Tuesday, November 21, 2017

अवैध भांग का करोबार करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में, आरोपी भाईयों से 66 किलो अवैध भांग एवं 10 लीटर जहरीली शराब जप्त


इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2017- शहर में अवैध शराब व नशीलें प्रदार्थो का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने व आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करनें हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) ज़ोन-3 श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा अवैध भांग का करोबार करने वाले दो आरोपियों को अवैध भांग एवं जहरीली शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधयों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमती आरती सिंह द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा व उनकी टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी कडी में थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत नंदानगर में कुछ दिनो से जगदीश सेन एवं उसके पुत्र पारस तथा सूरज के द्वारा अवैध रूपसे भांग की गोलिया बनाकर बेचने की सूचना मिल रही थीं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा टीम के माध्यम से इस संबंध में लगातार रैकी कर मुखबीर तंत्र को लगाया गया। टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी पारस पिता जगदीश सेन एवं सूरज पिता जगदीश सेन, दोनों निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर को रंगेहाथों पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से सूखी 44 किलो एवं गीली 22 किलो कुल 66 किलो अवैध भांग कुल कीमती 10000 रू. लगभग एवं 10 लीटर देशी जहरीली शराब जप्त की गयी। इस पर उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34/49 ए आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीगण उक्त भांग कहां से लाते थे और इनके साथ संलिप्त लोगों के बारें में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। दोनो ही आरोपियों का पूर्व का भी भांग बेचने का आपराधिक रिकार्ड है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी क व उनकी टीम के उनि. कमलकिशोर, सउनि देवेन्द्र पवांर, सउनि अर्जुन राय, आर 3431 राघवेन्द्र, आर 2041 जगदीश, आर 1110 कमल नागराज, आर 724 अशोक, आर 3719 राजकुमार बघेल तथा महिला सैनिक मंगनिया का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


इंदौर व पास के सीमावर्ती शहरों से दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के, दो सदस्य अल्ताब व मुन्ना क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपये की कीमत की गाडियां बरामद


इन्दौर-दिनांक 21 नवंबर 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण एवं चोरी गये वाहनों व आरोपियों की पतारसी हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को इस दिशा में कार्यवाही हेतु लगाया गया। इस संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पिछले कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच द्वारा प्रयास किये जा रहे थे।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने इस प्रकार की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया व इंदौर शहर तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों में वाहन चोरी करने वाले वाहन चोरो की तलाश की जा रही थी। इसी दरमियान मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर  इंदौर शहर से दो पाहिया वाहन की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य 1.अल्ताब शाह पिता यूसुफ शाह फकीर उम्र 30 निवासी अंसार भाई किराने वाले के मकान नाले के पास चन्दुवाला रोड आजाद टेन्ट के पास चन्दन नगर इन्दौर तथा 2. मुन्ना उर्फ मुन्व्वर पिता अनवर हम्माल उम्र 35 निवासी  नाना साहब का मोहल्ला वोरा बाखल के पास तह. जावरा जिला रतलाम को पकडा गया।
आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी अल्ताब स्थाई रूप से ताल नाका कडाचुपुरी तह. जावरा जिला रतलाम का रहने वाला है जोकि अटाला भंगार में कबाड़ी का काम करता था। आरोपी अल्ताब करीबन तीन साल पहले इन्दौर मे आकर छन्नी बनाने का काम मल्हारगंज मे करने लगा साथ ही मौका देखकर दोपहिया वाहनों में नकली चाबी लगाकर वाहन चोरी करने लगा, बाद में चोरी किये गये वाहनों को जावरा रतलाम में ले जाकर, आरोपी मुन्ना को ठिकाने लगाने के लिये देने लगा था। आरोपी मुन्ना चोरी के वाहनों को बेचने का काम करता था। आरोपी अल्ताब का कुछ वर्ष पहले जावरा में हुये टेंकर नामक व्यक्ति के मर्डर मे भी नाम सामने आया था व पूर्व में भी यह चोरीके अपराध मे जावरा मे बन्द हो चुका है। यह थाना क्षेत्र जावरा का फरार वारंटी भी है।  आरोपी अल्ताब ने बताया कि उसने चन्दन नगर, जूनी इन्दौर, मल्हार गंज, के अलावा आष्टा एवं सिहोर से वाहन चुराये है। वाहन चोरी करने के लिये पहले वह रैकी करता था उसके बाद रैकी में जहॉ नई गाडियां मिलती थी उन्हें चोरी करता था और बाद में चोरी की मोटर साईकिल मुन्ना उर्फ मुन्व्वर को जावरा ले जाकर औसतन 10,000/- रू मे बेच देता था।

आरोपी मुन्ना उर्फ मुन्व्वर ने पूछताछ मे बताया कि वह नाना साहब का मोहल्ला वोरा बाखल के पास तहसील जावरा जिला रतलाम (म.प्र) का रहने वाला है तथा भंगार खरीदने व बेचने का काम करता था। आरोपी मुन्ना ने बताया कि वह आरोपी अल्ताब से चोरी की मोटर साईकिल खरीद कर उसे ठिकाने लगाता था। आरोपी मुन्ना जावरा मे पहले भी चोरी के मामले मे बन्द हुआ था। उसने बताया कि वह चोरी की मोटर साईकिल खरीद कर उसे तोडफोड कर उसके पार्ट्‌स व सामान भी कबाड़े मे बेच देता था, यह काम आरोपी मुन्ना कई वर्षों से कर रहा है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातो व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियोंको गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से 5 दो पहिया वाहन बरामद किये गये है, जो निम्नानुसार है-



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 99 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 21 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
04 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 नवंबर 2017 को 04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवंबर 2017-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 नवंबर 2017 कों 19.20 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर माता मंदिर के पास नार्थ तोडा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, अजय पिता रमेश गुजराती, सिकंदर पिता रमेश गुजराती, लक्ष्मण पिता भीली गुजराती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 415 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 नवंबर 2017 कों 22.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सोमनाथ की नई चाल बगीचे के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, गोपाल पिता बाबुलाल अमावत, महेंद्र पिता रामगोपालसैनी, अभिषेक पिता अशोकराज ताहिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4170 नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 नवंबर 2017 कों 13.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर कालका माता मंदिर के पास विनोबा नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, हितेश उर्फ भुरा पिता बलराम वर्मा, मनीष पिता सोहनलाल कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 310 नगदी व 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवंबर 2017-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 20 नवंबर 2017 को 09.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुरी टेकरी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एफ ब्लाक 202 भुरी टेकरी इन्दौर निवासी राजु पिता करण राठौर और भुरी टेकरी इन्दौर निवासी धर्मेंद्र उर्फ धम्मु पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवंबर 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 20 नवंबर 2017 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंद्रीश नगर गली न. 5 मुसाखेड़ी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 417/5 इंद्रीश नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी राधेश्याम पिता मंसाराम वानखेडे़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 21 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 नवंबर2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 नवंबर 2017 का 03 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवंबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 नवंबर 2017 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लटुरबाग माता मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मोहम्मद अली का मकान लक्ष्मीपुरी कालोनी इन्दौरनिवासी रामबाबु पिता राधेश्याम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें नगदी व 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 20 नवंबर 2017 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीम नगर मल्टी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 22/सी भीम नगर इन्दौर निवासी कुसुम पिता संतोष दीमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1450 रूपयें नगदी व 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवंबर 2017-पुलिस थाना मल्हरगंज द्वारा कल दिनांक 20 नवंबर 2017 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गली न. 1 हम्माल कालोनी इंदौर निवासी लविश उर्फ गोलु पिता प्रदीप यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।