Saturday, April 22, 2017

क्राईम ब्रांच ने जारी कराया ब्लू कार्नर नोटिस, एयर टिकिट्‌स के धोखाधड़ी प्ररकरण में संदिग्घ है, नाईजीरिया निवासी सिखेरू बालोगन


इन्दौर 22 अप्रेल 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए, इन्दौर पुलिस ने थाना अपराध शाखा इन्दौर के अन्तर्राष्ट्र्रीय  एयर टिकिट्‌स की धोखाधडी के प्रकरण में इन्टरपोल से समन्वय और सम्पर्क स्थापित कर सिखेरू बालोगन पिता मोहम्मद हुसैन निवासी लागोस, नाईजीरिया का ब्लू कार्नर नोटिस जारी करवा गया है।
उल्लेखनीय है कि, थाना अपराध शाखा इन्दौर में दिनांक 22.12.2016 को जोस ट्र्रेवल्स इन्दौर की शिकायत के आधार पर 82 अन्तर्राष्ट्र्रीय एयर टिकिट्‌स की बुकिंग होने पर रूपयें 1,07,90,724-00 रूपयें की धोखाधडी का प्रकरण केनेथ स्टोन वं अन्य के विरूद्व अपराध पंजीबद्व किया गया था।
                पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि विवेचना में दिनांक 28.12.2016 को गुडगांव स्थित कम्पनी के हेड एच.आर. चांदसिंह यादव पिता रामकिशन यादव निवासी गुडगांव को तथा अन्तर्राष्ट्र्रीय  एयर टिकिट परनाईजीरिया के लागोस से इन्स्तांबुल होते हुए भारत दिल्ली आई दो नाईजीरियन महिलाओं को इमिग्रेशन डिपार्टमेन्ट को गलत जानकारी देने  व टिकिट प्राप्त करने के मूल स्त्रोत की सही जानकारी नहीं देने पर दिनांक 24.01.2017 को गिरफतार किया गया था। विवेचना के दौरान दोनो नाईजीरियन महिलाओं द्वारा अन्तर्राष्ट्र्रीय एयर टिकिट उनके पति सिखेरू बालोगन निवासी लागोस नाईजीरिया द्वारा उपलब्ध कराना बताये गये थे जिससे व्हाट्‌सअप पर हुई चैट में भी उसके द्वारा मूल स्त्रोंत की सही जानकारी नहीं बताई जा रही थी।    
                प्रकरण में  एयर टिकिट बुकिंग के मूल स्त्रोत की जानकारी प्राप्त करने हेतु संदिग्ध सिखेरू बालोगन का  ब्लू कार्नर नोटिस जारी होना अत्यन्त आवश्यक होने से प्रदेश के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुखयालय भोपाल से पत्राचार माह जनवरी 2017 में किया था। आय.पी.एस.जी. मुखयालय फ्रान्स द्वारा दिनांक 15.3.2017 को संदिग्ध सिखेरू बालोगन निवासी लागोस नाईजीरिया का ब्लू कार्नर नोटिस जारी कर दिया गया है।

                उक्त ब्लू कार्नर नोटिस के आधार पर सिखेरू बालोगन से होने वाली पूछताछ अन्तर्राष्ट्र्रीय एयर टिकिट कीधोखाधड़ी के मूल स्त्रोत की जानकारी प्राप्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

अपहरण के प्रकरण में फरार व ईनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर 22 अप्रेल 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में कार्यवाही कर, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
            पुलिस टीम द्वारा प्रकरणों में फरार आरोपियों के बारें में जानकारी जुटा कर, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इस दौरान पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के अप. कं 60 /17 धारा 363 भादवि के प्रकरण में फरार चल रहे अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम का गठन कर, आरोपी के बारें में जानकारी जुटाई गयी। जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त प्रकरण में फरार व 3000 रू. के ईनामी अज्ञात आरोपी का पता लगाकर, आरोपी राज तालीवाल पिता अनिल तालीवाल निवासी 292 लाल बहादुर शास्त्री नगर इन्दौर को पकड़ा गया तथा अपहर्ता लड़की को भी दस्तयाब किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह जहां रहता है वही पास में उक्त अपहर्ता लड़की भी रहती है, जिसको वह पिछले चार-पांच साल से जानता है व पड़ोस में रहने के कारण उससे दोस्ती हो गयी। आरोपी ने बताया कि करीब एक माह पूर्व वह उक्त लड़की को अन्नपूर्णा स्थित उसके स्कूल के बाहर से बहला फुसला कर, मालवा एक्सप्रेस टे्रन में बैठाकर वैष्णोदेवी ले गया और फिर वहीं पर रहे और जब रूपयें खत्म हो गये तो वापस इन्दौर आया तों, पुलिस ने पकड़ लिया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी राज तालीवाल को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के सुपुर्द किया गया है।

उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 22 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को 04 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 91 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को  13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महेश यादव नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 56/1 महेश यादव नगर इंदौर निवासी सोनू पिता पुरषोत्तम सामत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को  20.00 बजे, चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बलाई मोहल्ला खजराना निवासी रेशमबाई पति स्व. सुखराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्टके तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग टिगरिया बादशाह से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1/1 सुगंधा नगर इंदौर निवासी बाबू पिता सुरेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को 12.15 बजे, देवास नाका बेताला शोरूम के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 154 ममता कालोनी खजराना इंदौर निवासी प्रेवश वर्मा पिता कालीदीन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल मय 2 जिंदा राउंड के जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 22 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायीवारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को 03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को 19.150 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनपद पंचायत के सामने देपालपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम चांदेर निवासी प्रकाश पिता रामसिंह  कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को 01.15 बजे, शास्त्री कालोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 122 शास्त्री कालोनी इंदौर निवासी मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद तारिक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को 20.30 बजे, ग्राम कटक्या सांवेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम कटक्या निवासी लाखन पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2017- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कलदिनांक 21 अप्रेल 2017 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंजता पेट्रोल पंप के पास सांवेर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, वार्ड क्रं. 2 चंद्रभागा सांवेर निवासी संतोष पिता मोतीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को 11.45 बजे, साहिबा फुटवेयर के पास अटाला बाजार से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 125 मीना पैलेस कोहिनूर कालोनी आजाद नगर इंदौर निवासी जुनेद पिता सलाउद्‌दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को 23.50 बजे, ग्राम घोसीखेड़ा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम घोसीखेड़ा निवासी दुलेसिंह पिता बाबूलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पुरानी बंदूक जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 अप्रेल 2017 को 20.05 बजे, गोल चौराहा राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, राऊ निवासी अनिल पिता पूरबसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।