Sunday, October 4, 2015

इंदौर पुलिस ने बचाई एक और जान, बिल्डरों के बीच का लेन-देन का विवाद उच्च शिक्षा विभाग के बाबू के माध्यम से सुपारी किलिंग तक पहुंचा




 इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2015- क्राईम ब्रांच इंदौर तथा पुलिस थाना लसूडिय को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर सुपारी किलर सहित सुपारी देने वाले एवं मध्यस्त को हत्या करने के पहले ही धर दबोचा गया।
            इंदौर शहर में पूर्व में हुई कांट्रेक्ट किलिंग की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह ने काफी गम्भीरता से लिया एवं जनमानस के दिलों दिमाग में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के लिये श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच को सुपारी लेकर हत्या करने एवं हथियारों की तस्करी करने वाले तथा पूर्व में अवैध हथियारों के साथ पकडे गये अपराधियों पर निगाह रखने के लिये सखत निर्देश दिये थे। जिस पर क्राईम ब्रांच इंदौर में विशेष दस्ता गठित कर इस प्रकार के अपराधियों की तलाश में लगाया गया। आज दिनांक 03.10.15 से 04.10.15 की दरमियानी रात मुखबिर से क्राईम ब्रांच इंदौर एवं पुलिस थाना लसूडिया को सूचना मिली कि एक सफेद कार में जिसका नंबर एमपी-09/सीएफ/1224 है, में चार लोगबैठे है जिनके पास घातक हथियार है एवं वे किसी बिल्डर को जान से मारने की योजना बना रहे है। यह गाडी निरंजनपुर के आस-पास देखी गयी है। सूचना क्राईम ब्रांच एवं लसूडिया पुलिस को मिलते ही एक संयुक्त दस्ता गठित कर स्कीम नंबर 136 के चौराहे पर नाकाबंदी की गयी इसी दौरान निरंजनपुर तरफ से आ रही कार को रोककर चेक किया तो उसमें चार लोग बैठे मिले जिन्होने पूछतांछ पर अपना नाम दीपक पिता सोमाजी, सुमित पिता रतन कल्याणे, आलोक पिता कन्हैयालाल तथा विष्णु पिता मोहन चौधरी बताया चारों की तलाशी लेने पर दीपक, आलोक एवं सुमित के पास से कुल 3 पिस्टले एवं 11 कारतूस, 03 मोबाईल फोन बरामद किये तथा विष्णु के कब्जे से कार क्रमांक एमपी/09/सीएफ/1224 व एक मोबाईल फोन जप्त किया गया है। चारो से अलग-अलग पूछताछ करने पर चारों ने बताया कि विष्णु ने 10 लाख रूपये में आलोक को लल्ली यादव की हत्या करने के लिये सुपारी दी थी जिसमें से 03 लाख रूपये आलोक को पेमेंट किया गया तथा शेष रकम काम होने के बाद देने की बातचीत हुई थी एवं आलोक ने दीपक व सुमित को लल्ली यादव की हत्या करने के लिये तैयार किया था एवं हथियारों की व्यवस्था के बाद आलोक ने दीपक एवं सुमित कोलल्ली यादव को दिखाया पूरी रैकी करने के बाद आज दिनांक को लल्ली यादव की हत्या करने के लिये जा रहे थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हो गयी और पुलिस के हाथों धरदबोचे गये। आरोपियों के कब्जे से सुपारी के लिये दी गयी रकम 03 लाख रूपये में से 69000 रूपये बरामद किये गये है एवं पूछताछ पर अपराधियों ने बताया कि शेष रकम उन्होने हथियारों की व्यवस्था, रैकी करने एवं अन्य व्यवस्थाओं में खर्च कर दिये है। कांटेक्ट किलिंग के लिये किराये से लिये गये शूटर दीपक जो की इमली बाजार का रहने वाला है, के विरूद्ध इंदौर के विभिन्न थानों में मारपीट की धाराओं के 04 प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार शूटर सुमित जो कि बांगडदा का रहने वाला है इसके विरूद्ध आधा दर्जन से ज्यादा मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध है। कांटेक्ट किलिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आलोक चौहान परदेशीपुरा क्षेत्र के रहने वाला है और भोपाल बल्लभ भवन उच्च द्गिाक्षा विभाग में यू.डी.सी. के पद पर कार्यरत्‌ है। आरोपियों से हथियारों के स्त्रोत के बारे में सघन पूछताछ जारी है। इसके साथ ही इनके द्वारा और कहॉ-कहॉ सुपारी लेकर हत्याऐं की गयी है इस संबंध में भी इनकी संलिप्तताकी सघन जांच की जा रही है। इंदौर शहर में ऐसें और कितने गैंग है जो सुपारी लेकर हत्याऐं करते है, इसके संबंध में भी जांच की जा रही है।

पुलिस थाना परदेशीपुरा का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश आशीष पिता दिलीप पाल निवासी फिरोज गांधी नगर इंदौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत हत्या के प्रयास तथा  गंभीर प्रकार के अन्य अपराध सहित कुल 20 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी आशीष पिता दिलीप पाल के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी आशीष पिता दिलीप पाल को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आशीष पिता दिलीप पाल को पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेलभोपाल भेजा जा रहा है।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही
133 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 04 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                     02 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                  08 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को 08 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                  अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपल्याहाना चौराहा भूरीबाई के झोपड़े के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, जय नारायण पिता केदारनाथ पांडे निवासी जिला फैजाबाद उ.प्र. हाल भूरीबाई का झोपड़ा पिपल्याहाना चौराहा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को 23.30 बजे,  भानगढ़ चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, जीतू कलाल पिता सुरेश राय निवासी ग्राम भांगिया इंदौर तथा घनश्याम पिता जयराम कुशवाहा निवासी ग्राम भांगिया को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 11 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 04 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 79 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                      28 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                    17 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को 17 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 75 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                              सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 91 अम्बिकापुरी पानी की टंकी के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मलें, यहीं पर रहने वाले लखन पिता राजाराम दया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                      अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत कंडिलपुरा चौराहा एवं जनता कालोनी चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, 123 बिजासन कालोनी ईंट भट्‌टा एरोड्रम रोड़ निवासी भरत पिता मनोहर आर्य तथा 96 नयापरुा ईंट भट्‌टा के पास निवासी राजू पिता अशोक त्रिपाठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 85 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2015 को 13.05 बजे, बक्षीबाग उर्दू स्कलू इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, नार्थ तोड़ा आईडीए बिल्डिंग निवासी अजय पिता श्यामलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 800 कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।