न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०१ फरारी, ०३ गिरफ्तारी, व २५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०१ फरारी, ०३ गिरफ्तारी, व २५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Saturday, December 12, 2009
०२ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
जुऑ खेलते हुए दो युवक गिरफ्तार
पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २००९ को मजिस्द के पास देपालपुर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कुतुबुउद्धीन पिता सेफुउद्धीन तथा गनी मोहम्मद पिता गप्फूर मोहम्मद कों पकडा तथा इनके कब्जे से ७२५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये है। पुलिस देपालपुर द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुॅआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ११ दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पॉच लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से देशी व अग्रेजी शराब की बरामद की है। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २००९ को देपालपुर बस स्टेण्ड के पास अवैध शराब बेचते हुए यही देपालपुर निवासी उमेश पिता बाबूलाल (३५), सुरेश पिता बुद्धाजी (३६) तथा ग्राम जलोदिया निवासी गुलाबसिह पिता गजराजसिह कलोता (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१ क्वाटर अग्रेजी शराब व ८० पाव देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २००९ को ग्राम डोसा गोतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेच रहे यही ग्राम रूणजी निवासी बबलू पिता भरतलाल (२५), तथा कमल पिता बाबूलाल (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ११ दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो तलवार व एक धारिया बरामद किया है। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २००९ को ग्राम गुरान से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम गुरान निवासी बंसा उर्फ बंसीलाल पिता छोगालाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया । पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २००९ को ग्राम कोदरिया आम रोड बडगोदा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले मदनलाल पिता बाबूलाल चौहान (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ११ दिसम्बर २००९ को ग्राम गुजरखेडा होली चौक से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले प्रवीण पिता आनन्द चौधरी (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)