Saturday, December 2, 2017

दोपहिया वाहन चुराने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना भंवरकुआं की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 02दिसम्बर 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख एवं क्षेत्र में सघन चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधयों पर अंकुश लगाने के पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 01.12.17 को रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश कम दाम में गाड़ी चोरी बेचने का प्रयास कर रहे है, जो क्षेत्र में घूम रहे है। जिस पर टीम द्वारा आईटी पार्क से खण्डवा रोड़ पर आते जाते वाहनों को चेक किया दो लड़के अलग अलग वाहनों पर आते दिखे उनको रोकने पर भागने का प्रयास करने लेगे जिन्हे घेरबंदी कर पकड़ा और मोटर सायकल व एक्टिवा के संबंध में पूछताछ करते कोई ठोस सबूत व गाडियों के कागज के बारे में नहीं बता सके।उक्त दोनों संदिग्धों से नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम 1. कल्लू पिता उमराव भालेराव उम्र 36 साल नि. गणेश नगर राम मंदिर के पीछे इंदौर स्थाई पता ग्राम पीपलकूट तह. पुनासा जिला खण्डवा थानामूंदी तथा 2. नरेन्द्र उर्फ डुम्मा पिता डालुराम अवचरे उम्र 26 साल नि. 1 राहुल गांधी नगर इंदौर का होना बताया। जिनसे अलग अलग पूछताछ करते एक गाड़ी एक्टिवा एमपी-09/एसएच-7453 खातीवाला टैंक से, एक मोटर साईकिल पैशन एमपी-09/एमजेड-6605 को 4-5 दिन पहले एरोड्रम क्षेत्र से तथा एक अन्य वाहन मैकेनिक नगर से एक वाहन पैशन प्रो एमपी-09/क्यूडी-9841 चुराना बताया है, जो थाना हाजा के अप. क्रमांक 648/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध होकर विवेचना में है ।  दोनों आरोपियों का यह कृत्य धारा 41(1-4),102 जा.फौ. एवं धारा  379 भादवि का अपराध पाया जाने से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री एसपीएस कुशवाह व उनकी टीम के उनि. लोकेन्द्र सिंह खड़ेल, प्र.आर. 165 सुमेर सिंह, आर. 583 जितेन्द्र, आर. 1719 सुधीर तथा आर.262 संजय दांगी की सराहनीय भूमिका रही।


आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश नितिन गोडाने, पर रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 02 दिसम्बर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा ़क्षेत्र के शातिर बदमाश नितिन पिता अशोक गोडाने उम्र 24 साल निवासी 50 हरिजन कालोनी इन्दौर कों राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी नितिन गोडाने, पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्र का कुखयात व शातिर बदमाश होकर, वर्ष 2006 से लगातार क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को अजांम दे रहा हैं। आरोपी द्वारा मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब व शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे विभिन्न प्रकार के एक कई अपराध पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा इसकेविरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आयी है। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्‌टू सहगल व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस. परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी नितिन गोडाने को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी नितिन को आज दिनांक 02.12.17 को पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव के नेतृत्व में उनि केशव सिंह कुशवाह, सउनि जालमसिंह, आर. 1500 लोकेश गाथे तथा आर. 678 अशोक किरार की सराहनीय भूमिका रही।


प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बेचने वाला सियागंज का थोक व्यापारी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर- दिनांक 02 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा इन्दौर शहर द्वारा इंदौर व अन्य जगह पर प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बेचने वालो को पकडने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।

        क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि सियागंज का थोक व्यापारी सियागंज मे उसकी दुकान 10 सत्यम टेड्रस से प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट चोरी छुपे बेच रहा है। मुखबिर की सुचना तस्दीक करते क्राईम ब्रांच व संेंट्रल कोतवाली थाने की सयुक्त टीम ने जाकर चेक किया एवं दुकन मालिक मोहन माखिजा पिता लक्ष्मण दास माखिजा से सिगरेट के पैकेट निकलवाए गए इन सिगरेटो में वैधानिक चेतावनी गले के कैंसर वाला एवं हड्‌डी व कीमत एवं निमार्ण स्थान नहीं होने से आरोपी के पास से अवैधानिक रूप से सिगरेट 1.रूईल रिवर सिगरेट 47 बांक्स 2. डिजरम सिगरेट 95 बाक्स 3. गुडन गरम सिगरेट 60 बाक्स 4. पेरिस सिगरेट 22 बाक्स 5. किंग एडर्वड सिगार कुल 225 एक बाक्स जब्त कर पुलिस थाना सेंट्रल कोतवााली के सुपुर्द किया गया है। थाना सेंट्रल कोतवाली में अपराध क्रमांक 269 धारा सिगरेट एवं अन्य तंम्बाकू अधिनियम 2003 की धारा 7 (2) 20(3) में उक्त माल जब्त कर आरोपी मोहन पिता लक्षमण दास माखिजा निवासी 10 सत्यम टेड्रस को गिरफतार किया गया है। आरोपी ने उक्त सिगरेट बाक्स कहां से मंगवाये है और कब से उक्त सिगरेट की बिक्री कर रहा है इस संबध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।


अवैध मादक पदार्थ गांजे का कार से परिवहन करने वाला, गांजा तस्कर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी से लगभग 01 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा बरामद


इन्दौर- दिनांक 02 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थों के खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देद्गिात किया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
       क्राईम ब्रांच द्वारा इस दिशा में की जा रही कार्यवाही दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्तसूचना के आधार पर आज दिनांक 02.12.17 को क्राईम ब्राचं की टीम ने पुलिस थाना राजेन्द्र नगर को साथ लेकर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए संदेही बाकर हुसेन उर्फ बाका पिता जाफर हुसेन उम्र 50 साल निवासी 23 कटकटपुरा थाना रावजी बाजार इंदौर वर्तमान  122 विजय पैलेस थाना राजेन्द्र नगर इंदौर को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी सफेद रंग की कार में अवैध गांजे का परिवहन कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 6.5 किग्रा गांजा बरामद किया व आरोपी से कार भी जप्त की गई है।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी बाकर हुसेन उर्फ बाका ने बताया कि वह गांजा सप्लाई कर व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करता है। आरोपी बाकर हुसेन पूर्व में चोरी व नकबजनी की सेकडों बडी घटनाएं कर चुका है। आरोपी के खिलाफ ना केवल इंदौर शहर बल्कि मध्य प्रदेश के कई शहरों खरगोन, भोपाल, उज्जैन में भी आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी इंदौर के खजराना, चंदननगर ,रावजीबाजार, जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा, ,राजेन्द्रनगर, लसुडिया, एमआईजी, थाना क्षेत्रों में कई घटनाए कर चुका है।

शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्तआरोपी से अवैध मादक पदार्थ कहा-कहा खरीदी बिक्री करते है उसके संबंध में पुछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य आरोपीजोअवैध मादकपदार्थों की खरीदीबिक्री में शामिलहै उनकी भूमिका ज्ञातकर उनके खिलाफ भी उचित वैधानिक ककार्यवाही की जावेगी।


मार्फीन ड्रग (कोकेन) की इन्दौर शहर मे सप्लाय करने वाले दो आरोपी, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में,

एक आरोपी इंदौर तथा दूसरा मुंबई का रहने वाला है, जो मुंबई से सस्ते दामो मे लाकर देता था मार्फिन ड्रग, जो शहर मे बेची जाती थी डबल रेट मे,

आरोपीगण के कब्जे से लगभग 05 लाख रूण् कीमतकी मार्फीन ड्रग (कोकेन ) व 75 हजार रुपये नकदी एवं एक सुजुकी ब्रेजा कार बरामद

इन्दौर- दिनांक 02 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वालो आरोपियों तथा तस्करों की गतिविधयों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राइम ब्राचं के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की दो व्यक्ति मानवता नगर साईं मन्दिर के पास ब्रेजा कार मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री हेतु बैठे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच की टीम एवं पुलिस थाना कनाडिया के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचे, जहाँ एक ग्रे रंग की ब्रेजा कार क्रमांक MP-09/CW-8579 खडी दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका तो उसमे दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद मिले। उनसे पूछताछ करने परउन्होने अपना अपना नाम (1) राज उर्फ बंटी रघुवंशी पिता कैलाश रघुवंशी उम्र 34 साल निवासी म.न. 107 मानवता नगर इन्दौर तथा (2) इजहार सैयद पिता सययद जलीलुद्दीन उम्र 28 साल नि. प्लाट नं 202 फ्लैट नं 302 सेक्टर-14 कुरुक्षेद नियर बाय गाँव देवी मैदान वेस्ट नवी मुंबई का होना बताया।  आरोपी राज उर्फ बंटी की तलाशी लेने पर उसकी दाहीनी जेब मे से एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर सफेद रंग का पाउडर जैसा पदार्थ रखा मिला तथा आरोपी इजहार सैयद की तलाशी लेने पर उसकी दाहीनी जेब मे से भी पारदर्शी पन्नी के अन्दर सफेद रंग का पाउडर जैसा पदार्थ रखा मिला, उक्त दोनो पन्नी मे मौजूद पदार्थ को रगडकर, चखकर, सुँघकर तथा जलाकर परीक्षण किया गया तो उक्त पदार्थ मार्फिन ड्रग होना पाया गया। ड्रग रखने के संबंध मे लायसेंस तलब किया गया जो नही होना बताये तो आरोपीगण के कब्जे से मार्फिन ड्रग जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार मे लगभग 05 लाख रुपये तक की कीमत का, नकदी 75000 रुपये एवं ग्रे रंग की सुजुकी ब्रेजा कार क्रमाँक MP-09/CW-8579 भी जप्त की गयी। आरोपीगण का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपीगण के विरुध्द थाना कनाडिया मे अपराध क्रमांक 416/17 धारा8/21 एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतंर्गत पंजीबध्द किया गया है।
         आरोपी राज रघुवंशी उर्फ बन्टी ने पूछताछ पर बताया की वह इन्दौर का मूल निवासी है तथा 10 वी तक पढा है । वह पहले टैक्सी चलाने का काम किया करता था एवं विगत एक साल से ड्रग बेचने का काम करने लगा। वह अपने परिवार के साथ मानवता नगर स्थित मल्टी मे फ्लैट मे रहता है। वह मुंबई निवासी इजहार सैयद उर्फ अयान से मुंबई से ड्रग बुलाया करता था इजहार उसे एक ग्राम की पुढिया 3000 रुपये के भाव मे देता था तथा राज वही पुढिया इन्दौर मे कई लोगो को प्रति ग्राम 7-8 हजार रुपये मे दिया करता था। राज अयान उर्फ इजहार से विगत एक साल मे करीब आधा किलो पाउडर ले चुका है तथा कई बार शहर इंदौर मं भीे सप्लाय कर चुका है। आरोपी राज रघुवंशी ने बताया की वह डिमांड के अनुसार पाउडर बुलाया करता था कभी 50 ग्राम तो कभी 100 ग्राम तक एक बार मे बुलाया करता था । इस बार भी इजहार उसे माल देने आया था तथा सौदे के दौरान ही उन्हे पुलिस ने पकड लिया। राज रघुवंशी पूर्व मे ऋषि पैलेस व्दारिकापुरी मे रहा करता था तथा उसके विरुध्द चंदन नगर थाने मे मारपीट के तीन एवं हत्या के प्रयास का एक मामलापंजीबध्द है। आरोपी राज का भाई रवि रघुवंशी भी कुखयात गुंडा है तथा उसके विरूद्ध भी करीब 15-16 प्रकरण चंदन नगर एवं व्दारिकापुरी थाने मे पंजीबध्द हैं तथा वर्तमान मे रवि रघुवंशी  को 6 माह के लिये इन्दौर तथा सीमावर्ती जिलो से जिलाबदर किया गया है।
         आरोपी इजहार सैयद ने पूछताछ पर बताया की वह नवी मुंबई मे रहता है तथा 12वी कक्षा तक पढा है और सेल्स मेन का काम किया करता था। उसकी मां को केंसर होने के कारण इलाज के लिये पैसों की आवश्यक्ता होने से उसने लोगो से पैसे मांगे तो साहिल निवासी मुंबई ने उसे बोला की पाउडर सप्लाय का काम करने पर उसे पैसे मिला करेंगे तो उसने पाउडर सप्लाय करना शुरु कर दिया। यह काम वह विगत 1 साल से कर रहा है। पहले वह साहिल नाम के व्यक्ति के लिये ही काम करता था तथा उसके कहने पर मुंबई मे लोगों को पाउडर सप्लाय किया करता था। लेकिन जब उसके लोगों से सीधे संपर्क होने लगे तो उसने खुद का काम शुरु कर दिया तथा खुद ही पाउडर खरीदकर बेचने लगा। वह राज रघुवंशी को विगत 8 माह से जानता है तथा उसे बस से इन्दौर आकर पाउडर दिया करता था। आरोपी इजहार हमेशा बस से इन्दौर आया करताथा तथा कभी टेडीबियर तो कभी बैग मे पाउडर छिपाकर लाया करता था।

         आरोपीगण कहां-कहां से माल लाया करते थे तथा किन किन को माल सप्लाय किया करते थे, इस संबंध मे पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जायेगी तथा अन्य लोगों संलिप्तता आने पर, उनके विरुध्द भी उचित वैधानिक कार्वयाही की जावेगी।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 55 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 02 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 31 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
01 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 57 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 दिसबंर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 दिसबंर 2017 को 01 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 57 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुए की गतिविधियों मे लिप्त मिला 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 दिसबंर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 दिसबंर 2017 कों 11.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर फर्सी वाली गली भागीरथपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय पिता राजु कुमायु, अमित पिता ओंकारलाल ठाकुर, सुरेश पिता टिकाराम कोल, रवि पिता तेजप्रकाश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 दिसबंर 2017 कों 15.20 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर नगर निगम जोनल कार्यालय विजयनगर के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपक पितामांगीलाल जायसवाल, सोनु पिता लखन सुन्हारे, मनीष पिता अशोक सैजवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3210 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 दिसबंर 2017 कों 23.35 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर भमौरी कलाली के पीछे बडी भमौरी इन्दौर से सट्‌टे गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 135 रामकृष्ण बाग कालोनी इन्दौर निवासी राहुल पिता शिवबली राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 260 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 दिसबंर 2017- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 दिसबंर 2017 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी मस्जिद के पास इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 12 काजी की चाल इन्दौर निवासी शेख
अयुब पिता शेख आसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसकेविरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 02 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 24 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 दिसबंर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 01 दिसबंर 2017 का 03 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 दिसबंर 2017- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 01 दिसबंर 2017 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अकंल गली के सामनें फुटी कोठी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एमएल अन्नपुर्णा इन्दौर निवासी भजन पिता श्रीलाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।