इन्दौर-दिनांक
24 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 23 फरवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 98 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
22
आदतन व 36 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 24 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22
आदतन व 36 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 117
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 24 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2019 को 04
गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 117 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 फरवरी 2019- पुलिस
थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2019 को 17.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आडा बाजार मुम्बई कलेक्शन के पास
इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 23220 अखंड नगर
इन्दौर निवासी दिनेश पिता रमेशचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4300
रूपयें नगदी व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 23 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
उसागंज जामा मंस्जिद के पास वाली गली छावनी और कसाई मंडी सुलभ काम्पलेक्स इन्दौरसे
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 3 छोटी ग्वालटोली निवासी सुनील पिता
बाबूलाल और 101 कसाई मोहल्ला मुराई मोहल्ला छावनी निवासी जर
पिता इकबाल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 फरवरी 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कुल के पास गोया रोड
और पटेल नगर कर्बला मैदान के पास खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
35
मायापुरी कालोनी खजराना निवासी बबलू पिता राजाराम बाकावलें और रोशन नगर ए खजराना
निवासी सोहेल पिता मो जलीम अब्बासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर गुरूद्वारें के पास वाली गली इन्दौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 701 निरजंनपुर निवासी रेखाबाई पति
बहादुरचौहान और म न 300 बीएस स्कीम न 78 निवासी जीवन
पिता राधेश्याम पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2019 कों 01.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवीय नगर राम मंदिर के पास
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 176 पंचमुर्ती नगर
निवासी चोलकर पिता मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 फरवरी 2019-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23
फरवरी 2019 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
शर्मा गैरेज के पास मैकेनिक नगर भमौरी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 46 आदिनाथ नगर इन्दौर निवासी शुभम पिता बलवंत सिंह चौहान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार परपाकिजा कालोनी के सामनें खजराना अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, 35 आशा पैलेस कालोनी खजराना निवासी इस्माईल पिता
इमाम खान और 25 सराफत नगर निवासी सिकदंर पिता फरीद खान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।