Friday, December 15, 2017

ज्वेलर्स की दुकान पर पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 5 बदमाश, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, दो खटकेदार चाकू व एक तलवार की गयी बरामद


इन्दौर-दिनांक 14 दिसबंर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैधानिक गतिविधियों अंकुश लगानें के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमति आरती सिंह के द्वारा पुलिस थाना हीरानगर से पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 14.12.17 को मुखबिर से सूचना मिली कि कबीटखेडी नाले के पास पाईप की आड में 5-6 लोग आज रात में किसी ज्वेलर्स की दुकान को लूटने की तैयारी कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कबीटखेडी नाले के पास दबिश दीगई पुलिस टीम कों देखकर बदमाश भागने लगे तो पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना नाम 1. अमित उर्फ कालू पिता राजेन्द्र यादव उम्र 22 नि. ए-50 सुखलिया इन्दौर, 2. अजय उर्फ छुट्टन पिता अशोक ठाकुर उम्र 19 साल नि. 144/2 हीरानगर इन्दौर 3. लखन पिता रामचन्द्र मोची उम्र 26 साल नि. 120/10 रविदास नगर इन्दौर, 4. सत्यनारायण उर्फ सत्यम पिता अम्बाराम सोलंकी उम्र 19 साल नि. 25 न्यू गायत्री नगर इन्दौर 5. शिवानंद उर्फ नन्दू उर्फ जौन पिता शान्तीलाल राठौर उम्र 19 साल नि. सुन्दर नगर मेन इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित से एक खटकेदार चाकू, आरोपी लखन मोची से एक तलवार, अजय उर्फ छुट्टन से पुरानी पिस्टल, शिवनंदन उर्फ नन्दू उर्फ जोन से एक चाकू जप्त किये गये । आरोपियों का एक अन्य साथी विशाल पिता खरगे प्रजापति उम्र 26 साल नि. 1009 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर अंधेरे का लाभ लेकर तेजी से भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से कई अपराध हत्या का प्रयास, लूट, चाकूबाजी, मारपीट एवंअवैध हथियार, नकबजनी, चोरी, वाहनचोरी के अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस टीम द्वारा अन्य जिलों व अन्य थानों से आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा फरार आरापी की तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों में मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि. अशोक कनेश, उनि. वरसिंह खडिया, सउनि एच.एच. कुरैशी, प्र.आर. राकेश चौहान, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, सन्तोष वर्मा, मनीष नायक की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 171 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 15 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 78 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

22 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 आदतन, 26 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 दिसबंर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसबंर 2017 को 10 आदतन, 26 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।  

जुआं खेलते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 दिसबंर 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 दिसबंर 2017 कों 17.20 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर तालाब किनारें रंगवासा राऊ इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, दिनेश पिता शकंर राठौर, लाखन पिता बाबूलाल छडोतिया, संतोष पिता रायसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 दिसबंर 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 14 दिसबंर 2017 को 01.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पररोड न. 9 बैरवा धर्मशाला के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 13 लाला का बगीचा इन्दौर निवासी विजय उर्फ गोलु पिता महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 15 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 93 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

27 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 दिसबंर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 आदतन, 31 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसबंर 2017 को 07 आदतन, 31 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।  

जुआं खेलते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 दिसबंर 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14 दिसबंर 2017 कों 17.55 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर ग्राम धन्नड इन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, महेश पिता समदंर, लाखन पिता देवकरण, विनोद पिता मांगिलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7000 नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 दिसबंर 2017 कों 19.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल दरगाह के पासइन्दौर से ताश पत्तों के हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, अज्जु पिता नत्थु खां, अब्दुल जाकिर पिता अब्दुल अजीज, अखलक पिता उस्मान गनी, शेख रहीम पिता शेख रज्जाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1530 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 दिसबंर 2017- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 दिसबंर 2017 को 13.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर झोपड पट्‌टी जीएनटी मार्केट लकडी मंडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, झोपड पट्‌टी जीएनटी मार्केट लकडी मंडी इन्दौर निवासी दीपक पिता रामसिंह डोडवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 दिसबंर 2017 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास ग्राम सुतारखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सुतारखेडी इन्दौर निवासी डमरू पिता अजय यादव को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 840 रूपयें नगदी व 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।