Wednesday, September 9, 2015

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया



इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015--यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 09.09.15 को  विशिष्ट स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट इन्दौर में ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखय आतिथि अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर, श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज श्रीवास्तव, अति.पुलिस अधीक्षक, पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री जी.बी. रावत, श्री आर.एन. त्रिपाठी, श्री विनोद दिक्षित एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एस.एम. अनस इकबाल व चेयरमैन श्री नरेन्द्र नारंग के साथ शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
                कार्यक्रम में संस्थान के लगभग 300 बच्चे शामिल हुये। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन, श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक करते हुए सामान्य अपराधों व सायबर क्राईम के विषय में भी जानकारी दी गई। श्री माहेश्वरी द्वारा अपने उद्‌बोधन में बच्चों को वर्तमान परिवेश में पुलिस की चुनौतियों व आम व्यक्ति के कर्तव्य के संबंध में अवगत कराया गया। इसके पश्चात्‌ कार्यक्रम में बच्चों की जिज्ञासाओ को भी श्री विपिन माहेश्वरी महोदय एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा बड़ी सहजता से समाधान किया गया । बच्चों व्दारा पूछे गये प्रमुख प्रश्न निम्नानुसार रहे-

प्रश्न क्र. 1          हमारे देश एवं देश की पुलिस के लिये हम क्या अच्छा काम कर सकते है, जिससे भारत देश की प्रगति में सहयोगी हो ?
उत्तर  किसी भी देश की सरकार वहां की जनता का आईना होता है। पुलिस में सभी शिकायतें सामान्य पब्लिक के द्वारा ही आती है। यदि आप सभी लोग पुलिस की मदद करना चाहते है, तो आप जब भी कुछ गलत देखे तो तत्काल पुलिस को 100 नम्बर, वरिष्ठ अधिकारियों, 1073 नम्बर या सिटीजन कॉप पर सूचित कर सकते है।
प्रश्न क्र. 2          100 मीटर तक स्कूल/कॉलेज के समीप गुटका पान की दुकाने नही होना चाहिये फिर भी यह सामान्य बात हो गई है ?
उत्तर  जी हॉ यह बात सही है लेकिन हमारी कुछ सीमाएं है, जैसे दुकाने हटाना आदि कार्य नगर पालिका निगम का है, तथा ऐसे दुकानों के विरुद्ध कार्यवाही करना आबकारी विभाग का काम है, जिन्हें हम लोग सदैव सहयोग भी प्रदान करते रहते है।
प्रश्न क्र. 3          रैली जब निकलती है तो बहुत दिक्कत होती है, क्या कानून है ?
उत्तर  ऐसी शिकायतें मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाती है, लेकिन जब तक स्वतः कानून का पालन करने वालों में वृद्धि नही होगी तब तब यह समस्या बनी रहेगी ।
प्रश्न क्र. 4          जब कोई इन्दौर की गाडी यातायात नियमों का उल्लंघन करती है, तो उसके घर चालान चला जाता है, यदि कोई बाहर के जिले की गाडी है, तो क्या होता है ?
उत्तर  यातायात पुलिस आरटीओ से जानकारी प्राप्त कर संबंधित जिले को भेज देती है, जहां उसके उल्लेखित निवास स्थान पर पुलिस चालान तामिल करवाती है ।

प्रश्न क्र. 5          क्या कोई जब खाते से पैसे निकाल लेता है, तो एफ.आई.आर. दर्ज होती है ?
उत्तर  जी हॉ यह साईबर क्राईम है ।  अपराध दो प्रकार के होते है, जिसमें एक में पुलिस विवेचना करती है तथा दुसरे में पुलिस न्यायालय में अग्रिम कार्यवाही हेतु समझाईश दी जाती है ।

                कार्यक्रम के अंत में यातायात पुलिस द्वारा क्षिप्रा मिश्रा, निशा जोशी एवं अदिति को पुरूस्कृत किया गया ।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्‌तार, लूटे गये दो मोबाईल, पर्स सहित एक लाख रू. का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा थाना क्षेत्र में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटनाओं के आरोपियों की पतारसी कर, उनकी शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री विपुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी एमआईजी श्री एम.ए. सय्‌यद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा लूट के चार आरोपियों को माल मश्रुका सहित गिरफ्‌तार किया गया।  
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 4.08.2014 को एलआयजी वाईन शाप के पास से बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात लडको ने फरियादी प्रियम पिता डी. के. श्रीवास्तव निवासी ग्वालियर हाल 11 ओल्ड पलासिया इंदौर को डरा धमकाकर उसका पर्स व मोबाईल छीन लिया था। रिपोर्ट पर से अप. क्रं. 354/14 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी। प्रकरण में लूटे गये मोबाईल की जांच के आधार पर संतोष पिता जगतसिंह लोधी निवासी 99/2 सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर को गिरफ्तार किया गया। संतोष की निशादेही पर उसके साथी अभिषेक उर्फ धन्ना पिता सोमनाथ ठाकुर निवासी सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से लूटा गया सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की जाना शेष है।
        इसी तरह दिनांक 3.07.15 को एलआयजी चौराहे के पास आटो रिक्शा मे बैठकर जा रही श्रेया तनेजा निवासी 255 बिष्णुपुरी इंदौर का पर्स व मोबाईल काले रंग की मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात लडको ने छीन लिया था। रिपोर्ट पर से अप. क्रं. 480/15 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी । विवेचना के दौरान फरियादिया के मोबाईल नंबर की आईएमईआई की सर्चिंग करायी गयी । जिसमे सिम नंबर 9893338701 का चलना पाये जाने पर आनर की तलाश की गयी जो काफी मेहनत के बाद सिम उपयोगकर्ता प्रदीप जैन उर्फ पीजे पिता सुशील कुमार जैन निवासी भौंरासला का पता चला तलाश करने पर यहां से मकान बदलकर नही रहना पाया । काफी तलाश के पश्चात प्रदीप जैन 209 ए श्यामनगर एक्सटैंशन रहना पता चला। जिसे दिनांक 8.9.15 को रात्रि में गिरफ्तार किया गया। उसने अपनी साथी स्टेनली पिता पैट्रिक जैकब निवासी लवकुश कालोनी इंदौर का होना बताया जिसकी तलाश करते घर पर नही मिला। काफी तलाश के पश्चात स्टेनली की लोकेशन रिंग रोड से एलआयजी चौराहे वाले लिंक रोड पर रात्रि करीबन 1.30 बजे मिली जिसे पकडने हेतु पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो स्टेनली ने गिरफ्तारी से बचने के लिये दौड लगायी जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा करने पर तो वह सीमेंट रोड के किनारे पर गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारशुदा दोनो आरोपियो प्रदीप जैन व स्टेनली से पूछताछ पर लूटा गया सोनी एरिक्शन का मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी मिलने की संभावना है।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री एम.ए. सय्‌यद के नेतृत्व में उनि सी.एस. राठौड़, सउनि सुरेश यादव, आर. 2864 कृष्णकुमार पटेल तथा आर. 3824 राजकुमार द्विवेदी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही130 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

 इन्दौर 09 सितम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                           42 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 42 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

         03 गैर जमानती वारन्टी, 06 गिरफ्तारी तथा 124 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को 03 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 124 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                   सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, हीरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, बी 42 बीणानगर इंदौर निवासी संजय पिता बिठ्‌ठलराव घोरपडे मराठा तथा 1210 शीलनाथ कैम्प परदेशीपुरा निवासी अशोक पिता नानकचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1830 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
   पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को, परदेशीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 88/2 शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता भीमसिंह तथा 58/2 शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासीमोनू उर्फ शिवराज पिता करणसिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1740 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                        अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, अहमद नगर खजराना इंदौर से अवैध शराब बैचते हुये मिलें, अहमद नगर खजराना निवासी इस्तियाख पिता इरशाद अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल अवैध शराब जप्त की गयी।
   पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                     अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, इलियास कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी अस्लम पिता मोहम्मद बेग तथा नूरीनगर आजाद नगर इंदौर निवासी मोहम्मदआशिक पिता मोह. रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमद्गाः एक गंडासा तथा एक चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को 01.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांतिपथ रोड शिव मंदिर के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 81 सबनीष बाग इंदौर निवासी महेश पिता बाबू ंिसह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 09 सितम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 71 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                    01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने कीनीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

            09 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 117 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को 09 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 117 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

           सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, तालाब के किनारे छोटा बांगडदा रोड इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाये जाने पर 34 शुभम कॉलोनी ंइंदौर निवासी गजेन्द्र पिता करनंिसह चौहान को पकडा गया।पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 08 सितम्बर 2015 को 21.00 बजे,  आरपीएम चौराहा महू से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाये जाने पर 85 राज माहेल्ला महू निवासी अमन वर्मा पिता माखनलाल वर्मा को पकडा गया। 
   पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।