Friday, May 15, 2020

CHAMPION OF THE DAY



 14-05-2020
 Mr. Danish Sheikh, Mr. Abhishek Masih & Ms. Mukti Masih
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.
कोरोना फाइटर पुलिस कर्मियों पर शॉर्ट फिल्म बनाने वाले AVM Pictures के श्री दानिश शेख, श्री अभिषेक मसीह एवं सुश्री मुक्ति मसीह को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित
 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए AVM Pictures के श्री दानिश शेख, श्री अभिषेक मसीह एवं सुश्री मुक्ति मसीह द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर की वर्तमान परिस्थितियों के चुनौतीपूर्ण कर्तव्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का चित्रण करती हुई शॉर्ट फिल्में बनाई है। इसके साथ ही उनके द्वारा इंदौर पुलिस को सुविधा हेतु अपने ड्रोन कैमरे एवं अन्य कैमरों की भी सेवाएं उपलब्ध कराई है।  कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान हेतु इंदौर पुलिस के गीत रुक जाना नहीँ  के वीडियो का निशुल्क पिक्चराइजेशन भी इनके द्वारा ही किया गया है।

इन्होनें कहा कि इस महामारी से समाज के ये योद्धा अपने घर परिवार की चिंता किये बिना, हमारे लिये इस जंग को लड़ रहे हैं। अतः किसी न किसी प्रकार से इनका साथ देना हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों के लिये उनकी ओर से ये छोटा सा प्रयास हैं।

👮🏻👮🏻🏅इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में AVM Pictures के श्री दानिश शेख, श्री अभिषेक मसीह एवं सुश्री मुक्ति मसीह द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।




इंदौर में आत्महत्या के लिए प्रयासरत युवक को डायल-100 सेवा ने बचाया



इन्दौर दिनांक 15 मई 2020 -  दिनाँक 15-05-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना बाणगंगा के अंतर्गत गोलू नामक एक युवक ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली है और घर का दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा जिला कंट्रोल रूम इंदौर को सूचित करते हुये डायल-100 एफ़.आर.व्ही.को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल -100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक 1393 रामकेश राठौर एवं  पायलेट-राजेश द्वारा तुरन्त  मौके पर पहुंच कर काँलर द्वारा बताए गए मकान का दरवाजा बाहर से खटखटाया लेकिन अन्दर से कोई जवाब नहीं मिलने पर एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा अन्दर से बन्द घर का दरवाजा तोड़ कर घर मे घायल पडे गोलु उम्र 19 वर्ष निवासी ऋषि नगर को तुरन्त चिकित्सा वाहन की सहायता से जिला अस्पताल इंदौर में भर्ती कराया गया  जहाँ वह उपचाररत है ।




"सूरज की पहली किरण सें आशा का सवेरा जागे। चन्दा की किरण से धुल कर घनघोर अंधेरा भागे।"




डीएसपी उमकांत चौधरी ने उक्त गीत के माध्यम, अपने साथियों को ऐसी ही आशावादी सोच के साथ कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिये, किया प्रोत्साहित

इन्दौर दिनांक 15 मई 2020 -    वर्तमान समय में  पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम "गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे" के अंतर्गत आज दिनांक 15/05/20 को   डीएसपी यातायात श्री उमाकांत चौधरी ने सकरात्मकता से भरे प्रसिद्ध गीत "आ चल के तूझे मैं लेंके चलूं,  एक ऐसे गगन के तले।
                                                                जहां गम भी ना हो, आंसू भी ना हो..।‘‘* सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का न केवल मनोबल बढाकर उत्साहवर्धन किया, अपितु और अधिक ऊर्जा व आशावादी सोच के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।

                उक्त सकारात्मकता से भरा सुमधुर गीत सुनाने पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो यूसुफ कुरैशी द्वारा डीएसपी यातायात श्री उमाकांत चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि, एक दूसरे का मनोबल एवं उत्साह बढ़ाते हुए हमारा इस प्रकार कार्य करना, हम सभी की एकता का परिचायक हैं। उन्होनें कहा कि हम इसी प्रकार अपने जोश, उत्साह व उच्च मनोबल को बनायें रखते हुए मिलजुलकर काम करेंगें, तो निश्चित तौर पर कोरोना की इस जंग को जरूर जीतेंगें।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 17 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 15 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 15 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 17 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 206 म्भ् स्कीम नं़ 54 विजयनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, 206 म्भ् स्कीम नं़ 54 विजयनगर इंदौर निवासी तुषार माण्डेर पिता दत्रात्रेय माण्डेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इके कब्जे से 2440 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

 पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 मई 2020 को 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई टी ग्राउण्ड इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले, कंवर यादव और तरुण पंथ, तथा 18 प्राईम सिटी कालोनी इंदौर निवासी मंयक मिश्रा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 14 मई 2020 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रिज के नीचंे पालदा सें अवैध शराब ले जाते मिले, 99 राधास्वामी नगर निवासी मनीष जायसवाल पिता महेश जायसवाल और राधास्वामी नगर चितावत निवासी धीरज मालवीय पिता कैलाश मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 49500 रुपयंे कीमत की 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल  द्वारा कल दिनांक 14 मई 2020 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास से अवैध शराब ले जाते मिले, गौरव पिता कमल सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रुपयंे कीमत की 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चन्द्रवतीगंज द्वारा कल दिनांक 14 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोनू दंेशाई पंेट्रोल पंप के पास सांवेर रोड और तीन ईमली तिराहा ग्राम पोटलोद पर से अवैध शराब ले जाते मिले, कांकरिया चिराखान निवासी सोहन सिंह पिता अजीत सिंह जाति सिख और पोटलोद निवासी लाखनसिंह पिता सरदार सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3420 रुपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।