इन्दौर - दिनांक १७ मई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक १६ मई २०११ के रात्री १०.०० बजे फरियादी मोहम्मद ईस्माईल पिता छोटे खॉ निवासी १६४ श्रीनगर काकड़ इंदौर का घर के सामने गाड़ी खड़ी करने की बात पर से अपने पड़ोसी रज्जाक, इरफान तथा दम्मूजी से विवाद हो गया था। विवाद के बढ़ने पर दोनो पक्षो में मारपीट हुई इसी दौरान इरफान पिता दम्मूजी, फरियादी को जान से मारने की नियत से गोली चलाकर फरार हो गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना एमआईजी पर अपराध क्रमांक ३२२/११ धारा ३०७,२९४,३२३,३४ भादवि के तह्त प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-१ कुमार सौरभ के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी एमआईजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक वाय.आर. यादव, प्रआर. मुलायमसिंह, आरक्षक देवेन्द्र, विनोद व राजकुमार द्वारा प्रकरण में नामजद आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी इरफान, रज्जाक तथा दम्मूजी से पूछताछ करने पर उन्होने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियो के पूरे नाम पते पूछते उन्होने अपना नाम इरफान पिता दम्मूजी (२४) निवासी १६४ श्रीनगर काकड़ इंदौर, रज्जाक पिता दम्मूजी (२७) निवासी सदर तथा दम्मूजी पिता अब्दुल गनी (५०) निवासी सदर बताया। पुलिस एमआईजी द्वारा इरफान के मेमोरेण्डम के आधार पर एक कट्टा तथा ०१ चला हुआ राउंड बरामद किया गया।
घटनाक्रम इस प्रकार है कि रज्जाक पिता दम्मूजी अपनी आल्टो गाड़ी आम रोड़ पर खड़ी किया करता था उसी स्थान पर फरियादी पक्ष द्वारा अपनी गाड़ी की गई तो इस बात पर से दोनो पक्षो में विवाद हुआ और इसी मामुली बात को लेकर रज्जाक के भाई इरफान पिता दम्मूजी ने फरियादी को जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।