Monday, December 16, 2019

आदर्श मार्ग पर Gujarati innovative college के वॉलिंटियर्स ने लोगों को दी यातायात नियमों से वाहन चलाने की सीख



इन्दौर- दिनांक 16 दिसंबर 2019- इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी क्रम में आज दिनांक 16-12-19, सोमवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर Gujarati innovative college के 28 वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए  विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया और उन्हें नियमों का पालन करते हुए ही गाड़ी चलाने की समझाइश दी गई ।




प्रेस विज्ञप्ति




इंदौर दिनांक 16 दिसंबर 2019-  थाना छत्रीपुरा जिला इंदौर के अपराध कमांक 1698 धारा 323 , 294 , 506 . 34 भादवि में आरोपी रोहित पिता मुकेश मेवाहे निवासी स्टेशन रोड गीता भवन के पीछे महात्मा गांधी कालोनी देवास की गिरफ्तारी हेतु 2000 के इनाम की उद्घोषणा की गयी है।

आरोपी रोहित मेवाहे  उपरोक्त अपराध करित करके घटना दिनांक से फरार है। आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये किन्तु प्रकरण में फरार आरोपी का आज दिनांक तक कोई पता नहीं चल सका है । अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा पुलिस रेग्युलेशन के अनुसार उक्त प्रकरण में फरार आरोपी रोहित पिता मकेश मेवाहे की पतारसी करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके उसे, 2, 000 / - (दो हजार रूपये ) के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है । सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा ।

· पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा 12 घंटे में अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार। · आरोपी पति-पत्नि ने अपने भाई के साथ मिलकर, पूर्व प्रेमी को योजनाबद्ध तरीके से पत्थर से सिर कुचलकर दिया, हत्या की वारदात को अंजाम। · आरोपियों से मृतक की मोटर सायकल, मृतक का मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आरोपियों के रक्त से सने कपड़े किये जप्त।




इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2019 - पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रानतर्गत दिनांक 15-16 दिसम्बर 2019 की मध्य रात्रि मे रेलवे माल गोदाम पोलोग्राउण्ड में एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयास करने पर, उसकी पहचान प्रमोद सिंह राजपूत पिता अर्जुन सिंह राजपूत उम्र 46 साल निवासी 96 साकेत धाम एरोड्रम इन्दौर के रुप में हुई। मृतक के पुत्र गोलू राजपूत के द्वारा अपने पिता की हत्या उनकी पूर्व महिला मित्र नेहा और उसके पति आर्यन सिंह सरदार एवं पिद्दु कुशवाह के द्वारा किये जाने का संदेह व्यक्ति किया गया। जिस पर पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अपराध धारा 302, 120बी, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                उक्त अपराध में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 डॉ. प्रशांत चैबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
                पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, प्रकरण में आरोपीगण 1. आर्यन सिंह उर्फ रितेश दीवान पिता नरेन्द्र सिंह दीवान उम्र 36 साल  निवासी 105ध्03, कृष्णबाग कालोनी,  एरोड्रम रोड,  इन्दौर
02. पिद्दू उर्फ नवीन पिता दीपचंद कुशवाह उम्र 30 साल निवासी 31/10 अपोलो नर्सिंग होम के पास इन्दौर,
03. नेहा उर्फ खूशबू पति आर्यन सिंह उम्र 28 साल निवासी105/3, कृष्णबाग कालोनी, एरोड्रम रोड, इन्दौर, को गिरफ्तार किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी आर्यन सिंह से मृतक का मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मो.सा. बुलेट एवं रक्त से सने कपड़े जप्त किये गये, आरोपी पिद्दू उर्फ नवीन कुशवाह से मृतक की मो.सा. बजाज विक्रांता एवं रक्त से सने कपडे जप्त किये गये तथा आरोपीयां नेहा उर्फ खुशबु से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा जप्त की गई है।
                आरोपीगणो द्वारा पूछताछ पर बताया कि नेहा उर्फ खुशबु पूर्व में मृतक प्रमोद सिंह के साथ रहती थी, लेकिन आर्यन सरदार उर्फ रितेश सिंह से शादी करने के बाद नेहा ने प्रमोद सिंह को छोड़ दिया था, जिसके कारण प्रमोद सिंह नेहा और उसके पति आर्यन सरदार को परेशान करने लगा था और मोहल्ले में आकर बदनाम करने लगा था। नेहा और आर्यन सरदार ने नेहा के भाई पिद्दू उर्फ नवीन कुशवाह के साथ मिलकर प्रमोद सिंह की हत्या करने का प्लान बनाया एवं प्लान के मुताबिक पिद्दू उर्फ नवीन कुशवाह ने प्रमोद सिंह को घर से बुलाकर पोलोग्राउण्ड रेलवे माल गोदाम ले आया, जहां पर तीनों नें मिलकर पत्थर से सिर कुचलकर प्रमोद सिंह की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. इन्द्रमणि पटेल के नेतृत्व में उनि स्वराज डाबी, उनि रविन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर. 99 चंद्रशेखर पटेल, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आर. 3415 मालाराम सिकरवार, आर. 2944 रविन्द्र रघुवंशी,आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3824 राजकुमार द्विवेदी, आर. 675 विजय शर्मा, आर. 2666 अभिषेक जायसवाल, आरक्षक 3308 बादल सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही । 





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 109 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 16 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 109 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 52 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 52 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 112 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 दिसंबर 2019 को 04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 112 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सोनू पिता अनिल धीमान, विनीत पिता प्रेमनाथ धोके और अशोक पिता हीरालाल अहीरवार, विनोद पिता श्रीराम विश्वकर्मा और भोला पिता सुमित नारायण, सोहेन पिता बाबूलाल चौहान, भूरा पिता बद्रीलाल मालविय को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, सोमनाथ की चाल श्रीराम मंदिर के पास निवासी चेतन पिता प्रेमसिंह बुदेंला और बापू गांधी नगर निवासी सजन पिता साईराम बंजारा और ग्राम अरडिया काकड निवासी रमेश पिता अम्बाराम और 353 पाटनीपुरा निवासी रोहित पिता ब्रम्हदीन को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15 दिसंबर 2019 को 10.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल प्राईड का चौथा माला का लांज बायपास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, अंकित पिता सुरेश वर्मा, अमित पिता जयपालसिंह गुर्जर, रविंद्र ठाकुर और होटल प्राईड का मालिक को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 लाख 40 हजार रूपये कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 दिसंबर 2019 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचें एमआर 04 रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 312/12 पाटनीपुरा निवासी सुद्धांशु तिवारी को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 दिसंबर 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ हरसिद्धी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, नार्थ हरसिद्धी निवासी प्रीती बाला को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 दिसंबर 2019 को 0.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 51 खेत के पास रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 44 तिरूपति नगर निवासी राजेश किरार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 62 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 15 दिसंबर 2019 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायत्री नगर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 48 जयजगत कालोनी निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 दिसंबर 2019 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया सीमा के घर के पास नाथ मोहल्ला अहीरखेडी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, नाथ मोहल्ला निवासी सीमानाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।