Monday, August 23, 2021

थाना भंवरकुआं क्षेत्र में हुई नकबजनी की वारदात का 3 दिन के अन्दर पुलिस थाना भँवरकुआं ने किया पर्दाफाश।

 ·        सूने मकानों मे नकबजनी की वारदातों को अंजाम देनें वालें दो आरोपी अपनी महिला साथी के साथ पुलिस थाना भवंरकुआं की गिरफ्त में।

 

·        बदमाशो से सोने चांदी के आभूषण व लेपटॉप, कैमरा तथा नगदी रुपये सहित लगभग 5 लाख 50 हजार रूपए कीमत का सामान व घटना में प्रयुक्त की एक्टीवा बरामद।

 

·        बदमाश है नकबजनी के अपराधो के आदतन अपराधी, आरोपियों ने पूर्व में इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में नकबजनी वारदाते करना किया है स्वीकार।

 

·        आरोपी अपनी महिला मित्र की मदद से सूने मकानो की रैकी कर देते थे वारदात को अंजाम ।

 

इन्दौर दिनांक 23 अगस्त 2021 - शहर मे चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री संतोष दुधी एवं उनकी टीम द्वारा सुनें मकानों मे चोरी करनें वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।

          पुलिस थाना भवंरकुआं पर दिनांक 03.08.2021 को फरियादी सचिन हार्डिया पिता रमेश हार्डिया निवासी ब्रहापुरी कालोनी इन्दौर द्वारा अपनें मकान मे चोरी की घटना घटित होने की सूचना पर अपराध क्र 662/2021 धारा 454, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल व आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटैज एवं मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी भय्यु उर्फ अंकित उर्फ अनुराग पिता जगदीश एव सूरज पिता हरिराम को पकडकर कडाई से पूछताछ की गई। पूछताछ पर उन्होनें अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर फरियादी के घर के दरवाजें का नकुचा तोडकर प्रवेश कर सोने चांदी के आभूषण व लेपटॉप, हेडीकैप कैमरा तथा नगदी रूपयें व अन्य कीमती सामान चोरी करना व चोरी का माल तीनों ने आपास मे बाटना बताया। उक्त बदमाश नशे के आदि है नशे के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे तथा बताया कि वारदात के लिए महिला मित्र की मदद से सुने मकानो की रैकी करवा कर चोरी की वारदात को अजाम देते थे। आरोपीयान द्वारा शहर मे भी अन्य नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुके है जिनके बारें मे अन्य पूछताछ की जा रही हैं।

           

            उक्त तीनों आरोपियों 1. भय्यु उर्फ अंकित उर्फ अनुराग पिता जगदीश निवासी मन मंदिर टॉकिज के पास झोपड पट्टी  एवं लक्ष्मणपुरा इन्दौर 2. सूरज पिता हरिराम निवासी लाल का बगीचा बडे कुए के पासएवं सोमनाथ की चाल इन्दौर एवं 3. महिला साथी रीटा (परिवर्तित नाम) को गिरफ्तार कर इनकें कब्जें से प्रकरण का मश्रुका सोने चांदी के आभूषण, लेपटॉप, हैडीकैप कैमरा, नगदी रूपयें, अन्य कीमती सामान तथा घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा जप्त की गई।

            उक्त सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री संतोष दुधी, उनि आनंद राय, जयेन्द्रदत्त शर्मा, आर 262 संजय दांगी, आर 3394 अभिनव शर्मा, आर 237 श्याम, आर 1606 धर्मेंद्र यादव, आर 3162 मोहन धनगर, आर 4285 हर्षद, मआर 2707 दीपिका, मआर 1456 रंजीता की सराहनीय भूमिका रही।




• सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर हुई चोरी का, पुलिस थाना तिलक नगर ने 24 घन्टे मे किया पर्दाफाश।


चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी, पुलिस की गिरफ्त में,  

आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सहित चोरी किया गया  लगभग 8 लाख रुपये का मश्रुका  जप्त। 


इंदौर- दिनांक 23 अगस्त 2021 - शहर मे चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं चोरो की धरपकड कर चोरी का मश्रुका बरामद करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) झोन क्रमांक 02 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना तिलक नगर को क्षेत्र में चोरी की एक घटना का 24 घंटे में पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।


 दिनांक 21.08.2021 को फरियादीयाँ श्रीमति सरस्वती चक्रवती द्वारा थाना तिलक नगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उनके घर से सोने एव चाँदी के ज्वेलरी के पाउच चोरी हो गये जो करीबन 8 लाख रुपये कीमत के है। रिपोर्ट पर थाना तिलक नगर इंदौर पर अपराध क्रमाक 301/21 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर किया गया।  फरियादीयाँ द्वारा बताया की दिनांक 16.08.2021 को उनके घर पलग शिफ्ट करने हेतु दो मजुदर आये थे शंका है वही चुरा कर ले गये होगे । फरियादिया की रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे एक टीम गठित कर मात्र 24 घन्टे के अंदर अपराधियो को पकड कर उनसे मश्रुका जप्त कर लिया गया ।


पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा फरियादी के यहां  पलग शिफ्ट करने वाले लडको के बारे मे पता किया और उनकी तलाश करने पर दोनों संदिग्धों ( 1 ) राजेन्द्र उर्फ पवन पिता जगदीश मालवीय उम्र 32 साल निवासी 13/01 कृष्णबाग कालोनी बी सेक्टर इंदौर ( 2 ) किशन पिता जगदीश मालवीय उम्र 31 साल निवासी 214 बी पटेल नगर एम आर 09 इंदौर को पकड़कर पूछताछ की गई।  पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस नेआरोपीगणो के कब्जे से चुराया गया मश्रुका किमती 8 लाख रुपये का जप्त किया गया । आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।


 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन थाना प्रभारी तिलक नगर निरी मंजू यादव के नेतृत्व मे सउनि प्रदीप कुमार बर्वे , प्र.आर 165 दिलिप , आर 1651 सुभाष , आर 3592 पप्पु रघुवंशी की सरहानीय भूमिका रही ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 50 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 23 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 50 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अगस्त 2021 को 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



जुआं खेलतें हुए मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2021 कांें 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखंडे पुल झोपड पट्टी डीआरपी लाईन इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, राजू बौरासी, दिलीप गिरवाल, दीपक बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2021 कांें 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा रोड न 10 बगीचे के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शैलेंद्र उर्फ सौलु, मनीष, राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 540 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2021 कांें 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा किराना स्टोर के पास बिजली के खंबे के नीचे भागीरथपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, धर्मेंद्र उर्फ डबला, बलराम पिता मिश्रीलाल कौशल, नरेंश पिता कलादिन बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2400 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2021 कांें 03.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुसरी गली के कौने वाले मकान का अंागन संजय गांधी नगर हुक्माखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राज, भूरालाल, सोनू, रोशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2021 कांें 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदर्श शिशु विहार स्कुल के सामने बिचैली हप्सी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 400 इंद्रीश नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी रोहित गर्ग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5175 रूपयें कीमत की 09 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास नायता मुंडला और कैलोद करताल फाटा तेजाजी नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, हवा बंगला के पास अहीरखेडी कांकड निवासी राहुल पिता चैली सोलंकी और द्वारकापरी के पीछे अहीरखेडी कांकड निवासी लवकुश सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 13 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नयागांव बगोदा निवासी दिनेश मकवाना, संजय नगर पंाच महुआ सिमरोल निवासी कैलाश और ग्राम गवालु निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम देशी कलाली के पास और कृष्णपुरा पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमतें हुए मिलें, चदंन नगर थाने के पास झोपड पट्टी इन्दौर निवासी राहुल राठौर और पप्पु पटेल के घर के सामने पिपलियापाला तालाब के पास इन्दौर निवासी रोहित खेदडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2021 कों 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्याम हाईट्स के सामनें रोड के किनारे बिचैली मर्दाना इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 77/1 पहाडी टेकरी बिचैली मर्दाना निवासी मंदरूप सोलंकी पिता गिरधारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


बिना जांच पड़ताल के कोई भी भ्रामक जानकारी को सोशल मीडिया पर प्रसारित ना करें।


 

प्रायः देखने में आता है कि लोगों द्वारा ऐसे भ्रामक वीडियो या मैसेज जो सांप्रदायिक सद्भाव को  प्रभावित करते हैं या बिगाड़ते हैं, उन्हें बिना पढ़े व बिना किसी जांच-पड़ताल या उनकी सत्यता के बारे में जाने बिना ही वायरल किया जाता है ।  कई बार ऐसे वीडियो या मैसेज भेजे जाते हैं जो कि इंदौर से जुड़ी किसी घटना के भी नहीं होते हैं फिर भी उन्हें वायरल किया जाता है अतः सभी नागरिकों से अनुरोध है कि ऐसे किसी भी प्रकार के भ्रामक वह असत्य जानकारी के वीडियो या मैसेज बिना सत्यता के जाने वायरल ना करें और यदि इस प्रकार के किसी भी भ्रामक जानकारी से संबंधित कोई वीडियो/पोस्ट आदि आपको देखने में आती है तो कंट्रोल रूम  इंदौर के नंबर 0731 2522500 या इंदौर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049124444 पर, इंदौर पुलिस को सूचित करें।

इंदौर पुलिस द्वारा भी सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है, यदि किसी के द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने वाली कोई भी भ्रामक जानकारी प्रसारित की जावेगी तो उसके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

पुलिस थाना तुकोगंज की सजगता व तत्परता से चार साल के बालक को, अल्प समय में उसके परिजनो के किया सुपुर्द।

 


 

इंदौर दिनांक 22 अगस्त 2021 - इन्दौर शहर में गुम बालक /बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।  इसी तारतम्य मे थाना तुकोगंज टीम के द्वारा गुम बालक बालिकाओं की गुमशुदगी की दस्तयाबी हेतु थाना क्षेत्र मे तथा इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्रो मे काफी गंभीरता तथा तत्परता कार्य किया जा रहा था । इसी दौरान थाना तुकोगंज टीम को गुम बालक बालिकाओ की तलाश के दौरान होटल चन्द्रलोक वाली गली काजी की चाल में एक चार साल का रोते हुए भटकते हुए मिला जिससे बातचीत करते उसके द्वारा अपनी माँ का नाम कविता व पिता का नाम दिनेश बताया तथा पते के बारे में कोई जानकारी नही होना बताया बाद त्वरित कार्यवाही की जाकर बालक के परिजनों की तलाश हेतु की गयी तो पता चला कि उक्त बालक के मूल रुप से राजस्थान का रहने वाला है तथा अपनी माँ के साथ अपने मामा के यहाँ लाला के बगीचा इन्दौर में राखी का त्यौहार मनाने आया था। बाद उक्त बालक के परिजनों की तलाश की जाकर उक्त बालक को उसकी माँ  व मामा के सुपुर्द किया गया ।

                          उक्त सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा के निर्देशन में उनकी टीम के कार्यवाहक महिला प्रआर 783 मालती कोदिया की अहम भूमिका रही ।

· शातिर दोपहिया वाहन चोर, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्तार।

 


·         आरोपी के कब्जे से 07 दोपहिया वाहन कीमत करीबन 4 लाख रुपये की बरामद

 

 इंदौर दिनांक 22 अगस्त 2021 - इन्दौर शहर वाहन चोरी की वारदातो को रोकने एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति.पुलिस अधीक्षक जोन-1 (पूर्व) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज श्री कमलेश शर्मा एवं उनकी टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया।

              उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तुकोगंज पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, माँल की पार्किंग, सिल्वर माँल ,56 दुकान, तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जाकर काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है । दिनांक 22.08.2021 को थाना क्षेत्र में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जंजीरवाला चौराहा अपना होटल के पास गली में सस्ते दामों में मोटर सायकल बेचने के लिये खडा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर प्रो क्रमांक MP09-QR-3374 सहित पकडा। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अनवर पिता हबीब खाँन उर्फ हबीब शाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम बारोड मुण्डला थाना कुराबर जिला राजगढ ब्यावरा का होना बताया। जिससे मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर मोटर सायकल को अपोलो टावर की पार्किंग एम जी रोड इन्दौर से चोरी करना स्वीकार किया। जो उक्त मोटर सायकल थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 441/2021 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से अभियुक्त से विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी से पूछताछ की गयी । पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों (थाना राजेन्द्र नगर,थाना विजय नगर,थाना सराफा) व थाना हनुमानगंज भोपाल क्षेत्र से अन्य 4 मोटर सायकले एवं दो एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया गया। जो आरोपी से सभी 4 मोटर सायकले एवं 2 एक्टिवा सिलसिला क्रमांक 02/2021 धारा 41(1-4)102 जा फौ 379 भादवि में जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से जारी चोरी के तीन प्रकरणों में गिरफ्तारी वारंट में भी आरोपी को गिरफ्तार गया। बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर थाना तुकोगंज के अपराध में पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया जो आरोपी से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

 

                            उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उपनिरीक्षक आरएल मिश्रा,कार्यवाहक प्रआर 1969 शिवकुमार दीक्षित,कार्यवाहक प्रआर 1221 किशोर सांवलिया,कार्यवाहक प्रआर 1500 लोकेश गाथे,आर 2362 शैलेन्द्र चौहान,आर 3414 रामकृष्ण पटेल,आर 3635 अरुण शर्मा की अहम भूमिका रही ।