·
·
चैलेंजर्स
यूनाइटेड ने आरोग्य क्लब को 4-3 से पराजित कर,
जीता इस प्रतियोगिता का खिताब।
इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2021 - इन्दौर पुलिस एवं खेल युवा कल्याण विभाग म.प्र. के संयुक्त
तत्वावधान में कोरोना काल में शहीद हुये
इंदौर पुलिस के कर्मवीर योद्धा निरीक्षक स्व. श्री देवेन्द्र सिंह
चन्द्रवंशी के सम्मान स्वरूप उनकी स्मृति में जिला स्तरीय शहीद देवेन्द्रसिंह
स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता-2021 का आयोजन दिनांक 28 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक स्थानीय डी आर.पी. पुलिस लाईन मैदान, इन्दौर
पर किया गया, जिसका सफलता पूर्वक समापन,
आज दिनांक 02-02-2021 को
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर श्री योगेश
देशमुख के कर कमलों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र की विशेष उपस्थिति में किया गया।
उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर एडीजी महोदय द्वारा
इंदौर पुलिस के कर्मवीर योद्धा निरीक्षक स्व. श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी को स्मरण
कर उनके फोटो पर पुष्पमाला अर्पित कर आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
प्रतियोंगिता का प्रतिवेदन वाचन अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा
करते हुए, प्रतियोगिता
मैं अभी तक की टीमों प्रदर्शन के आधार पर अभी तक के परिणामों बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर आईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा उद्बोधन में पुलिस परिवार के जाबांज योद्धा निरीक्षक शहीद
श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी की स्मृति में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक
आयोजन पर सभी को बधाई दी और कहा कि पुलिस की सर्विस और फुटबॉल खेल की चुनौतियां
लगभग समान है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं
आगे की प्रतियोगिता में भी भी अपना अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए शुभकामनाएं दी
गई।
उक्त प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करते हुए मुख्य अतिथि एडीजी
महोदय श्री योगेश देशमुख जी ने इस सफलतापूर्वक आयोजित की गई प्रतियोगिता के लिए
पूरी इंदौर पुलिस की टीम को शाबाशी दी गई। साथ ही उन्होनें कहा कि इन्दौर शहर का
खेलों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे भी यहां के खिलाड़ी देश विदेश में
इन्दौर का नाम रोशन करें इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ उक्त स्पर्धा में भाग लेने
वाले, सभी
खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए, उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हे आगामी प्रतियोगिता में भी सर्वोच्च
प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
दिनांक 28 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक आयोजित उक्त स्पर्धा में इन्दौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं
महू क्षेत्र की कुल 16 टीमों ने भाग लिया। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैलेंजर यूनाइटेड एवं आरोग्य क्लब फाइनल में
पहुंचे, जिसमें
आज दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और अंत तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। जिससे
मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर के माध्यम से हुआ जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए
चैलेंजर यूनाइटेड ने 4-3 से आरोग्य क्लब को पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम
किया। वही वही प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते 5 गोल करने वाले अटल फुटबॉल क्लब के माइकल लाइक्रा को प्लेयर ऑफ द
टूर्नामेंट से नवाजा गया
एडीजी महोदय द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर,
उन्हें अग्रिम प्रतियोगिताओं के लिए
शुभकामनाएं दी गई।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्री अरविंद
तिवारी, पुलिस
अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी की उपस्थिति में, अति.
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री
गुरूप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-2 श्री प्रशांत चौंबे, पुलिस
अधीक्षक यातायात श्री आर एस देवके, जिला खेल
अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला तथा
प्रतियोगिता के प्रायोजकगण श्री संदीप जैन-मोयरा सरिया इंदौर श्री गौरव संघवी-मोयरा सरिया इंदौर, श्री
रमेश मूलचंदानी-प्रेसिडेंट क्वींस काॅलेज इंदौर, श्री हरीश सारडा-साइकिल वर्ल्ड
इंदौर सहित उप पुलिस अधीक्षकगण व अन्य पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य
नागरिकगण तथा आज के मैचो की टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।
उक्त कार्यक्रम का संचालन अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-2 डाॅ. प्रशांत चौबे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीष पाठक सोनी के द्वारा व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन की व्यवस्थाएं, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अजय बाजपाई एवं रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा की गई।