Saturday, June 6, 2020

खपने से पहले अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त


·  
·         23 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 470 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

इंदौर- दिनांक 06 जून 2020-   पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्धारा अपराध एवं अपराधियों पर  नियंत्रण तथा अवैध शराब परिवहन रोकने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्धारा सभी अधिकारियों को अवैध शराब परिवहन / संग्रहण / विक्रय के संबंध में मुखबिर तंत्र मजबूत करने व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश ‍दिये गये थे ।    
                    दिनांक 05.06.2020 को थाना सदर बाजार के आरक्षक संजय चावड़ा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना किशनगंज क्षेत्र में एक ट्रक में अवैध शराब रखी है | आरक्षक द्वारा उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री मनीष खत्री को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा क्षेत्राधिकार के बाहर का मामला होने से उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर को सूचना से अवगत कराया गया | पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गहलोत के नेतृत्व में एक टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर तस्दीक हेतु भिजवाई गई |
                     टीम द्धारा मुखबिर के बताए स्थान विश्वास नगर होटल हयात की पार्किंग में दबिश दी गई जहां पर एक आयसर वाहन क्रमांक MP-13-GA-9326 लावारिस हालत में खड़ा था । आयसर वाहन को चेक करते उसमें अवैध शराब भरी होना पाया तब मौके पर थाना प्रभारी किशनगंज को बुलाया गया व आयशर में रखी अवैध शराब की पेटियो की गिनती करने पर उसमें 470 पेटी अंग्रेजी शराब सुपर मास्टर व्हिस्की कीमती 23 लाख 50 हजार रुपए की होना पाई गई | उक्त अवैध शराब एवं आयसर वाहन को जप्त कर थाना किशनगंज पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2)  आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया |
                      अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज द्वारा प्रकरण की विवेचना की जा रही है | आरोपी गुल्लू उर्फ गुलरेज उर्फ उमर पिता जावेद निवासी बंजारी गोपालपुरा को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ जारी है |
                        अवैध शराब की सूचना देने वाले थाना सदर बाजार के आरक्षक 140 संजय चावड़ा को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा 1000/- रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है तथा आरक्षक संजय चावड़ा को अवैध शराब बाबत सूचना देने वाले मुखबिर को मुखबिर फंड से 4000/- रुपए का नगद इनाम दिया गया है |

थाना तुकोगंज से अपहरण के मामले मे फरार आरोपी व नामचीन गुंडा छोटू उर्फ सुन्दरम दीक्षित क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे।


·      
·        विगत 06 माह से फरार था आरोपी, पैसे के विवाद को लेकर किया था अपहरण, फिर एक दिन बाद मारपीट कर छोडा था फरियादी को ।
·        आरोपी ने उप्र के इटावा , आगरा आदि शहरों में छुपकर काटी फरारी। 
·         अनलॉक-1 होते ही आया था आरोपी इंदौर , मुखबिर की सूचना पर किया गया गिरफ्तार।
·         आरोपी पर इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र मे मर्डर , लूट, चोरी, अवैध हथियार आदि से सम्बंधित कुल 15 अपराध हैं पंजीबध्द।

इंदौर- दिनांक 06 जून 2020-    पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र व्दारा  इंदौर शहर के विभिन्न अपराधों में फरार तथा उद्घोषित इनामी आरोपियों की धरपकड करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री राजेश दंडोतिया द्वारा क्राईम ब्राँच क टीम का गठन किया जाकर शहर के विभिन्न थानो मे कई मामलो मे फरार चल रहे आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

          नवंबर 2019 मे थाना तुकोगंज मे आरोपी छोटू उर्फ सुन्दरम दीक्षित ने अपने साथी लक्की यादव , चीना ठाकुर, राजेश के साथ मिलकर, फरियादी शुभम वर्मा व उसके साथी ऋतिक को गोमा की फेल तुकोगंज क्षेत्र से अपहरण कर उठा लिया था, तथा उनके साथ मारपीट की व एक दिन बाद छोड दिया था तथा धमकाया था कि पुलिस को शिकायत  की तो  दोनो को जान से मार डालेंगे।

 उक्त मामले मे छोटू उर्फ सुन्दरम दीक्षित लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसकी पतारसी की जा रही थी, इसी अनुक्रम में मुखबिर तंत्र से क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी सुन्दरम दीक्षित गोमा की फेल के पास घूमता देखा गया है, सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल थाना तुकोगंज पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गोमा की फेल के आसपास सुन्दरम दीक्षित की तलाश की जिसे लेकर  घेराबंदी कर मुताबिक  पकडा गया उसने अपना नाम पता  छोटू उर्फ सुन्दरम दीक्षित पिता अवधेश दिक्षित उम्र 26 साल निवासी  गली नम्बर 01 नंदबाग कालोनी बागंगा इन्दौर का होना बताया।  आरोपी को थाना तुकोगंज के अपराध क्रमाँक 691/2019 धारा 365 , 364-, 294, 323 ,506, 34 भादवि मे विधिवत् गिरफ्तार किया गया ।

                आरोपी  ने पूछताछ पर बताया कि वह 06 माह से इंदौर से बाहर फरारी काट रहा था तथा उप्र के शहरों में इटावा कानपुर आगरा में रह रहा था।  उस पर थाना बाणगंगा , थाना एरोड्रम , तुकोगंज , राजेन्द्र नगर , क्षिप्रा तथा देवास कोतवाली व थाना गोविन्दपुरा भोपाल मे करीब 15 अपराध पंजीबध्द हैं । उक्त घटना मे उसके अन्य साथी गिरफ्तार हो चुके थे तथा आरोपी छोटू फरार चल रहा था।

 आरोपी व्दारा बताया गया की उसके व्दारा थाना बाणगंगा मे वर्ष 2011 मे अपने साथी पिंटू के साथ मिलकर बब्लू गोली की चाकू गोदकर हत्या की गई थी। इसके अलावा उसके व्दारा एक महिला के साथ गैंग बनाकर लडको को बहला फूसला कर सूने रास्तो पर लाया जाता था तथा उनके साथ लूट की वारदात की जाती थी। उक्त लूट के मामले मे आरोपी को क्राईम ब्राँच व्दारा वर्ष 2017 मे गिरफ्तार किया था। इसके अलावा उसके ऊपर चोरी के कई मामले बाणगंगा , एरोड्रम , राजेन्द्र नगर , क्षिप्रा , देवास कोतवाली व गोविन्दपुरा थाना भोपाल मे चल रहे हैं। आरोपी अवैध रुप से शराब बेचने तथा हथियार रखने का भी काम करता है उसके विरुध्द बाणगंगा थाने मे आबकारी एक्ट व आर्मस एक्ट के अपराध भी पंजीबध्द हैं। आरोपी अनलॉक-1 होते ही इंदौर आया तथा अग्रिम जमानत के प्रयास करने के लिये कोर्ट खुलने का इंतजार कर रहा था । उसके पहले ही थाना तुकोगंज एवं क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुध्द पुलिस अधीक्षक पूर्व के व्दारा 05 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी के बाँणगंगा , एरोड्रम , क्षिप्रा व राजेन्द्र नगर क्षेत्र मे कई गिरफ्तारी वारंट पेंडिंग हैं जिसमे आरोपी की गिरफ्तारी की जावेगी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 49 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 06 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 49 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

20 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन एंव 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जून 2020 को 05 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 जून 2020 को 15.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवकी नगर खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  वैष्णों माता मंदिर के पास राम कुमार का मकान देवकी नगर खजराना निवासी कमलेश परेता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रुपयें कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 जून 2020 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 136 इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  ग्राम सारंगपुर राजगढ निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05 जून 2020 को 23.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनमोल ढाबे के सामनें एबी रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शायर मोहल्ला अस्पताल चैक अजंड बडवानी निवासी आशीष मंसुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ट्रक क्र एम एच 18 एए 0213 एवं 1900000 रूपयें कीमत की  720 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 जून 2020 को 23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भगौरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भगौरा देसपाल निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध भांग सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 जून 2020 को 19.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 3 तम्बोली बाखल इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें,  1/3 तम्बोली बाखल मल्हारगंज निवासी कांहा उर्फ यश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेताजी सुभाष मार्ग रामबाग चैराहा और भोई मोहल्ला माता मंदिर के पास इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 173 नेताजी सुभाष मार्ग रामबाग चैराहा निवासी सत्यनारायण और 46 भोई मोहल्ला इन्दौर निवासी पारस गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की 4 किलो अवैध भांग जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।