इन्दौर-दिनांक
03 जून 2018-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में किसान आंदोलन के दौरान सुदृढ़
कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा कानून व्यवस्था की दृष्टि से हिंसात्मक, भड़काऊ
या उपद्रव/उन्माद फैलाने वाले आपत्तिजनक मैसेज/पोस्ट आदि को सोशल मीडिया पर अपलोड
अथवा शेयर करने वालो की पहचान हेतु, सोशल
मीडिया पर कड़ी निगरानी रख, ऐसी गतिविधयां करने वाले आरोपियों की
पतारसी कर उनके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित
किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री
मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री
अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच में तकनीकी रूप से दक्ष एक टीम का गठन किया
जाकर, उपरोक्त विषय के संबंध में उचित कार्यवाही किये
जाने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इन्दौर की गठित टीम द्वारा
सोशल नेटवर्किंग साईट्स जैसे टिवट्र, व्हाटसऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम
आदि पर, कानून व्यवस्था की दृष्टि से हिंसात्मक, भ्रामक, भड़काऊ
या उपद्रव/उन्माद फैलाने वाले आपत्तिजनक मैसेज/पोस्ट आदि को अपलोड अथवा शेयर करने
वाले लोगों पर बारिकी से निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान तकनीकी विशलेषण के माध्यम
से यह ज्ञात हुआ कि जयसिंह भुसारिया नामक व्यक्ति की फेसबुक आई0डी0 पर
किसान आंदोलन के संबंध में भ्रामक तथा हिसांत्मक फर्जी वीडियों पोस्ट किये गये हैं
जिसका सूक्ष्मता से अध्ययन किया गया । अध्ययन उपरांत टीम को यह विदित हुआ कि
उपरोक्त फेसबुक आई0डी0 जय
भुसारिया के नाम से पंजीकृत है जो कि पालदा इंदौर का निवासी है। इसी क्रम में
क्राईम बांच इंदौर की टीम द्वारा आवशयक कार्यवाही करते हुये थाना भवरकुआं के साथ
संयुक्त कार्यवाही में आरोपी युवक जयसिंह भुसारिया पिता कैलाश भुसारिया उम्र 18
साल निवासी श्रीराम नगर पालदा इंदौर को पकड़ा गया। युवक ने पुलिस टीम को बताया कि
वह कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है, आरोपी
ने बताया कि करीब एक माह पूर्व उसके निजी मोबाईल नम्बर के व्हाटसऐप ग्रुप में एक
लिंक देशी छोरे न्यारे टोरे के नाम से आई थी जिसे उसने ज्वाईन कर लिया था तथा
ग्रुप का वह सदस्य बन गया था जिसमें उसे किसान आंदोलन के संबंध में एक वीडियों
मिला था जो कि पुराना था तथा उस वीडियों में किसान आंदोलन के लेकर किसानों तथा
पुलिस के बीच झड़प के दौरान हुई हिंसा को दिखाया गया था। उपरोक्त वीडियों आरोपी
युवक ने किसान आंदोलन शुरू होते ही हिंसा फैलाने की नीयत से फेसबुक पर पोस्ट कर
दिया था, उपरोक्त वीडियों पुराना एवं भ्रामक
होकर भड़काऊ भी था जिसमें किसान आंदोलन के संबंध में नारेबाजी की जा रही थी जिससे
कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति भंग होकर उन्माद फैलने की आशंका थी। उपरोक्त
युवक को थाना भवरकुआं पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया जिसमें अग्रिम
वैधानिक कार्यवाही पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा की जा रही है।
इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की
जाती है कि शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखे जाने हेतु सोद्गाल
नेटवर्किंग साईट्स जैसे टिवट्र, व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेन्जर, हाईक, वीचैट, टेलीग्राम, आदि
पर कोई भी ऐसे पुराने मैसेज/वीडियो या कानून व्यवस्था की दृष्टि से आपत्तिजनक ऐसे
कोई भी पोस्ट अपलोड, अथवा शेयर ना करें ना हीं उनका समर्थन
करें, जिससे कि हिंसा या उपद्रव फैलाने वाले
उपद्रवियों को बल मिले। आमजन से अपील की जाती है कि ऐसे किसी भी हिंसात्मक
पोस्ट/मैसैज को देखते ही तुरंत इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही क्राईम
वॉचहेल्पलाईन पर सूचित करें।
क्राईम वॉच हेल्पलाईनः- 7049124444, 7049124445
हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा