इन्दौर 13 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
04 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
13 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जून 2016 को 13 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वृन्दावन कालोनी बाणगंगा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 172 यादवनन्द नगर बाणगंगा इंदौर निवासी कन्हैयालाल पिता रमऊ पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, माताजी के मंदिर भवानी नगर एवं नंदबाग चौराहा बाणगंगा सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भवानी नगर इंदौर निवासी-पप्पू पिता मनोहर सिंह, 154/1 प्रिन्स नगर बाणगंगा इंदौर निवासी-उमेश पिता नंदलाल कोरी तथा 252/1 भवानी नगर इंदौर निवासी-विकास पिता रामपाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को 21.25 बजे, देशी कलाली पलासिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मोना उर्फ अविनाश पिता अशोक गोडाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को 00.55 बजे, शनि मंदिर के पास सर्वहारा नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 362/4 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी राजेन्द्रसिंह उर्फ टाई पिता भूराजी चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 13 जून 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जून 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती वारन्टी, 05 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जून 2016 को 05 गैर जमानती वारन्टी, 05 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को 17.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई दुनिया प्रेस के सामने से मारूति स्वीफ्ट कार क्रं एमपी/09/सीई-1312 में अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, एम-236 खातीवाला टैंक इंदौर निवासी पवन कुमार पिता रमेश कुमार कपूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9900 रूपये कीमत की 6 बॉटल अवैध अंग्रेजी शराब तथा 3 पेटी अवैध बीयर जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2016- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 जून 2016 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूतेश्वर मंदिर के पास रोड़ पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 3 नया बसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी प्रिंस उर्फ बच्चू पिता मुकेश सिरेसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।