★ तस्कर, झालावाड़ राजस्थान से लाकर इंदौर तथा आसपास के सीमावर्ती जिलों में करता था ड्रग्स सप्लाय।★ उज्जैन का रहने वाला आरोपी राहुल, ड्रग्स सप्लाय के कारोबार का है आदतन अपराधी, आरोपी के परिजन भी हैं सजायाफ्ता कैदी।
★ गिरोह बनाकर बड़े पैमाने पर करते थे ब्राउन शुगर की तस्करी।
★ आरोपियों के कब्जे से लगभग 08-10 लाख रूपये कीमत की अवैध ब्राउन शुगर सहित तस्करी में प्रयुक्त दो पहिया वाहन बरामद।
इंदौर- दिनांक 4 अक्टूबर 2019- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरुण कपूर महोदय इन्दौर जोन इन्दौर व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों की पहचान सुनिष्चित कर, उनकी धरपकड़ हेतु पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश। जारी किये गये थे। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की पतासाजी हेतु आसूचना संकलित करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि राजस्थानी तस्करों द्वारा प्रतापगढ, झालावाड़ आदि जिलों से लगातार ड्रग्स लाकर म0प्र0 के विभिन्न जिलों में स्थानीय तस्करों के माध्यम से सप्लाय की जा रही है। ये तस्कर भारी मात्रा में ड्रग्स लाकर अन्य साथीदारानों की मदद से इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, आदि जिलों में ऊँचे दामों में आपराधिक किस्म तथा नशे की लत के आदी युवा वर्ग के लोगों को बेचकर मुनाफा कमाते हैं। सूचना की गहनता से तस्दीक करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने ऐसे तस्करों पर निरागनी रखकर, उनकी धरपकड़ करने हेतु कार्ययोजना तैयार की जिसके संदंर्भ में टीम को सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राजस्थान से आया हुआ तस्कर अवैध ब्राउन शुगर की सप्लाय देने के लिये कैलाश कुटी वेयर हाउस के पास, ग्राहक का इंतजार कर रहा है। प्राप्त सूचना से क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस को अवगत कराया, बाद संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुये संदेही की तलाश कर, 1. शंकरसिंह पिता लालसिंह सोधिया निवासी ग्राम डोबड़ थाना डग, जिला झालावाड़ राजस्थान को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसकी मौके पर विधिवत् तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग 50 ग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ नशीला ड्रग्स ब्राउन शुगर बरामद हुआ जिसके संबंध में लायसेंस तलब करने पर आरोपी ने उपरोक्त मादक पदार्थ अवैध रूप से बेचना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर थाना सेंट्रल कोतवाली में अपराध क्रमांक 224/19 धारा 08/21 स्वापक औषधि तथा मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी शंकर सिंह ने प्रांरभिक पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि उसके पिता पूर्व में बीमारी से ग्रसित थे जिसका ईलाज कराने वह उज्जैन शहर स्थित अस्पताल में आया था, जहां उसके पिता भर्ती थे वहां पर एक मंगला नामक औरत भी भर्ती थी जोकि सजायाफ्ता कैदी होकर ईलाज वास्ते अस्पताल आई थी। मंगला के साथ उसका लड़का राहुल भी अस्पताल में मां की देखभाल हेतु मौजूद था ये लोग कई वर्षों से अवैध तरीके से ब्राउन शुगर की तस्करी करते आ रहे थे। मंगला नामक महिला थाना चिंमनगंज जिला उज्जैन के अपराध में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में जेल में निरूद्ध है जिसको माननीय न्यायालय से 12 वर्ष की सजा हुई है। मंगला के पुत्र राहुल ने आरोपी शंकर सिंह से दोस्ती करते हुये नये गिरोह को तैयार कर राजस्थान से ड्रग्स लाकर म0प्र0 के विभिन्न जिलों में बेचने हेतु तैयार कर लिया जोकि परस्पर गिरोह के रूप में काम करने लगे तथा राहुल ने अपने अन्य साथियों की मदद से इस कारोबार को फैला लिया जिनको आरोपी शंकरसिंह राजस्थान से ड्रग्स लाकर सप्लाय करता था बाद ये पांच से आठ गुना कीमत पर इंदौर के आसपास के सीमावर्ती जिला में बेचते थे।
आरोपी शंकर सिंह ने बताया कि उसने राहुल तथा उसके साथी लोकू उर्फ लोकेश को ड्रग्स सप्लाय किया है जिनकी पतारसी करते हुये थाना कनाड़िया क्षेत्र में अंग्रेजी शराब दुकान के पास से 2. राहुल पिता शंकर पवार उम्र 26 वर्ष निवासी गंगा नगर ईदगाह के पास उज्जैन 3. लोकेश उर्फ लोकू पिता शिवदयाल जायसवाल उम्र 36 वर्ष निवासी 44/2 शिवशक्ति नगर उज्जैन को थाना कनाड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पकड़ा गया जिनके कब्जे से लगभग 30 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर सहित दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 13 एमजे 3543 बरामद हुई। आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना कनाड़िया में अपराध क्रमांक 516/16 धारा 08/21 स्वापक औषधि तथा मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत प्रकरण कायम किया गया।
आरोपी राहुल ने पूछताछ में बताया कि उसका अवैध मादक पदार्थो की तस्करी का पेशा बहुत पुराना है जिसके पिता पूर्व में इस प्रकार ड्रग्स की तस्करी का गोरखध्ंधा करते थे। राहुल के पिता कई बार पुलिस कार्यवाही में पकड़े जाने पर जेल में निरूद्ध किये गये थे। आरोपी राहुल का भाई आशीष भी जेल में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वर्ष 2016 में 05 साल के कारावास हेतु निरूद्ध किया गया है। आरोपी राहुल की माँ मंगला एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वर्ष 2013 में 12 वर्ष के कारावास हेतु जेल में बंदी की गई है। परिजनों के जेल में बंदी होने के बाद से आरोपी राहुल तस्करी के कारोबार को चला रहा था जोकि विभिन्न अंतर्राज्यीय तस्करों से संबंध स्थापित कर, लम्बे समय से मादक पदार्थाें की तस्करी करते आ रहा है। आरोपी राहुल का परिवार अपराधिक पृष्ठभूमि का है जिसके सभी परिजनों का आपराधिक रिकार्ड दर्ज है, आरोपी राहुल कक्षा 05 तक पढ़ा लिखा है तथा कई जिलों में ब्राउन शुगर की तस्करी का काम करते आ रहा है।
आरोपी लोकू उर्फ लोकेश कक्षा 08 वीं तक पढ़ा लिखा तथा एव्हरफ्रेश की दुकान चलाता है। यह एव्हरफ्रेश की दुकान की आड़ में शराब एवं ड्रग्स बेचने का काम भी करता था जोकि पूर्व में 02 बार आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ा जा चुका है। इस प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना कनाड़िया व सेेंट्रल कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये 03 आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से लगभग 80 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।
★ गिरोह बनाकर बड़े पैमाने पर करते थे ब्राउन शुगर की तस्करी।
★ आरोपियों के कब्जे से लगभग 08-10 लाख रूपये कीमत की अवैध ब्राउन शुगर सहित तस्करी में प्रयुक्त दो पहिया वाहन बरामद।
इंदौर- दिनांक 4 अक्टूबर 2019- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वरुण कपूर महोदय इन्दौर जोन इन्दौर व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों की पहचान सुनिष्चित कर, उनकी धरपकड़ हेतु पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश। जारी किये गये थे। पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की पतासाजी हेतु आसूचना संकलित करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि राजस्थानी तस्करों द्वारा प्रतापगढ, झालावाड़ आदि जिलों से लगातार ड्रग्स लाकर म0प्र0 के विभिन्न जिलों में स्थानीय तस्करों के माध्यम से सप्लाय की जा रही है। ये तस्कर भारी मात्रा में ड्रग्स लाकर अन्य साथीदारानों की मदद से इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, आदि जिलों में ऊँचे दामों में आपराधिक किस्म तथा नशे की लत के आदी युवा वर्ग के लोगों को बेचकर मुनाफा कमाते हैं। सूचना की गहनता से तस्दीक करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने ऐसे तस्करों पर निरागनी रखकर, उनकी धरपकड़ करने हेतु कार्ययोजना तैयार की जिसके संदंर्भ में टीम को सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राजस्थान से आया हुआ तस्कर अवैध ब्राउन शुगर की सप्लाय देने के लिये कैलाश कुटी वेयर हाउस के पास, ग्राहक का इंतजार कर रहा है। प्राप्त सूचना से क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस को अवगत कराया, बाद संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुये संदेही की तलाश कर, 1. शंकरसिंह पिता लालसिंह सोधिया निवासी ग्राम डोबड़ थाना डग, जिला झालावाड़ राजस्थान को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसकी मौके पर विधिवत् तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग 50 ग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ नशीला ड्रग्स ब्राउन शुगर बरामद हुआ जिसके संबंध में लायसेंस तलब करने पर आरोपी ने उपरोक्त मादक पदार्थ अवैध रूप से बेचना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर थाना सेंट्रल कोतवाली में अपराध क्रमांक 224/19 धारा 08/21 स्वापक औषधि तथा मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी शंकर सिंह ने प्रांरभिक पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि उसके पिता पूर्व में बीमारी से ग्रसित थे जिसका ईलाज कराने वह उज्जैन शहर स्थित अस्पताल में आया था, जहां उसके पिता भर्ती थे वहां पर एक मंगला नामक औरत भी भर्ती थी जोकि सजायाफ्ता कैदी होकर ईलाज वास्ते अस्पताल आई थी। मंगला के साथ उसका लड़का राहुल भी अस्पताल में मां की देखभाल हेतु मौजूद था ये लोग कई वर्षों से अवैध तरीके से ब्राउन शुगर की तस्करी करते आ रहे थे। मंगला नामक महिला थाना चिंमनगंज जिला उज्जैन के अपराध में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में जेल में निरूद्ध है जिसको माननीय न्यायालय से 12 वर्ष की सजा हुई है। मंगला के पुत्र राहुल ने आरोपी शंकर सिंह से दोस्ती करते हुये नये गिरोह को तैयार कर राजस्थान से ड्रग्स लाकर म0प्र0 के विभिन्न जिलों में बेचने हेतु तैयार कर लिया जोकि परस्पर गिरोह के रूप में काम करने लगे तथा राहुल ने अपने अन्य साथियों की मदद से इस कारोबार को फैला लिया जिनको आरोपी शंकरसिंह राजस्थान से ड्रग्स लाकर सप्लाय करता था बाद ये पांच से आठ गुना कीमत पर इंदौर के आसपास के सीमावर्ती जिला में बेचते थे।
आरोपी शंकर सिंह ने बताया कि उसने राहुल तथा उसके साथी लोकू उर्फ लोकेश को ड्रग्स सप्लाय किया है जिनकी पतारसी करते हुये थाना कनाड़िया क्षेत्र में अंग्रेजी शराब दुकान के पास से 2. राहुल पिता शंकर पवार उम्र 26 वर्ष निवासी गंगा नगर ईदगाह के पास उज्जैन 3. लोकेश उर्फ लोकू पिता शिवदयाल जायसवाल उम्र 36 वर्ष निवासी 44/2 शिवशक्ति नगर उज्जैन को थाना कनाड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पकड़ा गया जिनके कब्जे से लगभग 30 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर सहित दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 13 एमजे 3543 बरामद हुई। आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना कनाड़िया में अपराध क्रमांक 516/16 धारा 08/21 स्वापक औषधि तथा मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत प्रकरण कायम किया गया।
आरोपी राहुल ने पूछताछ में बताया कि उसका अवैध मादक पदार्थो की तस्करी का पेशा बहुत पुराना है जिसके पिता पूर्व में इस प्रकार ड्रग्स की तस्करी का गोरखध्ंधा करते थे। राहुल के पिता कई बार पुलिस कार्यवाही में पकड़े जाने पर जेल में निरूद्ध किये गये थे। आरोपी राहुल का भाई आशीष भी जेल में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वर्ष 2016 में 05 साल के कारावास हेतु निरूद्ध किया गया है। आरोपी राहुल की माँ मंगला एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वर्ष 2013 में 12 वर्ष के कारावास हेतु जेल में बंदी की गई है। परिजनों के जेल में बंदी होने के बाद से आरोपी राहुल तस्करी के कारोबार को चला रहा था जोकि विभिन्न अंतर्राज्यीय तस्करों से संबंध स्थापित कर, लम्बे समय से मादक पदार्थाें की तस्करी करते आ रहा है। आरोपी राहुल का परिवार अपराधिक पृष्ठभूमि का है जिसके सभी परिजनों का आपराधिक रिकार्ड दर्ज है, आरोपी राहुल कक्षा 05 तक पढ़ा लिखा है तथा कई जिलों में ब्राउन शुगर की तस्करी का काम करते आ रहा है।
आरोपी लोकू उर्फ लोकेश कक्षा 08 वीं तक पढ़ा लिखा तथा एव्हरफ्रेश की दुकान चलाता है। यह एव्हरफ्रेश की दुकान की आड़ में शराब एवं ड्रग्स बेचने का काम भी करता था जोकि पूर्व में 02 बार आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ा जा चुका है। इस प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना कनाड़िया व सेेंट्रल कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये 03 आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से लगभग 80 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।