इन्दौर - दिनांक २१ मई २०११- आज दिनांक २१-५-२०११ को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज, इंदौर श्री संजय राणा व्दारा शहर के यातायात योजना के सम्बन्ध में जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक,व यातायात के अधिकारियों की बैठक ली गयी । बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव , पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा भी उपस्थित रहें। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक महोदय व्दारा पूर्व में यातायात सम्बन्धी हुई बैठक की समीक्षा की गयी,और किये गये कार्यो की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गयी । पुलिस महानिरीक्षक महोदय के यातायात विभाग के व्दारा बनाये गये यातायात योजना की बिन्दुवार समीक्षा की ।
यातायात विभाग के व्दारा अपनी योजना में शहर के प्रमुख मार्गो के अनुसार उन मार्गो में यातायात की वर्तमान स्थिति, समस्याऍ एवं समाधान को बिन्दुवार तैयार किया गया है। उपरोक्त के अलावा शहर के यातायात में अवरोधक तत्व जैसे पार्किग,अतिक्रमण,बेसमेन्ट पार्किग आदि की बिन्दुवार समीक्षा तथा उनके उपाय सुझाये गये है । यातायात की योजना में विभिन्न विभागों के आपसी सामांजस्य से किये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी है,तथा प्रमुख अवरोधक बिन्दुओं को रेखांकित किया गया है । पुलिस महानिरीक्षक महोदय सभी तथ्यों के सम्बन्ध में समुचित रूप से समीक्षा करने के पश्चात् दिशा निर्देश दिये गये कि सभी यातायात के अवरोधक तत्वों के उपर गहराई से समीक्षा कर विभागवार डोजियर तैयार किया जावे,ताकि सम्बधित विभागों से सम्बधित बिन्दुओं पर समुचित कार्यवाही बाबत् बैठक तथा पत्राचार किया जा सके,एवं एैसे यातायात के अवरोधक तत्व के निराकरण की कार्यवाही की जाये ।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों से बैठक के दौरान उठाये गये समस्याओं के संबंध में सुझाव एवं उनका समाधान भी प्राप्त किये । त्वरित समाधान के रूप में कुछ बिन्दुओं के निराकरण के लिये कार्यवाही की पहल अपने स्तर से की, जिनमें जुलूस/जलसों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश,देवास नाके से मॉगल्या तक रोड़ डिवाईडर का निर्माण,परिवहन विभाग से सम्बधित मसला,समनशुल्क सम्बन्धी प्रस्ताव आदि पर स्वयं के स्तर से शीध्र कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये ।
इसके अलावा उन्होनें यातायात विभाग के एक माह के अन्दर सी.एस.पी. अनुभागवार एक-एक क्रेन लगाये जाने तथा आम जन की सुविधा के हेतु एम.टी.एच.थाने अतिरिक्त शहर के तीन और स्थानों पर समनशुल्क संकलन केन्द्र स्थापित करने हेतु आदेश दिये। विभाग वाईज वांछित जानकारी तैयार होने के पश्चात् पुन: समीक्षा की जाकर यातायात के सभी बिन्दुओं से सम्बधित विभागों के अनुसार निराकरण की कार्यवाही की जावेगी ।