाराम बलाई (22) नि.कैलोद कर्ताल इन्दौर ,3.रवि पिता ठाकुर सिंह खैर (23) नि. कैलोद कर्ताल इऩ्दौर ,4.शांतिलाल पिता रामअवतार भिलाला (23) नि. श्रीराम नगर पालदा इन्दौर ,5.शेखर पिता प्रेम सिंह बलाई (22) नि. संजय गांधी नगर पालदा तथा 6.चिन्टू पिता नंद किशोर (22) नि. तेजाजी चौक पालदा इन्दौर से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
                        घटना में शामिल आरोपीगण शांतिलाल पूर्व में जनवरी 2011 तक फरियादी रमेश श्रीधर के डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस में डिस्पेच का कार्य करता था एवं अन्य आरोपीगण शेखर व चिन्टू वर्तमान में भी फरियादी के ऑफिस में डिलेवरी बॉय का काम करते हैं,इन तीनों के द्वारा एकमत होकर फरियादी को लूटने की योजना बनाई गई। इनको इस बात की पुरी जानकारी थी कि फरियादी किस समय तथा किस रास्त से कितना पैसा लेकर निकलता है। इसी जानकारी के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से इन्होने अपने अन्य आरोपी साथीगण अनिल,संजू तथा रवि को घटना के लिये तैयार किया  एवं दिनांक 08.03.11को फरियादी रमेश श्रीधर के अपने ऑफिस से पैसा लेकर निकलने पर शेखर ,चिन्टू एवं शांतिलाल ने बीच रास्ते से घटना स्थल पर पहले से मौजूद आरोपी अनिल,संजू तथा रवि को सूचित किया ।
                        जैसे ही फरियादी रमेश श्रीधर राधास्वामी सतसंग गेट क्र.12 एवं 13 के बीच पहुँचे वैसे ही आरोपी अनिल जयासवाल एवं सजूं ने सामने से आकर फरियादी को कन्धे पर चाकू मारकर धक्का दिया जिससे वह एक्टीवा वाहन सहित नीचे गिर गये तथा दोनों आरोपीगण द्वारा एक्टीवा एवं उसमें रखे रुपये 7.92.000/-रुपये एवं नोकिया कम्पनी का मोबाईल फोन लूट कर ले गये । इस दौरान आरोपी रवि खैर हीरो होन्डा पेशन गाड़ी पर घटनास्थल से कुछ दुरी पर खड़ा होकर घटना में कवर दे रहा था। आरोपियों द्वारा घटना के बाद लूटी गई राशि का बंटवारा किया गया ।
                        घटना के बारे में थाना भंवरकुआ के आरक्षक सुरेन्द्र सिंह  ने अपने स्त्रोतों से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की तथा घटना में शामिल आरोपीगण तथा लूटी गई राशि एवं एक्टीवा वाहन के बारे में पतारशी की । गठित की गई टीम के सदस्यों  थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव के नेतृत्व में उनि नीरज सारवान ,सउनि केशव सिंह कुश्वाह, आर.रविन्द्र, प्रदीप सिंह , नीरज, व अनिरुद्ध सिंह द्वारा आरोपियों को आज दिनांक 02.04.11को गिरफ्तार कर लूट का मश्रुका  बरामद किया गया है एवं बाकी मश्रुका की बरामदगी तथा अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव ने उक्त घटना की पतारसी एवं बरामदगी करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


No comments:

Post a Comment