इन्दौर-दिनांक
26 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
25 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 48 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
91 आरोपियों, इस प्रकार कुल 139 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
18 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 26 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती,
20 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 26 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 सितंबर 2018 को 04 गैर जमानती, 20
गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2018 को 22.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिनर्जी हास्पीटल के पास खाली
मैदान से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 8/1 मारूती नगर
इन्दौर निवासी संदीप पिता ओमप्रकाश गेहलोत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25
सितंबर 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
उर्दु स्कुल के पास खजराना से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, 371
उर्दु स्कुल के पास चमार मोहल्ला खजराना निवासी घनश्याम पिता गंगाराम सोलंकी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25
सितंबर 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अगरबत्ती काम्पलेक्स के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 49/4
भगतसिंह नगर निवासी अशोक पिता बच्चुलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2018 को 21.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी कालू चाय वालें की दुकान के
पास आम रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जुगल किशोर पिता
मनीराम देवडा और शिवकुमार पिता चम्पालाल लोधवाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2018 को 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कृष्णा दुध डेयरी के पीछे भमौरी के
पास के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 76 छोटी भमौरी
निवासी विकास पिता पप्पु चंदेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25
सितंबर 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा
रामदेव मंदिर के पास नई जीवन की फेल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
324
नई जीवन की फेल निवासी घनश्याम पिता गंगाराम सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
26 आदतन व 13
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 26 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 13 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती,
28 गिरफ्तारी एवं 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 26 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 सितंबर 2018 को 09 गैर जमानती, 28
गिरफ्तारी एवं 90 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 सितंबर 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2018 को 19.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला गली न 1 हरि मंजिल के
पास पर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गुलाब
नबी पिता अब्दुल रऊफ, उस्मान पितामो बसीर, रवि ठाकुर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4230 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें
गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
25 सितंबर 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती
मंडी चौराहा के पीछे राजेंद्र नगर पर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें
हुए मिलें, सलीम पिता अब्दुल वहीद कुरैशी, सत्यनारायण
पिता काशीराम राठौर, अब्दुल हफीज पिता उस्मान गनी, अब्दुल
रशीद पिता खुर्शीद अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 23200 रूपयें
नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25
सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान रामदेव बाबा का
मंदिर के पास और चाय की दुकान लाल अस्पताल के पीछे इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, 18/2 मल्हारगंज पल्टन निवासी इमरान पिता शहजाद
और 884 अशोक नगर छोटा बांगडदा रोड एरोड्रम निवासी नरेंद्र पिता लल्लुसिंह जाट को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 25
सितंबर 2018 को 14.45 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर हरिओम
नगर पुलिया के पास चदंन नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
239
हरिओम नगर निवासी गजेंद्र उर्फ विजय पिता मोहनलाल मकवाना को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 550 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 सितंबर 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2018 को 22.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी कांकड लाल बाउंडी से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अहीरखेडी काकंड लाल बाउंड्री पावर हाउस
के पास इन्दौर निवासी रोहित पिता पर्वत यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 सितंबर 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2018 को 01.35
बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर गाडी अड्डा चौराहा इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 168/3 सरस्वति का बगीचा निवासी पप्पू
उर्फ परमानंद पिता रामप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 25
सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास आशापुरा और
पातालपानी झरनें के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बडा
पाडलिया थाना करही खरगोन निवासी आनंदराव पिता बुधिया जगदालें और ग्राम गवली
पलासिया निवासी सुमित पिता राजेंद्र भाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।