Thursday, May 14, 2020

CHAMPION OF THE DAY



 13-05-2020
 Ms. Vandana Jain & Mr. Kalpak Gandhi
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.
Dog Animals के लिये खाना-पानी उपलब्ध करवाने वाले Dogitization संस्था के श्री कल्पक गांधी एवं सुश्री वंदना जैन को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित
 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स के साथ ही समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता व समर्पण के भाव एवं मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रखते हुए Dogitization संस्था की ओर से  श्री कल्पक गांधी एवं सुश्री वंदना जैन द्वारा शहर के  Street dogs animals के लिये खाने एवं पीने के पानी की व्यवस्था कारवायी जा रही हैं।
 श्री गांधी जी एवं सुश्री वंदना जैन ने कहा कि इस महामारी से समाज के  कोरोना फाइटर अपने घर परिवार की चिंता किये बिना, हमारे लिये इस जंग को लड़ रहे हैं। अतः ऐसे समय में समाज के प्रति हमारी भी कुछ नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं। वर्तमान समय में लॉक डाउन के कारण शहर के मूक/बधिर प्राणियों को भी खाने के साथ पीने का पानी नहीं मिल पा रहा होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए इन मूक/बधिर प्राणियों के लिये, वे कुछ करने छोटा सा प्रयास कर रहे हैं।
👮🏻👮🏻‍♂🏅इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में Dogitization संस्था व श्री कल्पक गांधी एवं सुश्री वंदना जैन* द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।





CHAMPION OF THE DAY



 12-05-2020
 Mr. Sandeep Jain
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.
कोरोना के प्रति जागरुकता हेतु प्रचार वाहन एवं पुलिस कर्मियों की सुविधा हेतु छाते उपलब्ध करवाने वाले श्री संदीप जैन को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित
 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा, सेहत व सुविधा का ध्यान रखते हुए मोइरा सरिया के डायरेक्टर श्री संदीप जैन द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर के पुलिसकर्मियों को इस कठिनतम ड्यूटी में धूप/बारिश से बचाव हेतु 430 छाते उपलब्ध करवाये है । साथ ही कोरोना के प्रति जागरुकता लाने के लिये एक विशेष वाहन भी उपलब्ध करवाया गया है, जिसके माध्यम से इंदौर पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों को ड्यूटी हेतु आवश्यक सामग्री वितरण के साथ आम जनता में कोरोना के प्रति जागरुकता का  प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं।
 श्री संदीप जैन जी ने कहा कि इस महामारी से समाज के ये योद्धा अपने घर परिवार की चिंता किये बिना, हमारे लिये इस जंग को लड़ रहे हैं। अतः इनकी सुरक्षा, सेहत व सुविधा का ध्यान रखना हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों की सुविधा हेतु उनकी ओर से ये छोटा सा प्रयास हैं।
👮🏻👮🏻🏅इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री संदीप जैन द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 17 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 14 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 14 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 17 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 13 मई 2020 को 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जूनी इंदौर बीच के पास सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलें हुए मिले, 20/5 जीवन दीप कालोनी इंदौर निवासी मोनू उर्फ मोहन आंैर 218 सूर्या प्लाजा वीर सावरकर नगर निवासी संजू उर्फ संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्ज नगदी व से ताश पत्ते जप्त किये गये।

               
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 13 मई 2020 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  217 बी एस 2 स्कीम नं 78 इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले,  217 बी एस 2 स्कीम नं़ 78 निवासी अभिषेक कालरा पिता मनीष कालरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000  रूपयें कीमत की  6.5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

 पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 13 मई 2020 को 16.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास ज्वाहर टेकरी रोड इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले, 504 जवाहर टेकरी रोड निवासी आनन्द लुनिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज  द्वारा कल दिनांक 13 मई 2020 को 9.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टी फाटा भैसलाय से अवैध शराब ले जाते मिले, 573 तिलक नगर निवासी श्री कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5000 रुपयंे कीमत की 98 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2020 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना ब्रिज के नीचंे नदी से ग्राम बूढी बरलई से अवैध शराब ले जाते मिले,   139/6 रामकृष्णा बाग सेक्टर बी मालवी नगर खजराना निवासी मनीष जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रुपयंे कीमत की 05 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रोलाय मेन रोड और ग्राम करवासा मेन रोड इंदौरं पर से अवैध शराब ले जाते मिले, धर्मकुन्ज निवासी विशाल और दीपक तथा ग्राम कालसुरा निवासी वीरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रुपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।