पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २००९ के १२.४० बजे सुभाष पिता प्रभुदयाल जोशी (४४) निवासी शंकरबाग इन्दौर की रिपोर्ट पर मुकेश पिता कैलाशचन्द्र निवासी ४/७ उषागंज इन्दौर के विरूद्ध धारा १० म०प्र० ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मुकेश दिनांक २४ दिसम्बर २००९ के ३.३० बजे प्रकाश हॉकी मैदान इन्दौर मे तेज आवाज में स्पीकर बजा रहा था, जिससे आस-पास के लोगो को असुविधा हो रही थी। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी मुकेश के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Friday, December 25, 2009
०४ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय, वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई ५७ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ान्तर्गत ०४ स्थाई ५७ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
०४ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १४२ वाहनो के चालान बनाये
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १४२ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १४२ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक २४ दिसम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए दो बदमाशो को अबैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २००९ को सरवटे बस स्टेण्ड के पास अग्रेंजी शराब दुकान के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सुदामानगर इन्दौर निवासी शनी पिता आत्माराम मराठा (२६) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २००९ को चोईथराम कलाली के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले बाबू घनश्यामदास नगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता धन्नालाल (३५) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक २४ दिसम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए पॉच लोगो को अबैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केट रोड चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही सुखलिया नगर केट रोड इन्दौर निवासी महेश उर्फ मोती पिता देवीलाल परमार (२६) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से ९ हजार रूपये कीमत की ३०० क्वाटर देशी शराब बरामद की । पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृन्दावन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले पंकज पिता सुरेशनाथ (३५), तथा शिवकन्ठ नगर इन्दौर निवासी संजय पिता लक्ष्मण (२५) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से ४९ क्वाटर देशी शराब बरामद की । पुलिस गोैतमपुरा द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २००९ को ग्राम आत्याना गौेतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले रतनलाल पिता नानूराम (५०) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से ४ बाटल देशी शराब बरामद की । पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २४ दिसम्बर २००९ को ग्राम गूजर खेडा महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने श्याम पिता हंसराज (३५) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से पॉच लीटर देशी शराब बरामद की । पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)