Monday, July 29, 2019

· दो शातिर चेन स्नेचर, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, · आरोपियों से छीना गया एक मंगलसूत्र एवं एक पिस्टल व दो जिन्दा राउण्ड बरामद। · आरोपियों से थाना चन्दन नगर क्षेत्र से चोरी गई एक मोटरसायकल भी बरामद। · आरोपीगण मंहगे मोबाईल व कपडों का शौक पूरा करने के लिये करते थे, चोरी व लूट की वारदात।




इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2019- इन्दौर शहर में चोरी व लूट जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड कर उन पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, थाना चंदन नगर द्वारा दो शातिर चेन स्नेचरों को पकड़ने म महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
         
पुलिस थाना चंदन नगर पर दिनांक 28.07.2019 की रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बांक इन्दौर के रहने वाले दो लडके संदिग्ध अवस्था में एक नीले काले रंग की डीलक्स मोटरसायकल पर राजकुमार नगर के चौराहे पर बहुत देर से खडे हुए हैं। सूचना पर तत्काल थाना चन्दन नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर द्वारा बताये स्थान राजकुमार नगर चौराहा पर दूर से देखा दो व्यक्ति मोटरसायकल लेकर खडे दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का अनायास प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर मय मोटरसायकल के पकडा। मोटरसायकल के चालक का नाम पूछते उसने अपना नाम मोसीन शेख पिता सकील शेख उम्र 19 साल निवासी राजकुमार नगर बांक इन्दौर व पीछे बैठे संदिग्ध ने अपना नाम सकील पटेल पिता वकील पटेल उम्र 20 साल निवासी राजकुमार नगर ग्राम बांक इन्दौर का होना बताया। जिनसे मोटरसायकल के संबंध में पूछताछ करने पर, उन्होने ग्रीनपार्क कालोनी थाना चन्दन नगर से चोरी करना बताया। 
उक्त दोनों बदमाशों की तलाशी ली गई जिसमें संदेही सकील से कमर में पीछे से एक पिस्तौल व दो जिन्दा कारतूस मिले, जिन्हे जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
           
आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ करते उनके द्वारा थाना छत्रीपुरा इन्दौर जीएनटी मार्केट में दिनांक 23.07.2019 को महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने की घटना कारित करनाबताया गया है। आरोपियों से लूटा गया मंगलसूत्र व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसायकल भी बरामद की गई है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री अखिलेश रैनवाल के मार्गदशन मे, थाना प्रभारी चन्दन नगर निरीक्षक राहुल शर्मा, उप निरीक्षक रमेश जाट, प्रआर 1682 राकेश परमार, आर. जितेन्द्र परमार व आर. विजय कटारे की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




· तकनीकी रुप से एटीएम फ्रॉड करने वाला गिरोह, एटीएम लूटने की योजना बनाते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार। · एटीएम फ्रॉड़ कर पब्लिक सेक्टर की बैंको के साथ करते थे धोखाधड़ी। · पलवल हरियाणा से निजी कार से इंदौर, उज्जैन आकर देते थे वारदात को अंजाम। · आरोपीयों से एक छुरा, गुप्ती, टॉमी एवं विभिन्न बैंको के 36 एटीएम कार्ड सहित घटना में प्रयुक्त अल्टो कार भी जप्त। · एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगो को भी बनाते है निशाना।



इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2019- शहर में एटीएम लूट एवं एटीएम फ्राड की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं इनमेंसंलिप्त बदमाशों की की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा इन्दौर पुलिस को दिये गये है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री मो. युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री पंकज दीक्षित के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एटीएम लूटने की योजना बनाते हुए 05 बदमाशो को मय हथियारो के साथ गिरफ्तार किया गया है, जो कि एटीएम फ्रॉड करने वाली गैंग निकली, जिनके कब्जे से कुल 36 बैंको के एटीएम कार्ड एवं एक अल्टो कार भी जप्त की गयी है।
         
पुलिस थाना बाणगंगा की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि, गोविंद उर्फ छन्नू नामक बदमाश द्वारा बाहर से लोग बुलाकर, शकील, ईसब, मुकीम एवं वसीम के  साथ मिलकर सांवेर रोड़ स्थित ए.टी.एम. पर डाका डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना की पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सुपर कारिडोर ओव्हरब्रीज के नीचे से संदिग्धों- (1). गोविंद उर्फ छन्नु पिता रमेश वर्मा उम्र 24 सालनिवासी 70, सत्यसाईं बाग कालोनी थाना बाणगंगा इंदौर, (2). शकील पिता अफसर खां उम्र 22 साल निवासी ग्राम घाघोट थाना चांट जिला पलवल हरियाणा,  (3). ईसब खां पिता मुन्शी नाई मुसलमान उम्र 21 साल निवासी ग्राम घाघोट थाना चांट जिला पलवल हरियाणा, (4). मुकीम पिता पहलु मेव उम्र 18 साल निवासी ग्राम घाघोट थाना चांट जिला पलवल हरियाणा (5). वसीम पिता वाहिद खान उम्र 19 साल निवासी ग्राम घाघोट थाना चांट जिला पलवल हरियाणा को पकडा। आरोपियों के कब्जे से एक तड़तड़ीदार छुरा, दो लोहे की टॉमी, रस्सी एवं एक नकली पिस्टल जप्त किये गये। आरोपियों के कब्जे से एक मारुति अल्टो कार HR-30/Q-6116 भी जप्त की गई। आरोपीगणों से पूछताछ पर वह एटीएम फ्रॉड करने वाला शातिर गिरोह निकले। आरोपीगण एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगो से एटीएम बदलकर, या डरा धमकाकर एटीएम छीन कर वारदात करते थे। आरोपीगणो को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपीयो से कुल 36 बैंको के एटीएम कार्ड भी जप्त किये गये ।

                आरोपियों से जप्त एटीएम के संबंध में पूछताछ पर आऱोपियो द्वारा एटीएम से पैसे निकालते समयजैसे ही पैसे एटीएम से बाहर आते है, उसी वक्त एटीएम मशीन को स्वीच ऑफ कर मशीन में ट्रान्जेक्शन एरर जनरेट करते थे, फिर उसके संबंध में बैंक के टोल फ्री नंबर के माध्यम से बैंक को ट्रान्जेक्शन में पैसे एटीएम मशीन में रह जाने तथा अकाउण्ट से पैसे कट जाने की शिकायत करके, रिफण्ड लेते थे। पुलिस द्वारा आरोपियो सें इसी प्रकार एटीएम से निकाली गई कुल 24,100 रुपये नगदी भी जप्त की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से जप्त एटीएम के संबंध में बैंको से जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इन्द्रमणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, उनि प्रवीण आर्य, सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि राजेश सोहनी, प्र.आर.99 चंद्रशेखर पटेल, आर. 3714 मालाराम सिकरवार,आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आर. 3144 रविन्द्र रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 29 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 81 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 97 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चौराहे के पास से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, पंकज पिता गब्बू सिंह, केशू रायवाल पिता राधेश्याम रायवल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुग्गी झोपड़ी के पास स्कीम नं. 71 से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मो. शोएब पिता मो. मुफ्तियार, रईस पिता सेफुरेहमान, जिशान पिता असदउल्ला खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7300 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कलदिनांक 28 जुलाई 2019 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपना होटल चौराहा आटो रिक्शा स्टेण्ड से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 पारसी मोहल्ला इंदौर निवासी सचिन पिता मुरलीधर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर सब्जी मण्डी गेट के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी राहुल पिता सागर गुर्जर तथा विकास उर्फ छोटू पिता दीपक ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रू. कीमत की 64 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबू चाय वाले के पास कल्याण मिल परदेशीपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 307 शिवाजी नगर इंदौर निवासी रवि पिता विश्वनाथ वाघमरेको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास शिवनगर मूसाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 308 शिवनगर मूसाखेड़ी इंदौंर निवासी नीतू पति निलेश अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बदरखा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम बदरखा इंदौर निवासी रवि पिता कैलाश चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24500 रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल चौराहा एवं नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, एबी रोड़ राऊ इंदौर निवासी अजय पिता रामसुरेश चौरसिया तथा नयापुरा रंगवासा राऊ इंदौर निवासी हजारीलाल पिता छोगालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब के जप्त कीगई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी सरस्वती बाई पति मनोज बघेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्द्रप्रस्थ चौराहा एमजी रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 3 अमर टेकरी इंदौर निवासी मुकेश पिता मोरूलाल को पकडा गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टाप निगम झोन कार्यालय के पास एवं बिजनेस पार्क के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, न्यू चित्रा नगर इंदौर निवासी देवेन्द्र उर्फ गोलू पिता राजेन्द्र शर्मा तथा 34 चित्रा नगर इंदौर निवासी राहुल पिता सुन्दरसोनकर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर कलाली के सामने एवं कोहिनूर कालोनी गेट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, अमन नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी संतोष पिता गोपाल तनवे तथा आईडीए मल्टी राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी असलम पिता सलीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 15.3 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर कम्युनिटी हाल के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रानी पैलेस इंदौर निवासी शाहरूख हुसैन पिता मुबारिक हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवनकिया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।