Tuesday, April 6, 2021

इलैक्ट्रिक शॉक लगने से घायल हुए व्यक्ति की, डायल-100 टीम ने तत्काल अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

 

दिनाँक 06-04-2021 को जिला इंदौर के थाना बड़गोंदा अंतर्गत केसर बर्डी फाटा में इलैक्ट्रिक शॉक लगने से एक व्यक्ति के घायल हो जाने की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर इंदौर जिले के थाना बड़गोंदा अंतर्गत डायल-100 वाहन क्र.32 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक विशाल मंडलोई और पायलेट अर्जुन चौधरी ने घटना स्थल पर पहुँचकर देखा कि, एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय इलैक्ट्रिक शॉक लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसकी सूचना मिलते ही डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहन से शासकीय अस्पताल महू पहुँचाया गया जहाँ घायल व्यक्ति को उपचार मिला।  इस प्रकार डायल-100 टीम की त्वरित कार्यवाही से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकी



घर से निकलकर रास्ता भटकने से गुम 02 मासूम बच्चियों को डायल-100 स्टाफ ने त्वरित कार्यवाही कर परिजनो से मिलाया

 

            आज दिनाँक 06-04-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना लसुडिया के अंतर्गत बीजूखेड़ी में दो बच्चियाँ उम्र 06 एवं 07  वर्ष की गुम हो गई है ,पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले के थाना लसुडिया के अंतर्गत डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.13 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक गौतम पाल और पायलेट गोविंद दुबे द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बच्चियों के परिजन से मिले गुम बच्चियों की फोटो एवं जानकारी लेकर आस-पास क्षेत्र में तलाश एवं पूछताछ की गई। टीम द्वारा लगातार ढूढने पर क्षेत्र की प्रीमियम सिटी में डायल-100 स्टाफ को बच्चियाँ मिली, जिन्हे एफ.आर.व्ही. से माता-पिता के पास लाया गया। जहाँ बच्चियों द्वारा परिजन की पहचान व सत्यापन उपरांत उनके सुपुर्द किया गया। परिजन ने बताया कि हम लोग बीजू खेड़ी मे किराए से रहते है एटीएम से पैसे निकालने गए हुए थे बच्चियाँ घर मे अकेली थी जो घर से निकलकर रास्ता भटक गयी। बच्चियों के मिलने पर उनके माता-पिता ने पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।



· कुख्यात गुण्डा व जिलाबदर बदमाश, क्राईम ब्रांच व थाना तुकोगंज की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।

 

·        आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध है पूर्व के 10 अपराध ।

 

·        आरोपी को उसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए किया गया था 6 माह के लिए जिलाबदर।

 

इंदौर - दिनांक 06 अप्रेल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर)  इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा फरार,स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर बदमाशों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरार तथा स्थाई वारण्टियों एवं जिलाबदर बदमाशों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

            इसी अनुक्रम में फरार स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर आरोपी की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना तुकोगंज क्षेत्र मे एक जिला बदर बदमाश संदिग्ध अवस्था मे 56 दुकान के बगीचे के पास घूम रहा है जिसे थाना तुकोगंज व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम रोहित उर्फ रिंकू पिता राजू गौहर उम्र 29 साल नि.26/4 न्यू पलासिया हरिजन मोहल्ला इंदौर का होना बताया । बदमाश रोहित उर्फ रिंकू थाना तुकोगंज का सूचीबद्ध बदमाश हैं, जिसके विरुध थाना परदेशीपुरा, संयोगितागंज, लसुडिया ,एरोड्रम मे हत्या, हत्या का प्रयास ,अवैध शराब ,मारपीट ,चोरी व अवैध हथियार रखने के प्रकरण पंजीबध्द होकर माननीय न्यायलय में विचाराधीन है । जिस  पर कुल 10 अपराध पंजीबध्द पाये गये है जिसके विरुध थाना तुकोगंज के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला इन्दौर द्वारा दिनांक 02/03/2021 से 6 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अवेलना करने पर  पुलिस द्वारा पकड़ा गया । बदमाश रोहित उर्फ रिंकू विरुद्ध थाना तुकोगंज पर अपराध क्र. 221/21 दिनांक 05/04/2021 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि.1990 की धारा 14 के तहत् गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 269 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 06 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 269 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

28 आदतन व 164 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन व 164 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 99 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 03 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फोनेक्स टाउनशीप मे राधाकृष्ण मंदिर के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नरेंद्र पिता अशोक उज्जैनी, महेशनाथ पिता हरिनारायणनाथ को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 1260 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 12.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोहराब कालोनी खाली प्लाट खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, लाल, रफीक को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 440 रुपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिम्बोदी गेट पान की दुकान इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, हनुमान मंदिर जीत नगर इन्दौर निवासी मनोज कोे पकडा गया। इनके कब्जे संेें 500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहा अपार्टमेंट की छत कलेक्ट्रेट मेन रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रेणु, अंजु, निशा, महेंद्र कोर, सुलोचना, जया उर्फ कोमल, सपना कोे पकडा गया। इसके कब्जे संेें 2180 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजुरी मार्केट चाय की गुमठी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, संतोष चैरसिया, मो सहबाज कोे पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी बगीचें के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पप्पु, मोहित और अमर पिता कमल धोलपुरे, राहुल पिता सुरेश थनवार, पप्पु पिता कमल धनजय कोे पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी पूजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 57 पुरानी जीवन की फेल इन्दौर निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2300 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 594 भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, म न 594 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी आशीष पिता हीरालाल चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी संगीता जाटव और कविता राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालिका माता मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लक्ष्मणपुरा इन्दौर निवासी नीरज पिता राम परवैश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबू मुराई कालोनी के सामने भेरू बाबा का मंदिर पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 181 भगतसिंह नगर खारचा सांवेर रोड इन्दौर निवासी रोहित प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1870 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क के पीछे खिजरा पार्क इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खिजरा पार्क कालोनी सिरपुर निवासी गिरिश पिता आनंद राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 18.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियों के घर के सामनें आम रोड ग्राम पितावली थाना हातोद इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पितावली थाना हातोद निवासी कोमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बायपास रोड गुरूकृपा होटल के सामनें पिगडंबर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भाटखेडी निवासी प्रवीण पिता सुरेश और अमूल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8400 रुपयें कीमत की 12 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नखेरी डेम बडगोंदा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बडगोंदा निवासी राकेश मेवाडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से की 250 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह रोड पानी की टंकी के पास और शिवकंठ नगर चैराहा इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सेक्टर ए म न 119 गली न 2 सुगंधा नगर निवासी चिंटु उर्फ चिंतामण पिता अंबाराम सोलंकी और शिवकंठ नगर चैराहा निवासी शिवकंठ नगर झोपड पट्टी पानी की टंकी के पास निवासी गोलु उर्फ दीपक पिता विष्णु चैहान को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालबाग गेट के सामनें और अर्बन गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अर्जुनपुरा सेठी नगर इन्दौर निवासी विक्की और हरिजन कालोनी जुनी इन्दौर ब्रीज के नीचे निवासी विशाल उर्फ कालु को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा स्टील के पास चैपाटी थाना किशनगंज इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, देवधर्म टंकी पितृ पर्वत गांधीनगर इन्दौर निवासी सचिन उर्फ शशिकांत को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू सांई मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 96 कडावघाट इन्दौर निवासी शाहनवाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।