इन्दौर -दिनांक 11 जून 2014-इंदौर जिले के थानों में कई वर्षो से लंबित स्थाई फरारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा ने अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को निर्देश दिये गये थे। इस तारतम्य में श्री दिलीप सोनी द्वारा अपराध शाखा के सउनि रोहित डेविड ,प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी ,आर. रितेश चौहान की एक टीम गठित की गयी। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जूनी इंदौर के 5 अपराधों में फरार चल रहा स्थाई वारंटी एवं जूनीइंदौर थाने का निगरानी बदमाश श्याम पिता लीलाधर जोशी 35 साल निवासी 4/1 वीर सावरकर नगर इंदौर, राजस्थान से इंदौर आ रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पंहुचकर बड़ी हिकमत अमली से स्थाई वारंटी श्याम पिता लीलाधर जोशी को पकड़ने में सफलता अर्जित की है, इसके विरूद्व लूट ,वाहन चोरी आदि के 13 मामले दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया।
Wednesday, June 11, 2014
01 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 11 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 जून 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 131 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 11 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जून 2014 को 03 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 131 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2014- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 जून 2014 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दुर्गा नगर तालाब के पाल ईट भट्टे के पास इंदौर से बजाज पल्सर मोटरसायकल क्रं. एमपी-09/एलएल/0949 पर अवैधशराब ले जाते मिले बीजलपुर निवासी बालकिशन पिता रणछोड़ (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उक्त मोटरसायकल तथा 15 हजार रूपयें कीमत 300 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)