Tuesday, April 9, 2019

· भारतीय मुद्रा के नकली नोट बनाने वाला गिरोह, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। · कुल 06 आरोपी गिरफ्तार, कुल 93,000/- रूपये (तिरयानवे हजार रूपये) के नकली नोट बरामद। · आरोपीगण, 2000, 500, 200, 100, 50 रूपये के नकली नोट बनाकर करते थे बाजारों में खपत। · नोट चलाने के लिये छोटे दुकानदारों, पेट्रोल पम्पों को बनाते थे निशाना। · प्रिटंर से स्कैन कर, आरोपीगण बनाते थे नोटबंदी के बाद जारी किये गये नये नोट। · एक ही सीरियल नम्बर के दर्जनों नोट प्रिंट करता था गिरोह का सरगना। · इंदौर के अलावा भोपाल में भी सक्रिय था नेटवर्क। · बाजारों में लाखों रूपये के नकली नोट खपा चुके हैं आरोपी।




इन्दौर- दिनांक 09 अप्रेल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा जाली नोट बनाने वाले व धोखाधडीपूर्वक भारतीय मुद्रा के नकली नोटों की बाजारों में खपत करने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीमप्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये थे ।
                इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के द्वारा सूचना मिली कि आनन्द बाजार में राजेश नाम का व्यक्ति, आर.के. प्लास्टिक की दुकान पर नकली नोट छापता है तथा उसके साथियों के माध्यम से बाजारों में खपत करता हैं। मुखबिर के माध्यम से ज्ञात सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा थाना पलासिया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आनंद बाजार में स्थित आर0 के0 प्लास्टिक नामक दुकान पर पहुंचकर दविद्गा दी जहां मौजूद 06 संदिग्ध व्यक्तियों को  पकड़ा। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपने नाम क्रमशः 01. जितेन्द्र उर्फ लक्की पिता लक्ष्मण परदासानी उम्र-29 वर्ष निवासी-ए 29 बैरागढ भोपाल, 02. मुरली पिता धर्मेन्द्र अग्रवाल उम्र-21 वर्ष निवासी- गिडवानी पार्क रोड, हरीओम फर्निचर के पास, बैरागढ भोपाल, 03. भरत उर्फ गोलू पिता लक्ष्मण दास साधवानी उम्र-20 निवासी-हायर सेकेण्डरी बॉयज होस्टल के पास, बैरागढ, भोपाल 04. राजेश उर्फ राजा पिता कन्हैयालाल गंधवानी उम्र-30 वर्ष निवासी-3 आनंद नगर, आर.के.प्लास्टिक इन्दौर, 05. अभिषेक पिता ताराचंद भंडारी निवासी - पीपल चौक खजराना पाटीदार मोहल्ला इन्दौर, 06. विजय पिता मुन्नालाल रायकवार उम्र-20 वर्ष निवासी- 216 खजरानी काकड श्रीनगर एक्सटेंशन, सोनिया गांधी नगर इन्दौर, का होना बताया।
       तद्‌उपरांत तलाशी लेने पर उपरोक्त उल्लेखित आरोपियों के कब्जे से 2000 रू. के 44 नोट, 500 रू. के 3 नोट, 200 रू. के 05 नकली नोट, 100 रू. के 2450 रू. के 02 नकली नोट, इस प्रकार कुल जाली नोटों की राद्गिा 93000/- रूपये के सहित एच पी कम्पनी का एक कलर प्रिंटर बरामद हुआ है जिसका उपयोग आरोपीगण जाली नोट बनाने में करते थे। आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त जाली नोट तथा प्रिंटर बरामद किये जाकर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिन पर थाना पलासिया में भारतीय दण्ड विधान की धारा-489 (क), 489 (ख), 489 (ग), 489 (घ) के तहत अपराध क्रमांक-162/19 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                    आरोपियों से की गई पूछताछ में विदित हुआ कि आरोपी जितेन्द्र उर्फ लक्की जाली नोट बनाने वाली गिरोह का सरगना है जो असल नोटों को कलर प्रिटंर के माध्यम से स्कैन करके जाली नोट तैयार करता था। आरोपी जितेन्द्रमूलतः भोपाल का रहने वाला हैं जोकि बैरागढ़ भोपाल में अपने गृह निवास पर भी नकली नोट बनाता था तत्समय वह अपने परिचित राजेद्गा के माध्यम से इंदौर में खपत करने हेतु नकली नोट भजता था। बाद इंदौर में आसानी से खपत हो जाने के कारण आरोपी जितेन्द्र, आरोपी राजेश के साथ मिलकर इंदौर में नकली नोट छापने लगा था। आरोपी जितेन्द्र उर्फ लक्की, इंदौर में आरोपी राजेश व उसके साथियों के माध्यम से नकली नोटों को बाजारों में खपाता था जबकि उसके बैरागढ़ निवासी मित्र आरोपी मुरली, भरत, के माध्यम से वह भोपाल में जाली नोटों की खपत करता था। आरोपी से अच्छे किस्म का एच.पी. कम्पनी का कलर प्रिन्टर उपकरण बरामद हुआ है जिसके माध्यम से वह भारतीय मुद्रा के नोटबंदी के बाद प्रचलन में आये नये नोटों को छापता था। आरोपी 2000, 500, 200, 10050 रूपये राशि के जाली नोट तैयार करता था। आरोपी नये नोटों के कागज से मिलते जुलते अच्छे जीएसएम के कागज का उपयोग जाली नोट बनाने में करते थे जिससे कि बाजार में उनकी खपत करना सुलभ हो, आरोपी नोट प्रिंट होने के बाद वाटरमार्क, तथा स्याही को भी फिनिशिग देते थे ताकि जाली नोट भी असली के समान ही दिखे। इनके द्वारा बनाये गये असली व नकली नोटों में बहुत हद तक समानता होती है जिसमें अंतर स्पष्ट कर पाना आसान नहीं होता लेकिन उनके सीरियल  नम्बर कई नोटों पर एकसमान होने से उनके जाली होने की पुष्टि आसानी से की जा सकती है। आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि उसने पूर्व में मकान हेतु बैंक से ऋण स्वीकृत कराया था जिसको ना चुका पाने के कारण आरोपी बैंक से दिवालिया घोषित किया गया था इसी के चलते पैसों की आवश्यकता होने पर वह जाली नोट बनाने लगा था। 
                                आरोपी राजेश उर्फ राजा नकली नोट खपाने का काम करता था जोकि इंदौर में व्यस्ततम दुकानदारों तथा पेट्रोल पंपों को निशाना बनाता था। आरोपी इंदौर में आनंद बाजार स्थित आर0के0 प्लास्टिक नामक दुकान पर अपने मित्र आरोपी जितेन्द्र उर्फ लक्की के माध्यम ये जाली नोट छपवा रहा था इसी दौरान पुलिस टीम की गिरफ्त में आ गया।
            उपरोक्त आरोपीगण गत 01 वर्ष से नकली नोट बनाने का कारोबार कर रहे थे जिन्होंनें विभिन्न जगहों पर लाखों रूपये के नकली नोट अब तक खपत करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने किन-किन जगहों पर जाली नोट खपाये तथा गिरोह में अन्य संलिप्त लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।






बेहतर ट्रेफिक-बेहतर इन्दौर आईआईएम इन्दौर के प्रोफेसरर्स द्वारा एडीजी इन्दौर को दी गयी, इन्दौर शहर में बेहतर यातायात हेतु, किये गये सर्वे की रिपोर्ट




इन्दौर-दिनांक 09 अप्रैल 2019- इन्दौर शहर को स्वच्छता की तरह बेहतर ट्रेफिक में भी नम्बर वन बनानें के लिये, कृत संकल्पित इन्दौर पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित व बेहतर बनाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में अति. पुलिस महानिदेशक, इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री वरूण कपूर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के मार्गदर्शन में, इंडियन इंस्टीट्‌यूट ऑफ मैनेजमेंट इन्दौर के प्रोफेसर्स की एक टीम से यातायात पुलिस इन्दौर को साथ में लेकर, शहर में यातायात सुधार हेतु एक सर्वे करवाया गया है। आईआईएम के प्रोफेसरों की टीम द्वारा तैयार की गयी उक्त सर्वे रिपोर्ट को आज दिनांक 09.04.19 को प्रोफेसर श्री राजहंस मिश्रा द्वारा अति. पुलिस महानिदेशक, इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री वरूण कपूर से सौजन्य भेंट कर प्रस्तुत की गयी।
            इन्दौर शहर की यातायात व्यवस्थाओं को और बेहतर व सुव्यवस्थित करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्यमें यातायात व्यवस्थाओं में तकनीकी सुधार व अन्य बिुदंओं पर तकनीकी दृष्टिकोण से सुधार व सुझाव हेतु आई.आई.एम. इन्दौर के डायरेक्टर प्रोफेसर श्री हिमांशु राय, प्रोफेसर श्री राजहंस मिश्रा व प्रोफेसर श्री सौरभ चंद्र की एक टीम पिछले 3 माह से सर्वे कर रही थी। उक्त प्रोफेसरों की टीम के साथ पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातयात श्री उमाकांत चौधरी कोआर्डिनेटर के रूप में  लगातार उनके साथ लगे रहे। उक्त टीम ने 5E - E- Education, E- Engineering, E- Enforcement, E- Emergency, E- Environment के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गयी है, जिसमें शार्ट टाईम व लांग टाईम में होने वाले कार्यो व सुधारों के बारें में विस्तार से बताया गया है।
            टीम ने शहर के एबी रोड़, रिंग रोड़, बायपास सहित सभी मार्गो व चौराहों पर जाकर, वहां के ट्रेफिक लोड व इन्फ्रास्ट्रकचर को देखा गया। टीम द्वारा शहर में बेहतर व सुगम यातयात व्यवस्था हेतु हर बिंदु व दृष्टिकोण व उनमें होने वाले तकनीकी सुधारों व खामियों पर गहनता के साथ अध्ययन कर, आने वाले समय मेंवर्ष 2025 तक इन्दौर शहर में होने वाले विकास कार्यो व शहर की बढ़ती हुई जनसंखया व लगातार बढ़ती हुई वाहनों की संखया को ध्यान में रखते हुए एक 34 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गयी है, जिसमें उन्होने कई सुझाव आदि दिये गये है, जिनमें से कुछ मुखय बिंदु इस प्रकार है-

·         इन्दौर शहर के मुखय व व्यस्ततम चौराहों जैसे- नवलखा, भंवरकुआं, व्हाइट चर्च, राऊ चौराहे पर फ्लाय ओवर ब्रिज बनवायें जायें।
·         कुछ प्रमुख चौराहों पर लेफ्ट टर्न व कुछ पर एक्सटेंडेट लेफ्ट टर्न को और बढ़ाया जाएं।
·         सभी मुखय चौराहों पर आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम आवश्यक रूप से लगवायें जायें, जिससे लोगों में यातायात नियमों को पालन करने की प्रवृत्ति बढे़ तथा जिन चौराहों पर ये सिस्टम लगें है, उनका भी सुव्यस्थित रूप से संचालन किया जाये।
·         शहर में चारों ओर सभी दिशाओं में भारी वाहनों के आगमन के लिये एक नयी रिंग रोड़ की आवश्यकता बतायी गयी।
·         शहर के 151 चौराहो को ए, बी, सी, कैटेगरी के रूप में वर्गीकत कर, उसके अनुसार इनके लिये कार्ययोजना बतायी गयी है।
·         शहर की सघनता को ध्यान में रखते हुए, इंटर सिटी बस टर्मिनल को शहर के बाहरी हिस्सों में बनाये जाने पर बल दिया गया है।
·         शहर में पार्किंग की समस्या पर भी अध्ययन कर शहर के व्यस्ततम बाजारों व मार्गो पर मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की जाने की सिफारिश की गयी है, जैसे राजवाड़ा व आसपास के लिये कान्ह नदी के आस-पास एवं 56 दुकान के पास के एरिया के लिये भी कुछ स्थान बताये गये है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 174 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 09 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 174 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

72 आदतन व 47 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 72 आदतन व 47 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 09 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को 10 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी 05 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रैल 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशरफी नगर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अशरफी नगर गली नं. 4 इन्दौर निवासी सलीम मंसूरी पिता तसलीम मंसूरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को 22.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भादवा माता मंदिर के पास भूरी टेकरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 120 बी ब्लाक आइडीए मल्टी भूरी टेकरी इंदौर निवासी संतोष पिता दीपक भालेराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को 10.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी राहुल पिता रामचंद्र चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 कों 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेण्ड के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कैलाश मार्ग मल्हारगंज इंदौर निवासी राजेश जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 कों 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास भीम नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 42 भीम नगर इंदौंर निवासी सुरेश पिता बाजीराव सक्टे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रैल 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 कों 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 64/2 परदेशीपुरा के सामने से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 64/2 परदेशीपुरा इंदौर निवासी कालीचरण पिता रामलाल माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रैल 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 अप्रैल 2019 कों 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फेल बगीचे के अंदर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 29/11 परदेशीपुरा इंदौर निवासी पिन्टू पिता प्रेम करोले तथा 64 पंचम की फेल इंदौर निवासी मुकेश पिता श्यामलाल लोधवाल को पकडा गया।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिलावली तालाब के पास एवं प्रतीक्षा ढाबे के सामने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुएमिलें, जीत नगर इंदौर निवासी प्रकाश पिता रमेश तथा दीपक पिता रमेश को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हेमिल्टन रोड़ अखाड़े के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गांधी नगर इंदौर निवासी विशाल उर्फ रवि पिता राजेश गोवलाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ा मदरसा गेट के सामने खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बी सेक्टर रोशन नगर खजराना इंदौर निवासी सलीम पिता शरीफ शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को 11.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल राजकुमार मंडी से अवैध हथियार लेकर घूमतेंहुए मिलें, 12 काजी की चाल मालवा मिल इंदौर निवासी शाहरूख उर्फ यूसुफ पिता अकरम अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 168 न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी सन्नी उर्फ कालू पिता प्रहलाद मेवा तथा 151 मारूति नगर इंदौर निवासी कैलाश पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, स्कीम नं. 71 मकान नं. 402 चंदन नगर इंदौर निवासी मुबारिक पिता अब्दुल रहमान तथा स्कीम नं. 71 मस्जिद वाला चौराहा इदांैर निवासी नदीम पिता फिरोज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को 23.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पुरानी कलालीचौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 31 परिहार कालोनी इंदौर निवासी अजय पिता घनश्याम तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओम हाईट्‌स के सामने कृष्णा नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कुंदन नगर इंदौर निवासी द्वारकापुरी इंदौर निवासी पवन पिता जितेन्द्र कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अप्रैल 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धार कोठी के पास खाली स्थान में से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 17 मालविय नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी नीलेश पिता ताराचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त कीगयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, बेकरी गली इंदौर निवासी मजहर पिता अब्दुल तथा अंकुर एवेन्यु स्कीम न 54 इंदौर निवासी अमित पिता अशोक कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपल्यापाला तालाब के पास भवंरकुआं से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, जीतनगर निवासी शक्ति पिता मनोहरलाल मगरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी के पास सीटी बस स्टाप से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, कलालकुई मस्जिद के पास रावजी बाजार निवासी सागीर शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थानाअन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महावर नगर अन्नपुर्णा रोड और दशहरा मैदान अन्नपुर्णा रोड से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 7/16 दशहरा मैदान निवासी सुरज पिता टिकमचंद रजोडी और 42 महावर नगर निवासी रवि पिता छोटेलाल कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रामेश्वर पिता रामरतन माली, सौरभ पिता विजय यादव, रामू पिता दशरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।