Thursday, March 27, 2014

मोबाईल टावर एवं एटीएम लगाने के नाम पर करोड़ो की धोखधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2014 - पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 26 मार्च 2013 को आवेदक हरजीतसिंह पिता जगतार सिंह निवासी-नानक पैलेस पिपलियाराव इन्दौर द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआं पर आवेदन दिया गया कि भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रहने वाले सिमरन संधु द्वारा उनके मकान की छत पर मोबाईल टावर लगाने पर उन्हे प्रतिमाह 13000/- रूपयें मिलेगें, जिसके लिए उसने आवेदक से 50 हजार रूपयें एडवांस के तौर पर लिए थे। बाद में आवेदक हरजीतसिंह द्वारा सिमरन संधु से बार-बार टॉवर लगाने का कहने पर वह बेवकूफ बनाता रहा। इस प्रकार सिमरन संधु द्वारा आवेदक के साथ टॉवर लगाने के नाम पर 50000/- रूपयें की धोखधड़ी की गई, जिस पर से थाने पर अपराध क्रं-247/14 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
   प्रकरण में आरोपी सिमरन संधु से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पिछले 06 वर्षो से लोगों को मोबाईल टॉवर एव एटीएम लगाने का कहकर उनसे पैसा लेता था व स्टॉम्प पर एग्रिमेंट करता था। आरोपी द्वाराहिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व मध्य प्रदेश के लोगों से धोखाधड़ी करना बताया। आरोपी ब्म्स्स्ब्व्छ स्ज्क्ण् कंपनी का टॉवर लगाने की बात करता था, इसके पास से ॅम्ठब्व्ड  कंपनी के कर्मचारी होने का लेटर हेड मिला है। आरोपी के घर की तलाशी लेने पर उसके घर से विभिन्न प्रांतो के लोगो से किये गये अनुबंधो के स्टॉम्प पेपर मिले है जो लगभग चालीस लाख रूपयें के है, जिनमे लगभग एक करोड़ चालीस लाख की लिखापढ़ी है। आरोपी संधु के घर पर मिले स्टॉम्प एग्रिमेंट में सबसे ज्यादा पंजाब के होने पर पंजाब पुलिस को सूचना देने पर पटियाला जिले के थाना राजपुरा द्वारा बताया गया कि आरोपी सिमरन संधु ने वहां के 37 लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लगभग एक करोड़ की ठगी की गयी है, जिसके संबंध में पूछताछ करने हेतु पंजाब पुलिस का बल आ रहा है। इसी प्रकार इस बात की संभावना है कि आरोपी द्वारा दूसरे प्रांतो में भी एटीएम एवं टॉवर लगाने के नाम पर फर्जी एग्रिमेंट कर लोगों के साथ करोड़ो रूपयों की धोखाधड़ी की हो तथा आरोपी किसी अन्तर्राज्यीय गिरोह का सदस्य हो,  जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
         इस अन्तर्राज्यीय ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1  श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में सीएसपी जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने, थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री प्रदीप सिंह राणावत, उप निरीक्षक अमरसिंह राठौर, उप निरीक्षक महेश कपूर, प्रधान आरक्षक 2834 रविराजसिंह तथा आरक्षक 1395 रणजीतसिंह की सराहनीय भूमिका रही। 


दो पहिया वाहन चुराने वाले आरोपी से 09 मो.सा. बरामद

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2014 - पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए उनके व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश सहाय के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री के.के. शर्मा द्वारा वाहन चोरी राकने हेतु लसूड़िया थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा निरंजनपुर चौराहे पर वाहन चोर सूरज पिता मोहन कंजर(22) निवासी-ग्राम पिलरवा देवास को चोरी की मोटर सायकल, चाकू व मास्टर चॉबी के साथ रंगेहाथो पकड़ा। आरोपी सूरज से पूछताछ करने परलगभग 03 लाख रूपयें कीमत की  09 मो.सा. जप्त की गई। आरोपी से शहर के और भी चोरी के वाहन मिलने की संभावना है।
         इस वाहन चोर गिरोह के आरोपी को पकड़ने में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय के मार्गदर्शन में सीएसपी विजय नगर श्री के.के. शर्मा, थाना प्रभारी लसूड़िया श्री नरेन्द्र सिंह गहरवार, उनि  ओ.एस. भदौरिया, सउनि एन.एस भदौरिया, आरक्षक 1398 संतोष, 998 अभिषेक सेंगर तथा 2309 मुकेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

चोरी की वारदात करने वाले नौकर से 16 लाख का सामान बरामद

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2014 - पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 16.03.14 को फरियादी बलवंत सिंह पिता महेन्द्रसिंह निवासी 12 तुलसीयाना रेसीडेंसी अपने परिवार सहित होली मनाने के लिए लेबड़ जिला धार गये थे। इसी बीच नौकर भानसिंग पिता रतिराम यादव (20) निवासी-ग्राम पंचोरा थाना-जखोरा जिला ललितपुर (उ.प्र.) द्वारा उसी दिन घर में रखे सोने के जेवरात व नगदी कुल कीमत 20 लाख चुरा कर भाग गया था, जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा दि. 19.03.14को करने पर थाना लसूड़िया पर अपराध क्रं-269/14 धारा 381 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
            उक्त चोरी के प्रकरण में पतारसी हेतु उनके (पु.अ. पूर्व) व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश सहाय के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री के.के. शर्मा द्वारा लसूड़िया थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा प्रकरण में शीघ्रता से पतारसी कर, आरोपी भानसिंग पिता रतिराम यादव को ग्राम खनियाधाना जिला शिवपुरी से मय उक्त चोरी का मश्रुका (सोने के जेवरात व नगदी) तथा एक नई पल्सर मोटर सायकल, जो कि उक्त चोरी के रूपयों से खरीदी गई थी, के साथ पकड़ा गया। आरोपी से कुल 16 लाख रूपयों का सामान जप्त किया गया है, शेष माल मश्रुका के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
         इस चोरी की वारदात के आरोपी को पकड़ने में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय के मार्गदर्शन में सीएसपी विजय नगर श्री के.के. शर्मा, थाना प्रभारी लसूड़िया श्री नरेन्द्र सिंह गहरवार, उप निरीक्षक रमेश चौहान, आरक्षक 569 लोकेन्द्र तथा 3299 महेन्द्र की सराहनीय भूमिकारही।

लूट के मामले में न्यायालय से 05 आरोपियों को सजा

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2014 - जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी.शर्मा ने बताया कि श्री प्रियदर्शन शर्मा सा. माननीय ग्यारहवें अपर सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर द्वारा थाना बाणगंगा इंदौर के सत्र प्रकरण क्रं 675/2008 के लूट के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपियों-
1. योगेश पिता दुलीचंद्र चौहान (20) निवासी-44 विघा पैलेस बांगड़दा रोड़ इन्दौर।
2. राजेश पिता शिवभजन सिंह कुशवाह निवासी-वृन्दावन कालोनी इन्दौर।
3. मनीष पिता राजू राजपूत (20) निवासी-भागीरथपुरा इन्दौर।
4. संजय पिता अजबसिंह निवासी-महेश यादव नगर इन्दौर।
को धारा 399 भादवि में 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रू. अर्थदण्ड, धारा 402 भादवि में 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रू. अर्थदण्ड तथा धारा 25(1-बी) आयुध अधिनियम में 01 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया है तथा आरोपी-
5. लोकु उर्फ लाकेश पिता हीरालाल निवासी-मारूति पैलेस इन्दौर को धारा 399 भादवि में 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रू. अर्थदण्ड, धारा 402 भादवि में 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रू. अर्थदण्डतथा धारा 25(1-बी) आयुध अधिनियम में 01 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया है। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 21.03.08 को थाना बाणगंगा पर सूचना प्राप्त हुई कि वेयर हाउस के पीछे एमआर 10 रोड़ के पास 05 बदमाश लूटपाट करने के इरादे से खतरनाक हथियार लेकर बैठे है। सूचना पर थाने के बल द्वारा तत्काल आरोपियों को लूटपाट की घटना को अंजाम देने के इरादे से चर्चा करते हुए, हथियार सहित गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्व थाना बाणगंगा पर अपराध पंजीबद्व किया गया था एवं विवेचना उपरांत चालान माननीय में न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री श्री विमल मिश्रा द्वारा की गयी।

55 आदतन, 23 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 55 आदतन तथा 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

49 स्थायी, 67 गिरफ्तारी, 173 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 49 स्थायी, 67 गिरफ्तारी, 173 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2014- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को  19.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शास्त्री कॉलोनी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें किशोर उर्फ नाटी, गुलाम मुस्तवा, आरीफ, जावेद, शकील, दिनेश, इमरान, जाफर, चंदू तथा शादीक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 हजार 250 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 19.00 बजे, नायता मुंडला काकड़ से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें दीपसिंह, चैनसिंह तथा उधलसिंह को पकड़ा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 15.40 बजे, टप्पा चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले बोरी बरलाई क्षिप्रा निवासी अनिल पिता हजारीलाल पटेल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 170 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेन्तार्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले जेतपुरा निवासी जितेन्द्र रामचंद्र चौधरी (25), सोलसिन्दा निवासी कमल पिता रामाजी गारी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2450 रूपयें कीमत की 49 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 21.50 बजे, लोहा मंडी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी कमल पिता मिश्रीलाल बारिया (27) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 2700 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 10.30 बजे, खातीवाला टैंक से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले जबरन कॉलोनी निवासी रोशन पिता शिवाराव (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 15.00 बजे, बजरंगपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले समनसिंह पिता रतनसिंह पारदी (49) तथा लाखन पिता समनसिंह पारदी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 70 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 21.30 बजे, सुदामानगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले आशीष पिता महेन्द्र जैन (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
         पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम बंजारी निवासी अब्दुल हादीपिात समद (52) तथा अभिनंदन ढाबा किशनगंज निवासी कैलाश पिता रामेश्वर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 850 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 19.15 बजे, कबीटखेड़ी पुलिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले रघुनंदनबाग कॉलोनी निवासी शवनेर पिता शेरू (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 17.50 बजे, ग्राम बदरखा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले जगदीश पिता हरीकिशन चौकसे (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 13.00 बजे, किरवानी मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले सज्जू पिता मुन्ना (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240 रूपयें कीमत की 08 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब जप्त की गयी। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2014- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बछोड़ा रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम नोलाना निवासी भोलाराम पिता खारोल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 18.55 बजे, हाट मैदान झोपड़पट्‌टी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले राकेश पिता सीताराम बारसे (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 11.30 बजे, डोंगरगॉव से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम भकलाय खरगोन निवासी रामप्रसाद पिता कन्हैयालाल भील (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 08.00 बजे, सरवटे बस स्टैण्ड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कुमावतपुरा निवासी सुभाष पिता मायाराम उर्फ दयारामसुरागे (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।