Saturday, March 3, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 46 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 46 आरोपियों, इस प्रकार कुल 92 पराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 07 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 01.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फेल शिवमंदिर के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, पप्पू पिता अम्बालाल धवन, कमल पिता बाबूलाल लेखरे, राजेश पिता प्रताप रेसवाल, कन्हैयालाल पिता रामप्रसाद बंशीवाल, रवि पिता रमेश मेहरा तथा राजकुमार पिता नत्थूलाल बंशीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 22.45 बजे, गुलाब बाग पेट्रोल पम्प के पास से ताद्गापत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राकेश पिता लक्ष्मण सिंह, संतोष पिता जुझार सिंह कुशवाह तथा राहुल पिता सीताराम अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1000 रू. नगदी व ताद्गा पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 12.00 बजे, कुलकर्णी भट्‌टा से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दीपक पिता जलसिंह, रवि पिता महावीर प्रसाद, कान्हा पिता दुर्गालाल लुनिया, जगदीश पिता रामजीलाल जगरिया, राजेश पिता गोर्धन यादव तथा मनीष पिता जुगलकिशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताद्गा पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 13.30 बजे, दीपमाला चौराहा सांवेर रोड़ से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सागर, घनश्याम, लालू यादव, संतोष रठैया, अमन रठैया तथा देवेन्द्र जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3450 रू. नगदी व ताद्गा पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 मार्च 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न सािनों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मुखर्जी नगर बाणगंगा इंदौर निवासी शुभम पिता कमलेश कुशवाह, जूना रिसाला इंदौर निवासी आकाश पिता छगन गोलिया, महेश यादव नगर निवासी सागर तथा गली नं. 1 जगन्नाथ नगर इंदौर निवासी गजेन्द्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 110 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।            
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 11.10 बजे, ग्राम ढाबली से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम ढाबली इंदौर निवासी राजू पिता खूनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 22.30 बजे, कबीट खेड़ी पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 107 न्यू ईश्वर नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता रामबाबू भौरजार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रू. कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2018- पुलिस थाना खजराना़ द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामने एमआर-9 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 23 धीरज नगर खजराना इंदौर निवासी राहुल पिता शिवराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 11.40 बजें, कबीट खेड़ी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम तलावली चांदा इंदौर निवासी मुकेश पिता मुकुन्द सोलंकी, कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर निवासी आकाश पिता शंकरलाल तथा योगेश पिता हेमराज रमनवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो तलवार मय वाहन के जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 19.40 बजे, लवकुश चौराहा भंवरासला से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अरविन्दो हॉस्पिटल के सामने रहने वाले अनिल उर्फ गदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी तथा 01 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 माच 2018 को 02 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी तथा 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 04.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमओजी लाईन्स से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सोनू पिता संजय बाबला, राहुल पिता सुनिल सांवत, मनीष पिता मांगीलाल, मोहन पिता अम्बादास, गोलू पिता कल्लू, लखन पिता मांगीलाल, अमित पिता प्रकाश, शुभम पिता राजेन्द्र पंवार, मनीष पिता राजेन्द्र पंवार, शुभम पिता मनोहर राव तथा अभय पिता गोविन्दसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4800 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 02.45 बजे, बक्षीबाग स्कूल के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, धीरज पिता शकंरलाल, आरिफ पिता अब्दुल वहीद, इमरान पिता मो.रियाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 690 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 21 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 मार्च 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को17.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुरी कालोनी नाले के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 113 लक्ष्मणपुरा इंदौर निवासी खेमचंद पिता भगवतसिंग चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को 01.30 बजे,  से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 166 पंचवटी नगर इंदौर निवासी लक्की पिता लक्ष्मण रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018 को नावदापंथ निर्माणाधीन ब्रिज के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नावदापंथ धार रोड़ इंदौर निवासी संजय पिता कैलाश जायसवाल एवं कैलाश पिता मांगीलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2250 रू. कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2018- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2018को 15.35 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम मण्डी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बद्रीबाग कालोनी इंदौर निवासी राजू पिता रेवसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।