Monday, January 13, 2014

अज्ञानता के बजाए खुदगर्जी के कारण यातायात नियमों की अवहेलना अधिक होती है







इन्दौर -दिनांक 13 जनवरी 2014- आज दिनांक 13 जनवरी 2014 को सड़क सुरक्षा सप्ताह 2014 के अन्तर्गत आयोजित जूनियर वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से लगभग 300 बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया ।  
यातायात विभाग द्वारा कक्षा 5 वी से 8 वी तक के बच्चों की अज्ञानता के बजाए खुदगर्जी के कारण यातायात नियमों की अवहेलना अधिक होती है, विषय पर प्रीतम लाल दुआ सभा गृह में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें निर्णायक के रूप में श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, पूर्व जिला इन्दौर कैलाश शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक, सुश्री रूपीन्द्र कौर, शिक्षक, श्री जगत नारायण जोशी, वरिष्ठ यातायात सलाहकार, डॉ प्रतीक श्रीवास्तव, प्रोफेसर एवं विशेष संवाददाता, डॉ जी.डी. अग्रवाल लाइब्रेरियन देवी अहिल्या लाईब्रेरी, श्री प्रवीण भाई पटेल, चेयरमेन ऐसासियेशन ऑफ आटोमोबाईल डीलर्स इन्दौर, गौरव ऐरन सचिव ऐसासियेशन ऑफ आटोमोबाईल डीलर्स इन्दौर, सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला इन्दौर एवं श्री अरविन्द तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, यातायातजिला इन्दौर द्वारा की गई । 
प्रतियोगिता का निर्णय निम्नानुसार रहा :-
पक्ष                 स्थान स्कूल का नाम
जय जोशी         प्रथम शिशुकुंज इन्टरनेशनल
वैष्णवी         द्वितीय सत्यसाई स्कूल
प्रशंसा व्यास तृतीय माता गुजरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल
दिव्यम दुबे सांत्वना तीरथ बाई कलाचन्द्र जूनी इन्दौर

विपक्ष                 स्थान स्कूल का नाम
सुभांषी अंसारी        प्रथम         सेन्टरेफल्स स्कूल
मानसी गोयल        द्वितीय शिशुकुंज इन्टरनेशनल
विकास यादव        तृतीय आर्मी पब्लिक स्कूल
तनिष्क बाकलीवाल सांत्वना सत्यसाई स्कूल

              एम.टी.एच. कम्पाउण्ड में रोटरी क्लब के सहयोग से 80 लोक परिवहन वाहन चालकों का नैत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से 16 चालको को चश्में की सलाह एवं 5 को मेडिकल चैक अप करने की सलाह दी गई ।  इस दौरान रोटरी क्लब से निखिल अग्रवाल, इन्दौर मेघदुत, अध्यक्ष श्री मनीष बंसल एवं नयन आप्टीकल, सुश्री अंजना तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उपस्थित रहें । 
टाटा मोटर के सहयोग से 80 वाहन चालकों/परिचालकों का आई.आई.एस.टी राउ में प्रशिक्षण दिया गया ।  
          आर.टी.ओ., नापतौल एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 250 वाहनों को चेक करने पर 15 बिना परमिट, 16 वाहनों पर नापतौल विभागद्वारा अनियमितता पाये जाने से कार्यवाही की गई । 
यातायात नियमों का पालन करने वालों का डामॉनो पिॅजा कंपनी द्वारा सम्मान एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप डिस्काउंट कूपन वितरित किये गये । 
कॉलेज के 40 बच्चें एवं 20 डीलरर्स एसोसियशन के सदस्यों द्वारा इन्दौर शहर के प्रमुख मार्गो पर यातायात व्यवस्था संभाली गई ।  
संस्कार भारती ग्रुप द्वारा अभिनव पहल करते हुये ट्रेजर आईलैण्ड में यातायात नियमों को दृष्टिगत रखते हुये रंगोली बनाई गई, जो बेहद ही आकर्षण का केन्द्र रहा । 
यातायात के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात नियमों का पालन करने के उद्‌देद्गय से डिजीटल बोर्ड के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रचार-प्रसार किया गया।  साथ ही यातायात मोवाईल एवं क्रेनों व्दारा शहर में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।

01 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 06 गिरफ्तारी, 96 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 13 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को 01 स्थायी, 06 गिरफ्तारी व 96 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 19 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जनवरी 2014- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्हारआश्रम इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें विजय, नितिन, संदीप, प्रदीपतथा निहाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2670 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूूॅ द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें बाबूलाल, उमाशंकर, विश्वास, लेखराज, राहुल, गोविंद तथा शकील उर्फ गुड्‌डू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2390 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को 15.45 बजे, जल्ला कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अखतर, इकबाल, यासीन, विक्रम, हसन, अफसर तथा रईस को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2010 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जनवरी 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. 78 इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले महावर नगर निवासी लाला उर्फ अविनाश पिता प्रेम नारायण गुप्ताको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार 250 रूपयें कीमत की 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को 15.00 बजे, त्रिवेणी कॉम्पलेक्स से अवैध शराब ले जाते मिले नंदबाग निवासी बबलू पिता हरिदयाल कोरी (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को 10.25 बजे, चंद्रावतीगंज से अवैध शराब ले जाते मिले बदलखेड़ी उज्जैन निवासी गणपत पिता ओमकार बलाई (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को सिमरोल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले जोशी गुराड़िया निवासी राजेश पिता गेंदालाल भील (22) तथा सिकली निवासी रोहित पिता मोहन भील (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें कीमत की 10 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जनवरी 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जिलाबदर आरोपी हुकुमचंद कॉलोनी निवासी मोनू पिता सुधाकर राव मराठा (26) तथा ऋषि विहार कॉलोनी निवासी सुनिल उर्फ बारिक पिता अनारसिंह बंजारा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू तथा 01 कटार जप्त की गयी। 
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को 16.50 बजे, तलाई नाका से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोर्वधन पिता दुलीचंद्र कुर्मी (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को 21.40 बजे, बीपीओ चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेश नगर निवासी विजय पिता नंदकिशोर कुशवाह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को 12.15 बजे, साउथ तोड़ा इंदौर से अवैधहथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मोहम्मद इसरार पिता मोह. उमर (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।