Tuesday, February 9, 2021

महिला अपराधों पर आयोजित सेमिनार में, दिल्ली के प्रख्यात अधिवक्ता ने महिला अपराधों में पुलिस की कार्यप्रणाली व भूमिका पर दिये महत्वपूर्ण टिप्स

 

इंदौर - दिनांक 09 फरवरी 2021- महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु, समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से, जन-जागरूकता अभियान सम्मान के अंतर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में, आज दिनांक 09.02.21 को पुलिस कंट्रोल रूम में इन्दौर पुलिस अधिकारियों का महिला अपराधों की रोकथाम हेतु वर्तमान प्रावधानों, माननीय न्यायालय की गाइड लाइंस तथा इन अपराधों में पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली के लिये एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।

            उक्त सेमिनार में विशेष वक्ता के रूप में विख्यात ट्रेनर/हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के अनुभवी वरिष्ठ अधिवक्ता तथा महिला सेल दिल्ली और लीगल एड पेनल में सीनियर एडवोकेट श्री बृजेश ओबेरॉय ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को महिला संबंधी अपराधो में, मध्यस्थता किस तरह से की जाए, पुलिस किस प्रकार से कार्यवाही कर न्यूट्रल मीडिएटर बने बताते हुए, महिला अपराधों के संबंध में वर्तमान प्रावधानों, इनके लिये माननीय सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग गाइडलाइन आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होनें महिला अपराधों के पारिवारिक प्रकरणों में पुलिस किस प्रकार से पारिवारिक परामर्श के द्वारा अपराधों का निराकरण कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को बखूबी निभा सकती है, इस संबंध में भी आवश्यक परिचर्चा की गयी।

            उक्त सेमिनार में इंदौर जिले की महिला पुलिस अधिकारियों, उर्जा डेस्क प्रभारी व विभिन्न थानों के थाना प्रभारी सहित एनजीओ कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए, जिन्होनें अतिथि वक्ता से महिला अपराधों संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा कर, अपनी जानकारी को बढ़ाया साथ ही इन अपराधों की विवेचना में उन्हें एक संवेदनशील अधिकारी के रूप में किन बातों का ध्यान रखना है यह भी जाना।



महिला अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व उनके प्रति सम्मान के लिये जन जागरूकता लाने हेतु पुलिस द्वारा बनाये गय विशेष कैंलेडर का, डीआईजी इन्दौर ने किया विमोचन

 

इंदौर - दिनांक 09 फरवरी 2021- महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु, समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से, जन-जागरूकता अभियान सम्मान अभियान चलाया गया, जो केवल चंद दिनों का अभियान नहीं अपितु पुलिस द्वारा इसे महिला अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के लिये एक मिशन के रूप में लिया है। इसी के तहत आज दिनांक 09.02.21 को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा महिला अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व महिला सम्मान के लिये जन जागरूकता लाने हेतु पुलिस द्वारा बनाये गये विशेष कैंलेडर का विमोचन किया गया।

            उक्त कैलेंडर में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके प्रति सम्मान के भाव को ध्यान में रखते हुए ये कैंलेडर बनाया गया है, जिससे हर महीने, हर दिन हम महिला के सम्मान का ध्यान रखें यही उद्देश्य है। इसमें प्रत्येक माह में अपने क्षेत्र में समाज में अभिन्न योगदान देने वाली भारत की किसी ना किसी विशिष्ट महिला का परिचय और फोटो दिया गया है। साथ ही महिला अपराधों के सम्मान अभियान की शुभंकर सजग गुड्डी की तहर ही किस प्रकार सजग रहकर, इन अपराधों से बचा जा सकता है आदि महत्वपूर्ण जानकारी वाले, पम्पलेट्स व कार्टून चित्रों का समावेश भी किया गया है। उक्त कैलेंडर को इस प्रकार से डिजाईन करने का प्रयास किया गया है, जिससे इसे देखने वालों को निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी और महिलाओं के प्रति स्वयं ही सम्मान का भाव जागृत होगा।

            इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अरविंद तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेयी, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर सहित कार्यलयीन स्टाफ मौजूद रहा।



एरोड्रम थाना क्षेत्र के हायलिंक सिटी में सी.ए. के घर हुई सनसनीखेज डकैती की वारदात का इंदौर पुलिस ने किया खुलासा।


·        गिरोह का सरगना पिण्टू निकला फरियादिया का सगा भतीजा, गिरोह के साथ मिल बुआ के घर दिया वारदात को अंजाम।

·        वारदात करने वाली बाग टाण्डा जिला धार की गिरोह  के 05 सदस्य गिरफ्तार।

·        आरोपियों से सोने के जेवरात अंगूठी, चूड़ी, चैन बरामद।

·        पकड़े गये आरोपियों ने सूने घर में ताला तोड़कर नकबजनी की वारदात भी की थी कारित।

·        02 चार पहिया वाहनों में सवार होकर आये थे आरोपीगण।

·        शराब का नशा कर सरगना ने गिरोह के साथ मिलकर दिया सगी बुआ के घर वारदात को अंजाम।

·        वारदात से पूर्व की थी घटनास्थल के आसपास रैकी, हथियारों से लैस गिरोह ने परिवार से मारपीट कर की थी लूटपाट।

·        सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाल, व सैकड़ों संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद इंदौर पुलिस ने हासिल किये थे अज्ञात आरोपियों के संबंध में सुराग।

 

इंदौर - दिनांक 09 फ़रवरी 2021-   पुलिस उपमहानिरीक्षक  (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा चोरी,नकबजनी, लूट/डकैती व अन्य संपत्ति संबंधी अनसुलझी वारदातों की पतासाजी व इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेश चन्द्र जैन और पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों ष तौर पर हाल के दिनों में हुई डकैती की वारदात के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु स्पेशल टीम का गठन कर उसको योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने हेतु दिषा निर्देश दिये गये थे।

 

          ज्ञातव्य है कि विगत दिनों थाना एरोड्रम क्षेत्र में दिनांक 30-31 जनवरी की मध्यरात्रि को अज्ञात बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर सी.ए. के घर हमला किया व हथियारों से लैस बदमाशों ने परिजनों को डरा धमका कर व मारपीट कर जेवरात-नगदी लूट लिया था। आरोपियों ने उसी रात एक अन्य सूने पडे घर 75 हाईलिंक सिटी में ताला तोड़कर उस समय वारदात कारित की जब परिवार घर से बाहर कहीं समारोह में गया हुआ था। उपरोक्त घटना में आरोपीगण नगदी व स्वर्ण आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गये थे। 

       उपरोक्त दोनों घटनायें सनसनीखेज थी जिसके अज्ञात आरोपियों की पतारसी इंदौर पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही थी। इसी अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंदौर पुलिस की स्पेषल टीम को आवष्यक कार्यवाही करते हुये मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया था। बाद क्राईम ब्रांच की गठित टीम द्वारा मामलों से संबंधित क्षेत्र के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया व स्थानीय स्तर पर मुखबिर मामूर कर घटना से संबंधित सुराग  हासिल करने के प्रयास किये गये जिसके परिपेक्ष्य में टीम को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में नजर आयीं जिसमें दोनों घटनास्थल के आसपास समान हुलिया के लोगों की संदिग्ध गतिविधियां दिखार्द दी।

           अतः प्रथम दृष्टया फुटेज देखकर पुलिस टीम को यह विदित हुआ कि वारदात करने वाली एक शातिर गिरोह है जोकि संभवतः जिला धार के बाग व टाण्डा क्षेत्र की हो सकती है। फुटेज के आधार पर टीम ने मुखबिरों को सक्रिय करते हुये कड़ी से कड़ी जोड़कर सुराग हासिल किये जिसमें टीम को यह सूचना मिल गई कि कुछ लोग जेवरात व नगदी बांटने के लिये नावदा पंथ के पास एकत्रित होने वाले है जिनके पास मश्रूका किसी चोरी अथवा वारदात से संबंधित हो सकता है।

            सूचना के आधार पर थाना एरोड्रम और क्राईम ब्रांच इंदौर की संयुक्त टीम ने स्थानीय स्तर पर घेराबंदी के लिये योजना बनाई तथा जहां आरोपीगण एकत्रित होने वाले थे वहां अलग अलग वेश भूषा में सिपाहियों को तैनात कर दिया। बाद जैसे ही आरोपीगण एकत्रित होकर माल मश्रूका बांटने के लिये बातचीत करने लगे तत्समय वहां घात लगाये बैठी क्राईम ब्रांच की टीम ने पंाच आरोपियों 1. पिण्टू उर्फ अभिषेक जैन पिता दिनेष जैन उम्र 32 वर्ष निवासी सदर बाजार टाण्डा 2. मंगु पिता जुवान सिंह उम्र  निवासी पिपरानी जिला धार  3. रमेष पिता केसु अलावा उम्र निवासी ग्राम पिपरानी जिला धार 4. मुकाम पिता जुवान सिंह उम्र निवासी दूधिया फालिया टांडा जिला धार 5. रविन्द्र उर्फ रवि पिता नवल सिंह उम्र्र 22 वर्ष निवासी बुधिया फाला थाना टांण्डा जिला धार को दबोच लिया जिनके पास मौके पर तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 01 सोने की अंगूठी, 01 सोने की चैन, 01 सोने की चूड़ी बरामद हुई। आरोपियों से की गई आरंभिक पूछताछ में उन्होंनें उपरोक्त बरामद मश्रूका थाना एरोड्रम में सी00 के घर से लूटना बताया। पुलिस टीम ने सभी  आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पृथक पृथक आरंभिक पूछताछ की जिन्होंनें डकैती की घटना के बाद एरोड्रम में उसी रात ताला तोड़कर चोरी करना बताया।

         आरोपी पिण्टू इस गैंग का सरगना है जिसके द्वारा अपने साथी मंगू के साथ मिलकर इंदौर में रैकी की गई और जिस घर में डकैती डाली गई वह आरोपी पिण्टू की सगी बुआ का घर है जिसे घटना से पूर्व घर के बारे में सारी जानकारी थी कि कहां कितना माल है? और घर में कौन कौन सदस्य है? अतः उसने घटना करने की नियत से योजना बनाई तथा मंगू के साथ मिलकर वारदात से 3-4 दिन पूर्व रैकी की जिसमें उसे यह भी ज्ञात हुआ कि बुआ के घर के पास एक कोई अन्य घर है जिसके परिजन किसी समारोह में बाहर गये हैं तथा घर सूना पड़ा है अतः सरगना पिण्टू और मंगू ने वहां की भी रैकी की बाद रवाना होकर जिला धार वापस चले गये। वहां योजना के मुताबिक अपनी गिरोह के अन्य सदस्यों लगभग दर्जन भर लोगों के साथ आई-10 और बोलेरो से इंदौर आये जिन्होंनें मुताबिक योजना के फालिया और लोहे की राॅड आदि का उपयोग कर ताले तोड़े तथा हथियारों व चाकू तलवारों से लैस होकर घर में धावा बोल दिया व मारपीट कर लूटपाट की थी जिसमें घर के सदस्यों को चोंटें भी आई थी।

         अभी गिरोह के सरगना सहित कुल 05 सदस्य पुलिस गिरफ्तार हुये जिन्होंनें पूछताछ में वारदात को अंजाम दिये जाने के साथ ही वारदात में शामिल अन्य साथी दारानों के नाम कबूले हैं।

         आरोपी पिण्टू किराने की दुकान चलाता है। आरोपी मंगू शासकीय विधालय में अतिथि षिक्षक है जबकि आरोपी रमेश ड्राईवर हैै। आरोपी मुकाम पिता जुवान की किराने की दुकान है तथा आरोपी रविन्द्र की स्र्पाट्स कपड़े की दुकान है।

          आरोपी पिण्टू ने बताया कि वारदात की योजना उसने ही बनाई थी तथा सभी साथियों को बताया था कि उसके रिश्तेदार  बुआ के यहां अच्छा जेवर व नगदी माल है जहां से लूटपाट करने पर मोटी रकम सबके हाथ लग सकती है अत साथीदारानों के साथ मिलकर रैकी कर 02 चार पहिया वाहनों से रवाना होकर इंदौर आये व सबने शराब पी तथा नशे में वारदात को अंजाम दिया। आरोपी धार व अन्य जिलों में बड़े स्तर पर जुआ खेलने का आदी है जिस पर कर्ज होने के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया जाना बताया है।

          वारदात में शामिल अन्य लोगों के संबंध में सुराग पुलिस टीम को मिले है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है अन्य आरोपियों के गिरफ्त में आने पर उनसे वाहन, हथियार व मश्रूका जप्ती के प्रयास किये जायेंगें साथ ही गिरफ्तार आरेापियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी जिनसे इंदौर शहर एवं अन्य सीमावर्ती जिलों की अनसुलझी पुरानी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 09 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल  108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

13 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 फरवरी 2021 को  05 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्द स्कुल के पास खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  ताज नगर बी खजराना निवासी असलम खान और अनार बाग कालोनी निवासी सलीम शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रुप्यें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2021 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी पान शाला के पास इंदौर से अवैध रूप  शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 271 कुम्हारख्ेाडी के पास निवासी राजा दीक्षित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की1 किलो 500 ग्राम अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवार धर्मशाला के पास और एम आर 09 पुलिया के पास संजय गांधी नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,  दीपक पिता रामप्रसाद सांेलंकी और 102 नादिया नगर निवासरी संदीप पिता बंशीलाल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरे जप्त किया गया ।

पुलिस थाना द्वाराकापुरी द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2021 कांे 20.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था पैलेस चैराहा इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, आस्था पैलेस चैराहा इदौर निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2021 कांे 23.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया रेल्वे के पास इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 35 बी ऋषि नगर कुशवाह निवासी दीपक यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।