इन्दौर-दिनांक
15 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 14 फरवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 84 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
17
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14
फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 133
जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 15 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 फरवरी 2019 को 04
गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 फरवरी 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 14 फरवरी 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर धोबी घाट के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, शुभम पिता श्यामलाल भैरवे तथा राहुल पिता विजय
हिरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 10
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 फरवरी 2019- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 14 फरवरी 2019 कों 19.25 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधारपर नवलखा सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 74/4 विजय नगर इंदौर निवासी रंजीत पिता कैलाश चौहान
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रू. कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2019 कों 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले किनारे खटीक मोहल्ला बड़ी
ग्वालटोली से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पिपल्याहाना
तेजाजी मंदिर के पास इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता शंकर परमार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2019 कों 13.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैकेनिक की दुकान के पास से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 93 खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास चंदन नगर
इंदौर निवासी गोलू पिता होसीलाल करोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला एवं अहमद नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, गांधीग्राम खजराना इंदौर निवासी हनीफ पिता अब्दुल हमीद तथा 86
गांधी ग्राम इंदौर निवासी फेज पिता आरूण खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2019 कों 20.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 172 सत्यम विहार कालोनी इंदौर निवासी ललित
पिता जयदत्त पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2019 कों 15..25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भानगढ़ से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, ग्राम शकर खेड़ी इंदौर निवासी राजू पिता पूनमचंद
ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना महूं द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2019 कों 12.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान पुराने स्कूल के पास
महूं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पानी के टंकी के
पास हाट मैदान महूं निवासी दिलीप पिता कालूनाथ सपेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे सेअवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2019 कों 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेन्टर पाईंट ए.बी. रोड़ पुल के पास
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, महांकाल ढाबा सेन्टर पाईंट एबी रोड़
इंदौर निवासी सत्यनारायण पिता राधाकिशन सोनगिरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुरा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2019 कों 20.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ला पीएम रूम के सामने देपालपुर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमन चौराहा 226 इन्दौर मार्ग
वार्ड क्र. 11 देपालपुर इंदौर निवासी विनोद पिता कस्तूरचंद
कौशिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 फरवरी 2019-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 14
फरवरी 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम
वाला चौराहा एवं पटेल मार्केट गौरी नगर से अवैध हथियार लेकरघूमतें हुए मिलें,
1261
न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी प्रयास उर्फ चीकू पिता ललित टेम्बुरने तथा 1184
न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी शरद पिता उमेश संगरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से पृथक-पृथक एक एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2019 को 13.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तंजीम नगर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, तंजीम नगर खजराना इंदौर निवासी इमरान उर्फ
इम्मा पिता जाकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 14
फरवरी 2019 को 12.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस
स्टेण्ड देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बडतला मोहल्ला
वार्ड क्र. 14 देपालपुर इंदौर निवासी जावेद पिता शकूर पठान
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस
थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2019 को 23.25
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना आरटीओ ऑफिस के सामने
केशरबाग रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 245 पाटनीपुरा
इंदौरनिवासी नीरज पिता शम्भूनाथ वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 फरवरी 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 14 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुगनी देवी कॉलेज ग्राउण्ड एवं कालका माता मंदिर के पास सुभाष नगर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, गौरी नगर इंदौर निवासी मनीष पिता दीपक
उर्फ ओमप्रकाश सिसोदिया तथा 258 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी यतेन्द्र
पिता संतोष चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध
मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।