Thursday, January 2, 2020


आदर्श मार्ग पर Prestige Engineering college के वॉलिंटियर्स ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करते हुए सही दिशा में वाहन चलाने की राह दिखाई


इन्दौर- दिनांक 02 जनवरी 2020- इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी क्रम में आज दिनांक 02.02.2020, गुरुवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर Prestige Engineering college के 28 वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए  विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया।
          आज विशेष तौर पर रॉंग साइड से गाड़ी चलाने को रोककर उन्हें सही दिशा में व नियमों का पालन करते हुए ही गाड़ी चलाने की समझाइश दी गई ।





· थाना आजाद नगर का फरार भूमाफिया धर्मेन्द्र साहू को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने किया गिरफ्तार।



·        आरोपी कालोनाईजर एवं साथियों के साथ मिलकर खाली प्लाटों के फर्जी दस्तावेज बनाकर करता था कब्जा।
·        आरोपी द्वारा अवैघ तरीके से सीलिंग की भूमि पर बनाई गई तीन मंजिला इमारत।
·        आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर सेन्ट्रल जेल भोपाल में किया गया निरूद्ध।
        
इन्दौर- दिनांक 02 जनवरी 2020- इंदौर पुलिस द्वारा जारी माफियाओं के विरूद्ध अभियान के तहत फरार गुण्डे बदमाशों की धरपकड़ कर कार्यवाही करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा जिले के सभी थानों को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा समस्त टीमों को रासुका व जिलाबदर के आदेष का उल्लंघन करने वाले अथवा अन्य प्रकरणों में फरार चल रहे माफियाओं की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
       क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 616/19 धारा 420,467, 468,471,188,447,120 बी भादवि एवं अपराध क्रमांक  617/2019 धारा 420,467,468,471, भादवि तथा मध्य प्रदेश सहकारिता अधिनियम 1960 की धारा 72 डी में फरार आरोपी धर्मेन्द्र साहू मूसाखेड़ी क्षेत्र में घूमते हुये देखा गया है। सूचना की तस्दीक कर फरार आरेापी की तलाश करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना आजादनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये धर्मेन्द्र पिता रामदीन साहू निवासी 32/5 मयूर नगर मुसाखेड़ी जिला इन्दौर को धरदबोचा।
                आरोपी के विरुद्ध न्यायालय जिला दण्डाधिकारी जिला इन्दौर म.प्र. द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उप धारा 2 के अधीन कार्यवाही की गई है, जिसे केन्द्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध किया गया है। आरोपी धर्मेन्द्र साहू पिता रामदीन साहू के विरुद्ध थाना आजाद नगर में हत्या का प्रयास, मार पीट, एवं अवैध कब्जे तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करने संबंधी कुल - 05 अपराध पंजीबद्ध है।
                आरोपी जालसाजी से फर्जी कागजात बनाकर खाली प्लाटों पर कालोनाईजर के साथ मिलकर अवैध कब्जा करता था। आरोपी द्वारा इसी प्रकार से सिलिंग की जमीन में अवैध रुप कब्जा किया जाकर तीन मंजिला भवन तैया किया गया जिस पर  नगर निगम इन्दौर द्वारा कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है।



· थाना भवंरकुआ का फरार सूचीबद्ध गुण्डा, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·        आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत की गई कार्यवाही।
·        सेन्ट्रल जेल भोपाल में किया गया निरूद्ध।
·        आरोपी द्वारा गैंगबार कर राजस्थान में भी की थी हत्या ।

इन्दौर- दिनांक 02 जनवरी 2020-इंदौर पुलिस द्वारा जारी माफियाओं के विरूद्ध अभियान के तहत फरार गुण्डे बदमाशों की धरपकड़ कर कार्यवाही करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा जिले के सभी थानों को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा समस्त टीमों को रासुका व जिलाबदर के आदेष का उल्लंघन करने वाले अथवा अन्य प्रकरणों में फरार चल रहे माफियाओं की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
                इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना भंवरकुआ द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये फरार गुण्डा मोन्टी उर्फ संदीप पिता जगदीश तोमर उम्र 38 साल निवासी हम्माल कालोनी उद्योग नगर पालदा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय जिला दण्डाधिकारी जिला इन्दौर म.प्र. के द्वारा राष्ट्रीय सूरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उप धारा 2 के अधीन रासुका की कार्यवाही की गई है, जिसे गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध किया गया है।
                आरोपी गुण्डा मोन्टी उर्फ संदीप पिता के विरुद्ध थाना भंवरकुआ , राजेन्द्र नगर, जूनी इन्दौर, रावजी बाजार, तेजाजी नगर , संयोगिता गंज ,खुडैल , एवं इन्दौर शहर के अन्य थानों पर सहित राजस्थान में  हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट  एवं अवैध  हथियार रखने  के कुल 18 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जोकि गैंगबारी में जघन्य सनसनीखेज वारदातों को घटित कर चुका है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 73 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 02 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 02 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 73 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 0.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मटन मार्केट के पास बिजली के खंबे के पास रोशनी मे तंजीम नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, छोटु, वहीद, आवेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंडी प्रागंण बेटमा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, मोती, रसीद, समसुद्दीन, सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें रिक्शा स्टेंड सियागंज से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 154 सेक्टर 5 नदंन नगर इंदौर निवासी रईस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कांहा सरकार होटल के सामनें आटो स्टेंड के सामनें और नेहरू नगर मेन रोड से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 744/9 नेहरू नगर इंदौर निवासी सुनील और नंदा नगर निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम डकच्या रेल्वे क्रासिंग के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, लसुडिया परमार थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी मनोहर पिता भागीरथ मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इनायत पुरा रोड होटल के सामनें बेटमा से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम शकंरपुरा बेटमा इंदौर निवासी देवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से चिडियाघर इन्दौर दिवाल के किनारें इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 310/2 आजाद नगर इंदौर निवासी जुम्मा खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 16.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से चिकित्सक नगर बस्ती सुलभ शौचालय के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, मन 2 जी नरीमन पांईट पिपलिया कुमार इंदौर निवासी मनीष पिता किशन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से मानवता नगर गेट के सामनें कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 246 पिपलियाहाना इंदौर निवासी संदीप वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से हनुमान टेकरी असरावद खुर्द इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, असरावद खुर्द इंदौर निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से नाले के पास बाडी मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, वाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी रेखा पति सुरेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से राधास्वामी आश्रम के सामनें खंडवा रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, जमानिया कंपेल थाना खुडैल इंदौर निवासी राजेश पिता बनेंसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से चार खंबा आदर्श इंदिरा नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 157 माली मोहल्ला झोपड पट्टी लाबरिया भेरू इंदौर निवासी अनिल उर्फ दाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से घनश्यामदास नगर चैराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सुदामा नगर झुग्गी झोपडी इंदौर निवासी मिथुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से सरकारी स्कुल के पास भाटखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम भाटखेडी इंदौर निवासी हरिदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1140 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से ग्राम कुवाली मां अंबिका ढाबा के पास थाना मानपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कुवाली थाना मानपुर इंदौर निवासी प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 09.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से अजनोद रोड थाना सांवेर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम अजनोद इंदौर निवासी लीलाधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से कमल के ढाबे के सामनें नेमावर रोड और इंडेक्स मेडिकल कालेज के सामनें काजी पलासिया इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बावलिया इंदौर निवासी कमल पिता स्व भेरूलाल और आठमील निवासी जितेंद्र पिता छोगालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, अर्जुन, बद्री, जीवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 0.00 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से ग्राम अहीरखेडी से सुमठा के बीच रोड पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम आकासौदा निवासी धीरज पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से ग्राम बलारिया फाटा के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, दयाखेडा थाना चंद्रावतिगंज निवासी सुनिल पिता बंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1840 रूपये कीमत 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता क्वाटर पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 258/15 नंदा नगर निवासी राजा को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवगुराडिया तिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, आठमिल निवासी सुरेश उर्फ सुरज पिता छोगालाल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 01 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, देंवेद्र उर्फ टंकी, अरूण उर्फ बोना, हीरू कोरकु ठाकुर, अर्जुननाथ को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।