इन्दौर-दिनांक
02
जनवरी 2020-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में
इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 02 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 73 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
06 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों
एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, 12
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 0.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मटन
मार्केट के पास बिजली के खंबे के पास रोशनी मे तंजीम नगर से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, छोटु, वहीद, आवेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गये।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंडी
प्रागंण बेटमा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, मोती, रसीद, समसुद्दीन, सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 600
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रेल्वे स्टेशन के सामनें रिक्शा स्टेंड सियागंज से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, 154
सेक्टर 5
नदंन नगर इंदौर निवासी रईस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा
उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कांहा सरकार होटल के सामनें आटो स्टेंड के सामनें और नेहरू नगर मेन रोड से सट्टे
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 744/9 नेहरू नगर इंदौर निवासी सुनील और नंदा नगर
निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये
गये।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम डकच्या रेल्वे क्रासिंग के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
लसुडिया परमार
थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी मनोहर पिता भागीरथ मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
इनायत पुरा रोड होटल के सामनें बेटमा से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
ग्राम शकंरपुरा
बेटमा इंदौर निवासी देवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये
गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
चिडियाघर इन्दौर दिवाल के किनारें इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
310/2
आजाद नगर इंदौर निवासी जुम्मा खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 16.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
चिकित्सक नगर बस्ती सुलभ शौचालय के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
मन 2 जी नरीमन पांईट पिपलिया कुमार इंदौर
निवासी मनीष पिता किशन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
मानवता नगर गेट के सामनें कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
246 पिपलियाहाना
इंदौर निवासी संदीप वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
हनुमान टेकरी असरावद खुर्द इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, असरावद खुर्द इंदौर निवासी मनीष को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
नाले के पास बाडी मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, वाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी रेखा
पति सुरेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
राधास्वामी आश्रम के सामनें खंडवा रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
जमानिया कंपेल
थाना खुडैल इंदौर निवासी राजेश पिता बनेंसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
चार खंबा आदर्श इंदिरा नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 157 माली मोहल्ला झोपड पट्टी लाबरिया भेरू
इंदौर निवासी अनिल उर्फ दाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
घनश्यामदास नगर चैराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सुदामा नगर झुग्गी झोपडी इंदौर निवासी
मिथुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
सरकारी स्कुल के पास भाटखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम भाटखेडी इंदौर निवासी हरिदास को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1140 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
ग्राम कुवाली मां अंबिका ढाबा के पास थाना मानपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, ग्राम
कुवाली थाना मानपुर इंदौर निवासी प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 09.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
अजनोद रोड थाना सांवेर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम अजनोद इंदौर निवासी लीलाधर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
से कमल के ढाबे के सामनें नेमावर रोड और इंडेक्स मेडिकल कालेज के सामनें काजी
पलासिया इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बावलिया इंदौर निवासी कमल पिता स्व
भेरूलाल और आठमील निवासी जितेंद्र पिता छोगालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
से थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
अर्जुन, बद्री, जीवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 0.00 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
ग्राम अहीरखेडी से सुमठा के बीच रोड पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
ग्राम आकासौदा
निवासी धीरज पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
ग्राम बलारिया फाटा के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, दयाखेडा थाना चंद्रावतिगंज निवासी
सुनिल पिता बंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1840 रूपये कीमत 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता
क्वाटर पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें,
258/15
नंदा नगर निवासी राजा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
देवगुराडिया तिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, आठमिल निवासी सुरेश उर्फ सुरज पिता
छोगालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रांर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए
मिलें, देंवेद्र
उर्फ टंकी, अरूण
उर्फ बोना, हीरू
कोरकु ठाकुर, अर्जुननाथ
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।