Sunday, July 24, 2016

राजमार्ग पर खडी होने वाली बसों से कीमती सामान चोरी करने वाला आरोपी पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा गिरफ्तार

82 हजार कीमती एक लेपटॉप, 02 मोबाइल बरामद

इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य पुलिस थाना एमजी रोड की टीम को एक ऐसें बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलाता प्राप्त हुई है जो राजमार्ग पर खडी होने वाली वाल्वों बसो से बैग व कीमती सामान चोरी करता है।
. आज दिनांक 24.07.16 को पुलिस थाना एमजी रोड पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो राजमार्ग पर खडी होने वाली वाल्वों बसो से बैग व कीमती सामान चोरी करता है, जेल रोड में शंकर भगवान मंदिर के पास आया है। मुखबिर से प्राप्त उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी इंचार्ज एमजी रोड श्री बृजेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को जेल रोड से धर दबोचा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नामदार खान पिता शहजाद खान (26) निवासी ग्राम खैरवा मनावर जिला धार बताया तथा बताया कि लंबे रूट की बसें जब इंदौर बाम्बे रोड मानपुर घाट के नीचे ढाबा आदिपर रूकती है तथा जब यात्री वाथरूम, नास्ता आदि करने के लिये बस से उतरते हैं तब आरोपी बसों में से यात्रियों के बैग व कीमती सामान चोरी करता है। आरोपी ने कुछ दिन पूर्व निर्मल ढाबा, इंदौर के सामने खडी हंस ट्रेवल्स की बस से बैग चोरी करना बताया जिसमें एक एप्पल कंपनी का लेपटॉप, एक सोनी एक्सपीरिया एवं एक एचटीसी कंपनी का मोबाइल चोरी करना बताया उक्त लेपटॉप एवं मोबाईलों को बरामद कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे और भी चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। 
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री बृजेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि सतेन्द्र सिंह, आर. जवाहर सिंह, आर. दिनेश व आर. अमर जाटव की सराहनीय भूमिका रही।

लूट का पर्दाफाश तीनों आरोपी पुलिस थाना क्षिप्रा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016- फरियादी राजेन्द्र पिता मानसिंह निवासी हाईस्कूल के सामने सांवेर रोड, इंदौर ने पुलिस थाना क्षिप्रा पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20.07.16 की रात्रि लगभग 12.30 बजे सेन्टर पाईण्ट हाइवे स्थित मां आशापूर्णां देवी रेस्टोरेन्ट को बंद करके सोया ही था कि बाहर से किसी के द्वारा दरवाजा खटखटाने पर फरियादी द्वारा दरवाजा खोलने पर, तीन अज्ञात बदमाशों ने फरियादी से जबरन मोबाइल फोन व पैसे छीनने का प्रयास किया, फरियादी द्वारा विरोध करने पर बदमाद्गाों ने चाकू व पत्थर से प्रहार कर फरियादी को नीचे गिरा दिया तथा दो मोबाइल फोन व रूपये नगदी लूट कर मोटर साइकिल पर सवार होकर भागने लगे। फरियादी ने उठकर उक्त मोटर साइकिल पल्सर का नंबर एमपी-09/एनएस/1569 नोट कर लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना क्षिप्रा पर अपराध क्रं0 228/16 धारा 394, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की त्वरित गिरफ्तार के निर्देश दिये गये।उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सांवेर श्री आर. के. सिंह के द्वारा थाना प्रभारी इंचार्ज उनि श्री अजय गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा फरियादी द्वारा बताये गये आरोपियों के हुलिये एवं उक्त मोटर साइकिल पल्सर के नंबर के आधार पर आज दिनांक 24.07.16 को आरोपी 1. भूरा पिता भाव सिंह निवासी दोगांव कसरावद 2. विनोद पिता नन्नू काहार निवासी दोगांव कसरावद तथा 3. महेश पिता मांगीलाल सिलीबेडी माण्डव जिला धार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर एवं लूट किये गये 02 मोबाइल एवं नगदी बरामद किये गये। 
तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह दिन के समय मजदूरी करते है तथा रात को सुनसान जगह पर उक्त प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपीगण बालाखेडी पानोड रोड पर एक फार्म हाऊस पर अपने रिस्तेदार, फार्म हाउस के चौकीदार रूपसिंह के यहॉ पिछले दो माह से रूके हुये हैं। पुलिस द्वारा उक्त फार्म हाउस के मालिक से आरोपियों के रूकने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।आरोपियों के अन्य साथी व उनके द्वारा अन्य अपराधिक घटना कारित करने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। 
उक्त लूट का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंचार्ज क्षिप्रा श्री अयज गुर्जर एवं उनकी टीम के प्रआर राजेन्द्र पटेल, प्रआर रामप्रसाद, आर वीरेन्द्र सिंह, आर सुरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

लाखों के जेबरात चोरी करने वाला ऑटो रिक्शा चालक पुलिस थाना जूनी इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016- फरियादिया श्रीमति रश्मि पति संदीप जमीदार उम्र 45 साल निवासी ई-20 शिवमोती नगर नवलखा भंवरकुआ इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट की, कि दिनांक 23.07.16 को फरियादिया अपनी बेटी तान्या के साथ अपनी बड़ी बहन अनीता के घर आनंद हास्पीटल के सामने अपने घर शिवमोती नगर नवलखा जा रही थी तभी फरियादिया ने आनंद हास्पीटल के सामने ब्रिज के नीचे से एक ऑटो रिक्शा किया। फरियादिया ने ऑटो रिक्शा में अपने सामान में से एक बैग बेटी तान्या के पास व एक बैग बेटी तान्या के पैर के पास रख दिया तथा दूसरा बैग अपने पैरों पर रख लिया था इसके बाद शाम करीब 06.30 बजे अपने घर शिवमोती नगर उतर गई। इसके बाद पता चला कि एक बैग जो तान्या के पैरों के पास रखा था वह बैग आनंद हास्पीटल से शिवमोती नगर के बीच में ऑटो चालक ने चोरी कर लिया। जिसमें फरियादिया की सोने व चांदी की ज्वेलरी थी जिसमें एक सोने की चेन 22 ग्राम, एक सोने का मंगलसूत्र 35 ग्राम, एक अन्य मंगलसूत्र 12 ग्राम, एक सोने का हार 12 ग्राम, तीन सोने की अंगूठियाँ10 ग्राम, कान की 8 बालियाँ 30 ग्राम, चांदी की बिछियाँ व पायजैब 50 ग्राम तथा नगदी 127000 ( एक लाख सत्ताईस हजार रू ) लेडीज कपडे कुल कीमती 50000 रू के रखे हुए थे। ऑटो चालक ने कुल 04 लाख 50 हजार रूपये का सामान चोरी कर लिया। जिससे पुलिस थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक 261/16 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपी त्वरित पतारसी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री पवन सिंघल एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी की तलाश करते हुये फरियादिया से घटना के बारे में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा एक जगह बीच में गाड़ी का रोककर संगम इलेक्ट्रानिक्स पर रिक्शा चालक का जाना बताया। जिससे टीम द्वारा संगम इलेक्ट्रानिक्स पर पूछताछ की गई तो रिक्शा चालक टेप रिकार्डर सुधरवाने हेतु आया था यह ज्ञात हुआ तथा वहॉ से टीम को रिक्शा चालक का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ। 
उक्त मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया व सीसीटीव्ही फुटेज की सहायता से ऑटो रिक्शा चालक की तलाश की गई तथा ऑटो स्टेण्ड के अन्यरिक्शा चालकों द्वारा रिक्शा चालक का नाम रईस निवासी लालबाग का होना ज्ञात हुआ। जिससे थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री पंवन सिंघल एवं उनकी टीम द्वारा ऑटो रिक्शा चालक के घर पर दबिश दी गई तथा आरोपी को पकडाकर उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम रईस पिता रसूल अब्दुल (50) निवासी 90 लालबाग लाईन इंदौर बताया तथा जिससे चोरी किया हुआ माल अपने रहने वाले घर के अतिरिक्त अन्य घर में टाँढ ( सेल्फ ) पर छुपाकर रखना बताया जिससे उक्त चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी कुल कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया गया कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । 
      उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में एवं सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी बरामद करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल एवं उनकी टीम के  उपनिरीक्षक एसएल भंवर , उप निरीक्षक के. एन. पाण्डेय, प्र.आर. संजय, आर. राहुल, आर. नीरज , आर. राजू , आर अजय की सराहनीय भूमिका रही है।

जुआ खेलते हुये 07 आरोपी पुलिस थाना सांवेर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016- आज दिनांक 24.07.16 को पुलिस थाना सांवेर पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अजनोद रेल्वे स्टेशान, चाय की गुमटी के पास कुछ लोग ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस थाना सांवेर की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान रेलवे स्टेशन चाय की गुमटी के पास दविश दी गयी जहॉ ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुये मिलने पर आरोपी  1. नंदू पिता हीरालाल निवासी ग्राम अजनोद 2. चंदू पिता धूल जी निवासी अजनोद 3. सुरेश पिता नगजीराम निवासी अजनोद 4. परमानंद पिता गंगाराम निवासी अजनोद 5. बिरजू पिता लक्ष्मीनारायण डांगर निवासी अजनोद 6. बाबूलाल पिता रणछोड़ निवासी अजनोद 7. बद्रीलाल पिता सीताराम निवासी अजनोद को पकड़ा गया एवं उनके कब्जे से 3560 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना पुलिस थाना सांवेर पर 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

1,00,000/-रूपये कीमत के सोने चॉंदी के जेवर बरामद


इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरी व नकबजनी करने वाले आरोपियों पर नकेल कसने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी चंदननगर श्री योगेश सिंह तोमर एवं उनकी टीम को चोरी करने वाले एक आरोपी तथा उसकी एक साथी आरोपिया को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। 
पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध महिला व पुरूष को पकडा जो अपने आपको शादीसुदा बताते हुये एक ही मोहल्ले में रहने से आपस में प्रेम करना स्वीकार किया। उनसे नाम व पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. रवि उर्फ दिनेश उर्फ चिकल पिता रामगोपाल तवर निवासी एकता नगर इंदौर हाल नंदन नगर इंदौर तथा 2. मीना पति राजकुमार जाति भील निवासी एकता नगर इंदौर हाल नंदन नगर इंदौर का बताया तथा उन्होने सोने-चादी के जेबर चोरी करना स्वीकार किया। दोनो आरोपी दोपहर व शाम के समय खुले दरबाजे एवं लोगो के सोये हुये होने पर उनके मकानमें प्रवेश कर सोने चादी के जेबर व नगदी आदि चोरी कर भाग जाते थे। दोनो आरोपियों से चोरी किया हुए सोने चांदी के जेवर कुल कीमती 1,00,000/-रूपये का माल बरामद किये गये है। 
           उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ,उनि श्याम सुंदर राजपूत, आर पंकज सांवरिया, आर.आरिफ खान, आर. संजय आर. जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 217 सूचनाऍआई जिसमें -
मदक पदार्थ विक्रय संबंधी 05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पास वार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेद्गाान करने संबंधी 15%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 15%
अन्य 15%

अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्काबार, मोबाइल चोरी संबंधी-
वाट्‌सअप से 30% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 20%
''प्रमुख सफलताऐं''

बैग्लोर सीबीआई अधिकारी का बैग्लोर में चोरी हुये मोबाइल को इंदौर में ढूॅढा :-क्रांइम वॉच पर बेैग्लोंरसीबीआई अधिकारी द्वारा बैग्लोर में मोबाइल चोरी हो जाने की सूचना दी गई उसे तलाश करे सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता का मोबाइल तलाश कर उन्हें सुपुर्द किया गया । 
नकली आईटीआई ट्रेनिंग के नाम पर धोखाधडी करने वाले का किया पर्दाफाश :-आईटीआई ट्रेनिंग कॉलेज के नाम पर छात्रों की फीस लेकर फरार हो जाने वाले कॉलेज संचालक पर क्रांइम वॉच द्वारा कार्यवाही की गई । 
पुलिस भर्ती परीक्षा में छात्र रह जाते परीक्षा देने से वंचित सहारा बना क्रांइम वॉच   -:  पुलिस भर्ती परीक्षा में छात्र समय पर परीक्षा केन्द्र पहुच गये थे फिर भी कॉलेज प्रंबधन द्वारा छात्रों को परीक्षाकेन्द्र में प्रवेद्गा नहीं दिया जा रहा था सूचना पर क्राइम वॉच द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये कॉलेज प्रंबधन से संपर्क कर छात्रों को परीक्षाकेन्द्र में प्रवेश दिलाया छा़त्रों ने किया धन्यवाद ।
दिल्ली निवासी महिला ने मंगाई ऑनलाइन चंदेरी की साडियॉ समय पर डिलीवरी न मिलने पर मांॅगी क्राइम वॉच से मदद :-महिला ने की ऑनलाइन साडियॉ आर्डर पेमेंट के बाद भी डिलीवरी न मिलने से सूचना दी क्राइम वॉच पर जिस पर हमारे द्वारा तत्काल चंदेरी निवासी साडी सप्लायर्स से संपर्ककर महिला को साडियों की डिलीवरी करवाई गई । 
कशमीर में हो रही आतंकवादी गतिविधियों का आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया व्हाट्‌सअप पर इसकी सूचना पहुंची क्रांइम वॉच पर  :-क्रांइम वॉच पर कद्गमीर में हो रहे आतकवादी गतिविधियॉ का वीडियों वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई वीडियों आपत्तिजनक था जिससे निर्मित हो सकती थी कानून व्यवस्था की स्थिति । तत्काल व्हाट्‌सअप पर वीडियो वायरल करने वालों की तलाश कर उन पर कार्यवाही की गई ।  
बरामद की गयी चोरी हुई गाडी :-सूचनाकर्ता ने क्राइम वॉच पर बताया कि कुछ समय पहले उस की गाडी चोरी हो गर्इ्र थी जिसको मैने तोडा पर एक व्यक्ति के पास देखी है, सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही कर सूचनाकर्ता की चोरी गई गाडी बरामद कर चोर को थाना एमजीरोड के सुपुर्द किया गया । 
वृद्ध का एक्सीडेंट कर भागा बाईक सवार पास खडे छात्र ने गाडीका नंबर नोटकर सूचना दी क्रांइम वॉच पर :-बाइक सवार बाणगंगा रोड पर वृद्ध को टक्कर मार कर भागा सूचना पर तत्काल बाईक सवार की तलाश कर थाना बाणगंगा पर कार्यवाही की गई ।
महाराष्ट्‌्र नागपुर निवासी महिला ने लगाई गुहार मेरा घर टूटने से बचा लीजियेः-नागपुर निवासीमहिला ने दी सूचना एक लडकी मेर पति के पीछे पडी हुई है जिसकी वजह से मेरा घर टूटने के कगार पर है आप मेरी मदद करे, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये लडकी से संपर्क करते हुये कार्यवाही की गई ।
कंस्ट्‌्रकशन कंपनी के मालिक ने बंधक बनाया मेैनेजर को सूचना आई क्रांइम वॉच पर :-दो कंस्ट्‌्रक्शन कंपनी के बीच आपस में लेन-देन को लेकर हुये विवाद में कंपनी मलिक ने दूसरी कंपनी के मैनेजर को बनालिया बंधक सूचना पर तत्काल कार्यवाही की गई तो मामला आपसी लेन-देन का निकला जिसे सुलझाया गया । 
चलती ट्‌्रेन से सूचना आई क्रांइम वॉच पर :-सतना जंक्द्गान चलती ट्‌्रेन से महिला ने  दी सूचना ट्‌्रेन में जनरल बोगी में कुछ आवारा तत्व बैठे हैं जो बार-बार चेन खीच रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे हैं सूचना पर तत्काल जीआरपी पुलिस से संपर्क कर आवारा तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गई । 
नौकरी के लिये विदेश भेजने के नाम पर ठगें रूपये वापस दिलाये क्राईम वॉच ने :- युवक को जॉब दिलाने के नाम पर युवक ने 8000 हजार रूपये ठग लिये जिसकी सूचना पर युवक को उसके रूपये वापस दिलाये।
मादक पदार्थः-1. घाटा विल्लौद बेटमा में चोरी के वाहनों मेंअवैध शराब सप्लाई होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दो टवेरा गाडी , चार मोटर सायकल तथा भारी मात्रा में अवैध शराब दो आरोपियों से जप्त कर थाना बेटमा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।  
2.पलासिया बडीग्वालटोली में भांग और गांजा बिकने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सहित भारी मात्रा में भांग जप्त कर थाना पलासिया पर अपराध पंजीबद्ध कियागया।
3.रावजी बाजार थाना क्षेत्र में नशीला पावडर बिकने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये तीन आरोपियों के विरूद्ध थाना रावजीबाजार पर कार्यवाही की गई । 
जुंआ एवं सट्‌टाः-आईपीएस कॉलेज के सामने राजेन्द्रनगर में जुंआ चलने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये 63,000 रूपये जप्त कर जुंआरियों को पकडकर थाना राजेन्द्रनगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया । 
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें:- अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइलफोन पर   
परेशान करने  के संबंध में 24 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
घ् आवारातत्व :- 1.मोती तबेला अखाडे के पास सांई मंदिर में देर रात अवारा तत्वों का जमावडा लगारहता जो यहॉ शराब खोरी करते हैं सूचना पर तत्काल थाना रावजीबाजार द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
2, एमआर 10 के पास गार्डन में आवारा तत्व बैठे रहते हैं जो गार्डन में आने वाली महिलाओं को कमेंट्‌स कर परेशान करते है सूचना पर तत्काल थाना हीरानगर द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3 राजनगर सेक्टर सी चंदननगर खाली पडे मकान में आवारा तत्व नशा करते हैं, सूचना पर तत्काल दविश देकर थाना चंदननगर द्वारा कार्यवाही की गई  ।
4 करूणा सागर सोसायटी में कुछ संदिग्ध लडके घूम रहे हैं सूचना पर तत्काल थाना कनाडिया द्वारा आवारातत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गई । 
एटीएमफ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉडकॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें।
सिटीजन कॉप :-सिटीजनकॉप एन ड्रयड एप्लीकेशन दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस परसूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है । 
देर रात तक डीजे बनजे संबंधी सूचना :-देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्किंग, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेजगति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिन पर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 07 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 100 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 24 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

05 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 11 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौहर नगर खजराना इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, शादाब पिता अ.लतीफ, शानू खान पिता यूनूस कुरैशी, जफर पिता अयूब पठान, इरशाद पिता मुश्ताक तथा रहीश पिता अलीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लम्पू वाली गली आजाद नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 181 लम्पू वाली गली आजाद नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता फूलचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 29 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 20.30 बजे, 55 देवश्री कालोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाली शारदा बाई पति प्रकाश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

इन्दौर 24 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 58 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 20 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 09 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 81 ए चौथी मंजिल मल्टी भीम नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली, यही रहने वाली अनीता उर्फ मुन्नीबाई पति कमल पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 17 हजार 500 रूपये कीमत की 350 क्वाटर (63 लीटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 21.00 बजे, बायपास रोड़ बेटमा एवं ग्राम रावद से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, रज्जाक कालोनी बेटमा निवासी-लखन पिता बापू पंवार तथा ग्राम रावद निवासी रमेश पिता भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2950 रूपये कीमत की 59 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 01.00 बजे, मंगल गेट के पास गांधीनगर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, गांधी नगर निवासी मोहन पिता नारायण चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारिकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 19.50 बजे, नाथ मोहल्ला गार्डन अहीरखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 204 नाथ मोहल्ला अहीरखेड़ी इंदौर निवासी सीमा पिता लाला नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 15.30बजे, माहिदा ढाबा चोरड़िया रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, कमला नगर वेटनरी कालेज किद्गानगंज निवासी अरूण पिता संतोष परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 21.40 बजे, सिन्धी बरौद फाटा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं की रहने वाले संतोष पिता बसन्तीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 11.45 बजे, माणिक बाग ब्रिज के नीचे रेल्वे पटरी के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 54/1 मोती तबेला निवासी सोनू उर्फ सचिन पिता तुलसीराम बोराडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 20.45 बजे, नाले के किनारे ऑडी धारनाका महूं से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, दुर्गा कालोनी महूं निवासी मोहनलाल पिता उदयराम शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 20.05 बजे, नयापुरा रंगवासा  से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं की रहने वाली मंजू बाई पति महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 320 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को 20.40 बजे, बक्षीबाग दरगाह के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 59 बक्षीबाग इंदौर निवासी भागवंती बाई पति जसरथ गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।