Friday, August 17, 2012

पुलिस कंट्रोल रूम मे शपथ ग्रहण समारोह



इन्दौर -दिनांक 17 अगस्त 2012- पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में आज दिनांक 17 अगस्त 2012 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कंट्रोल रूम तथा क्राईम ब्रांच के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डॉ आशीष की उपस्थिती में शपथ पूर्वक यह प्रण किया कि हम ईमानदारी, मेहनत एवं लगन से कार्य करेगें तथा भ्रष्टाचार से दूर रहेगे। शपथ ग्रहण समारोह मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह, रक्षित निरीक्षक इंदौर विक्रम सिंह रघुवंशी तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।  

04 आदतन तथा 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 34गिरफ्तारी, 135 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अगस्त 2012 को 04 स्थाई, 34 गिरफ्तारी व 135 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 अगस्त 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2012 को 11.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अद्गाोक की झोपडी के पीछे सुदामानगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 36 घनद्गयाम दास नगर इंदौर निवासी रमेद्गा पिता कन्हैयालाल प्रजापति (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 660 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2012 को 12.15 बजे पानोद रोड सांवेर किराना दुकान के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सांवेरनिवासी रतन पिता द्गिावाजीराम (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 790 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 अगस्त 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2012 को 15.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आद्गााराम बापू चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले संजय उर्फ संजू पिता राजाराम (29) तथा मुकेद्गा पिता प्रभूलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल तथा एम 12 बोर का कट्‌टा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2012 को 13.30 बजे  राहुलगांधी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले पूनम पिता वैभव (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।