Thursday, October 21, 2010

पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में आपदा प्रबन्धन विषय पर दिनांक २०-२१ अक्टूबर को दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम



इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०१०- आपदा प्रबंध संस्थान, भोपाल द्वारा पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में आपदा प्रबन्धन विषय पर दिनांक २०-२१ अक्टूबर को दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में ४५ नव आरक्षको को आपदा प्रबंधन विषय पर प्रषिक्षित किया जा रहा है।
        कार्यक्रम के दौरान नव आरक्षको को विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानवनिर्मित आपदाओं के प्रतिवादन हेतु अल्पाष, प्रदर्षन एवं प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रषिक्षित किया जायेगा। प्रषिक्षण के दौरान विषेष रूप से आपदा के तत्काल बाद प्रभावितों की खोज एवं बचाव से सम्बन्धित तकनीक सिखाया जायेगा।
        प्रषिक्षण आपदा प्रबंध संस्थान के सहायक संचालक श्री सौरभ कुमार एवं अन्य विषेष विषेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।
        प्रषिक्षण में उद्घाटन अवसर पर सौरभ कुमार, सहायक संचालक के अतिरिक्त श्री एल.एल. मीणा, पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

मोबाईल चुराते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०१० को फरियादी पियूष पिता मनोहर (२२) निवासी ३२३४ ई सेक्टर सुदामानगर इंदौर की रिपोर्ट पर अंषुल पिता किषोर (२२) निवासी ३१७८ ई सेक्टर सुदामानगर इंदौर के विरूद्व धारा ३७९ भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २०.१०.१० के २१.३० बजे फरियादी के सुदामा नगर स्थित मकान से मौका पाकर आरोपी अंषुल ने फरियादी के घर में रखा हुआ एक मोबाईल नोकिया कंपनी का मॉडल ५२३३ कीमती ६५०० रूपये का चुरा लिया था जिसे फरियादी द्वारा देख लेने पर मौके पर ही पकड लिया गया।
     पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी अंषुल पिता किषोर (२२) निवासी ३१७८ ई सेक्टर सुदामानगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त मोबाईल बरामद कर लिया गया है तथा प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए दो युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०१० को १६.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कडावघाट के सामने मैदान इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले प्रभाकर पिता घनष्याम तथा अब्दुल खालिक पिता अब्दुल वहिद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २४८ बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विजय पिता अषोक जायसवाल (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २० अक्टूबर २०१० को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरूकृपा होटल के पास रोड नं. १ परदेषीपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १४८/११ नंदानगर इंदौर निवासी पवन पिता चंद्रभूषण चौकसे (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी कट्टा ३१५ बोर बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

कर्तव्य की वेदी पर प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस कर्मचारीयों/अधिकारीयों की स्मृति में षहीद दिवस पर १५ वीं बटालियन में परेड का आयोजन

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०१०- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक २१ अक्टूम्बर २०१० को कर्तत्य की वेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस कर्मचारियो/अधिकारीयों की स्मृति में शहीद दिवस १५वी वाहिनी विसबल, इन्दौर मुख्यालय पर परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री संजय राणा के मुख्य अतिथी में परेड कमांडर श्री के.के.नवीन, सहायक सेनानी तथा उप कमांडर श्री मनेन्दु गोयल, कंपनी कंमाडर द्वारा शहीद परेड संपन्न कराई । शहीदो को श्रंद्वाजली अर्पित की गई। श्री आर.सी.पवार, सेनानी १५ वी वाहिनी विषेष शस्त्र बल इंदौर द्वारा शहीद हुए पुलिस कर्मचारियो/अधिकारीयों की सूची का वाचन किया गया।
        इस वर्ष दिनांक ०१.०९.०९ से ३१.०८.१० तक की अवधि में संपूर्ण भारत में विभिन्न राज्यो के पुलिस फोर्स, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, आरपीएफ, एसएसबी, एनएसजी आदि पुलिस संगठनो से कुल ७९१ कर्मचारी/अधिकारी कर्तव्य की वेदी पर वीरगति को प्राप्त हुए। इसमें म.प्र. के कुल ८ अधिकारी/कर्मचारी जिसमें उप पुलिस अधिक्षक श्री एस.एस.चहल, उपनिरीक्षक श्री रायसेन सोनी, प्रआर. सज्जन मिश्रा, देवीप्रसाद, आर. सीताराम, श्रवेष कुमार, इंद्र बहादुर, सुरेषचंद तिवारी मातृभूमि की सेवा मे शहीद हुये।
        १५ वी वाहिनी विसबल इंदौर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री यू.आर.नेताम, पुलिस महानिरीक्षक एपीटीसी इंदौर डॉ. श्री डी.एस.सेंगर, पुलिस महानिरीक्षक विसबल इंदौर श्री व्ही.एन.पचोरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक आरएपीटीसी इंदौर, श्री डी.श्रीनिवास राव, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक इंदौर, श्री पवन श्रीवास्तव पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर रेंज इंदौर, श्री आर.पी.श्रीवास्तव उप महानिरीक्षक विसबल इंदौर, श्री एम.एस.कवर उप महानिरीक्षक अग्निषमन, एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेषक श्री एस.के.दास, सेनि उप पुलिस अधीक्षक कु. राधिका मतकर आदि सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा श्रंद्वाजली दी गई। इस अवसर पर जन प्रतिनिधी माननीय श्री अष्विन जोषी विधायक भी उपस्थित रहे।