इन्दौर -दिनांक 24 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देश के पालन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जे.जी चौकसे की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखवीर की सूचना के आधार पर थाना एमआयजी के अ0क्र0 386/11 धारा 420 भादवि में फरार आरोपी लतीफ पिता रफीक नि-मदीना नगर, संयोगितागंज, इंदौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमआयजी के सुपूर्द किया गया। उपरोक्त आरोपी ने अपने साथियों द्वारा मिलकर फरियादी सीमा पाल को ट्रक कं्र0 एमपी-09/केसी/1478 का 5 लाख रूपये में सोदा कर ट्रक न देकर धोखाधड़ी की थी। आरोपी से संयोगितागंज पुलिस द्वारा अन्य किसी धोखाधडी के लिए भी पूछताछ की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक ओंकार शुक्ला, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्र चौहान, ओमप्रकाश सोंलकी, बशीर, सुभाष सुर्यवंशी, दीपक वर्मा, रविन्द्र कुशवाह, राजभान का सराहनीययोगदान रहा।
आरोपी को गिरफ्तार करने में प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक ओंकार शुक्ला, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्र चौहान, ओमप्रकाश सोंलकी, बशीर, सुभाष सुर्यवंशी, दीपक वर्मा, रविन्द्र कुशवाह, राजभान का सराहनीययोगदान रहा।