इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में हो रहे सट्टे के व्यापार की लगातार बढ रही गतिविधियों पर रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की रिलेक्श गार्डन के पीछे 699 बी द्वारकापुरी में अवैध रूप से सटटे का गोरखधंधा चल रहा है। मुखबीर की सुचना पर उक्त मकान पर टीम द्वारा दबिश दी गई तो बुकी राजेद्गा पिता ललीत कुमार अग्रवाल नि 699 द्वारकापुरी इंदौर का सटटा खाते 1 कैलाश पिता भगवत राम 2 मोहन पिता गिरधारी लाल 3 राजू पिता भगवानदास 4 अमित पिता सुभाष यादव 5 संजय पिता जगदीश 6 प्रविण पिता सुरेशचंद्र 7 महेश पिता रमेश 8 किशन पिता जगदीश 9 देवेन्द पिता फतेहचंद 10सौरभ पिता रामप्रसाद 11 शंकर पिता इंदरलाल 12 कन्हैया पिता सुखदेव को पकडा जिनके कब्जे से 23205 रू नगदी व 07 मोबाईल फोन 01 केल्कुलेटर व कई लीड पेन व लाखों रूपये के सट्टा के अंक लिखे पर्ची व हिसाब किताब मिला। जो पुलिस कब्जे लिया गया। जो अशोक अग्रवाल नाम के बुकी को उतारा कर रहा था जिसकी तलाद्गा जारी है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतू थाना चंदननगर के मय आरोपी, मश्रुका के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपियों को पकडने मे टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश, अवस्थी, आर. जितेन्द्र सेन, रणवीरसिंह, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।
Monday, September 24, 2012
10 आदतन तथा 19 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 स्थाई, 11 गिरफ्तारी, 108 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 01 स्थाई, 11 गिरफ्तारी व 108 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते हुये मिले 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- पुलिस थाना सें.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 20.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खतीपुरा पीपल के पेड के नीचे से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भागीरथ तथा नीलेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 18.30 बजे हरिकोटा स्कूल के पीदे से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शाहिद, समीर, असलम तथा रजत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 640 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 18.30 बजे हरिकोटा स्कूल के पीदे से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शाहिद, समीर, असलम तथा रजत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 640 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब ले जाते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुए मिले वृन्दावन कॉलोनी निवासी ओमप्रकाद्गा पिता सत्यनारायण (30), सदर निवासी विक्की पिता देद्गाराज कौद्गाल (19) तथा 14/2 बाणगंगा निवासी कमलेद्गा पिता रामकिद्गान गोड (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 500 रूपये कीमत की 70 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 15.00 बजे सिरपुर कांकड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नंद किद्गाोर पिता नानूराम (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 12.10 बजे देवेन्द्रनगर पुल के नीचे से अवैध शराब ले जाते हुएमिले मराठी मोह. इंदौर निवासी राकेद्गा पिता सत्यनारायण (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 11.10 बजे ग्राम झलारा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बहादुर पिता खेमाजी भील (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 15.00 बजे सिरपुर कांकड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नंद किद्गाोर पिता नानूराम (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 12.10 बजे देवेन्द्रनगर पुल के नीचे से अवैध शराब ले जाते हुएमिले मराठी मोह. इंदौर निवासी राकेद्गा पिता सत्यनारायण (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 11.10 बजे ग्राम झलारा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बहादुर पिता खेमाजी भील (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले शीतलामाता मंदिर के पास बडी ग्वालटोली निवासी रिनंजन पिता श्यामलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका के असिस्टेन्ट प्रोफेसर द्वारा पीटीएस के प्रशिक्षु आरक्षको को लोकतांत्रिक व्यवस्था में पुलिस की उपस्थिति पर व्याखयान
इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका के असिसटेन्ट प्रोफेसर श्री शाकिर हसन ने पुलिस टे्रनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु आरक्षकों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में पुलिस की उपस्थिति पर व्याखयान दिया ।
सर्व प्रथम पी.टी.सी. की पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी ने अतिथि का परिचय दिया व लोकतांत्रिक व्यवस्था में पुलिस व्यवस्था पर संक्षेप में विषय आधारित जानकारी दी ।
प्रोफेसर श्री हसन ने लोकतांत्रिक व्यवस्था की उत्पत्ति व उसके विकास पर प्रकाश डालते हुए इस विषय में पुलिस की उपयोगिता व दायित्वों पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा लोकतांत्रिक पुलिस व्यवस्था में समानता एवं असमानता पर प्रकाश डालते हुए निरन्तर चल रही व्यवस्था व उसके सुधार पर अपने उपयोगी सुझाव दिये व आर्थिक विकास में पुलिस के योगदान पर भी प्रकाश डाला गया ।
प्रशिक्षण सत्र के पश्चात प्रोफेसर श्री हसन ने पी.टी.सी. के प्रशिक्षकों से भी प्रशिक्षण के स्तर पर विचारों का आदान प्रदान किया ।
प्रशिक्षण सत्र के बादनिरीक्षक आंतरिक प्रशासन श्री रमेश गुलाटी ने आभार व्यक्त किया प्रशिक्षण सत्र का लाभ पी.टी.सी. के 570 प्रशिक्षुओं ने उठाया ।
Subscribe to:
Posts (Atom)