Friday, August 21, 2015

नकली क्राईम ब्रांच के अधिकारी बनकर, मोबाईल की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्‌तार, दो मोबाईल व घटना में प्रयुक्त बुलैट मोटर सायकल बरामद


इन्दौर 21 अगस्त 2015-पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेंत्रान्तर्गत दिनांक 14.06.15 को फरियादी राकेश पितारामसिंह वैष्णव (18) निवासी स्कीम नं. 71 इन्दौर ने थाने में रिपोर्ट की थी कि, वह अपने दोस्ते मयंक के साथ, नवलखा से भंवरकुआं चौराहे होते हुए अपने घर जा रहा था, कि रास्ते में होलकर कॉलेज के सामने, काले रंग की बुलैट मोटर सायकल पर बैठे अज्ञात तीन लड़को ने उन्हे रोका, और बोले कि हम क्राईम ब्रांच के अधिकारी है, तुम लोग चैन खीचकर भाग रहे हो, तुम्हारा मोबाईल चैक करना है कहकर, फरियादी व उसके दोस्त का मोबाईल ले लिया और बोले कि हमारी ड्‌यूटी 6 बजे तक राजीवगांधी चौराहे पर है, वहां आ जाना। फरियादी ने यह बात अपने पिता को बताई तो, उन्होने मेरे नम्बर पर कॉल किया, तो सामने वाले ने अपने को क्राईम ब्रांच का योगेन्द्र बाबा बताया, उसके बाद फोन स्वीच ऑफ हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 456/15 धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
                पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार आरोपियों की पतारसी की गई तो, आज दिनांक 21.08.15 को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि संजय पिता मंगलचंद मीणा (29) निवासी श्रीराम नगर पालदा इन्दौर तथा राजेश पिता रामसिंह मीणा (28) निवासी एचडीएफसी बैंक के पास नेमावर रोड दुर्गा नगर इन्दौर इस घटना में शामिल है, और भंवरकुआं चौराहे से निकलने वाले है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होने घटना कारित करना स्वीकार किया और घटना के वक्त बावीलखेड़ा का वीरेन्द्र पटेल भी इनके साथ था ऐसा बताया गया, जिसकी तलाजारी है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर, इनसे दोनो मोबाईल व बुलैट मोटर सायकल बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, पूछताछ की जा रही है।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में उनकी टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

युवती का रास्ता रोककर, अश्लील कमेंट्स करने वाला आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्‌त में



इन्दौर 21 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को रास्ता रोककर,अश्लील कमेंट्स कर परेशान करने वाले मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली युवती ने आज दिनांक 21.08.15 को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह को समक्ष में उपस्थित होकर आवेदन दिया था कि रजत मंडलोई पिता अजय मंडलोई निवासी 3192 ई-सेक्टर सुदामा नगर इन्दौर, उसे रास्ते में देखकर भद्‌दे-भद्‌दे कमेंट्स करता है व अश्लील बाते कर, उसे परेशान करता है। उक्त शिकायत पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा वी केयर फोर यू को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी रजत मंडलोई को पकड़ा। जांच पर से आरोपी के विरूद्ध क्राईम ब्रांच थाना इन्दौर में धारा 509 भादवि में जीरो पर कायमी कर, प्रकरण पुलिस थाना पलासिया को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

अजाक थाना इन्दौर पर समाधान शिविर का आयोजन



इन्दौर 21 अगस्त 2015-आज दिनांक 21.08.15 को पुलिस थाना अजाक पर सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण समिति के तत्वाधान में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजाक रेंज इन्दौर श्री मनोज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जूरी के सदस्य, श्रीमती शीतल महेश, परियोजना अधिकारी, श्रीमती सीमा पति दिलीपसिंह, जिला परिषद सदस्य, इन्दरसिंह, जिला परिषद सदस्य व सचिव तथा थाना प्रभारी अजाक उपस्थित रहे। शिविर में समिति के जूरी सदस्यों द्वारा मामूली झगड़े, गाली-गलौच, रास्ते के विवाद, अतिक्रमण के विवाद एवं लेन-देन को लेकर होने वाले विवादो से संबंधित शिकायतों में, दोनो पक्षो की सुनवाई की जाकर मौके पर ही शिकायतों का निराकरण किया गया। शिविर में 25 शिकायतों का निराकरण किया गया, जिनमें से 6 प्रकरणों में समझौता, 8 में कानूनी कार्य, 2 न्याया. में विचाराधीन, 2 राजस्व विभाग से संबंधित है तथा 7 जांच में लंबित है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 139 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 21 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-

                                                02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                          05 गैर जमानती वारन्टी, 30 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को 05 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                   अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को, 17.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, टेम्पो स्टेण्ड खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 123 ममता कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी साकिर पिता खलील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को, 19.30 बजे, केला गोडाउन चौरसिया पान पैलेस गौरीनगर आम रोड के पा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 171 न्यू गौरीनगर निवासी रवि पिता इंदर सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्टके तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 21 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 83 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                               06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                              09 गैर जमानती, 45 गिरफ्तारी तथा 133 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को 09 गैरजमानती, 45 गिरफ्तारी तथा 133 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                      जुआ/सट्‌टे गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, गौतमपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, ग्राम गिरोता निवासी गोलू उर्फ गोपाल पिता जगदीश तथा ग्राम गिरोता निवासी ईश्वर पिता जगदीश गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  नगदी रूपये, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को, 16.20 बजे, फुटी कोटी चौराहा मजदूर मैदान से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले रमेश सिंह उर्फ मुन्ना पिता तानंिसह, देवेन्द्र सिंह पिता नारायण, नरेशचंद्र पिता प्रहलाद तथा जगदीश पिता तुलाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1325 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को, 13.15 बजे,चौईथराम फूलमण्डी के सामने अमितोश नगर झोपडपट्‌टी के सामने इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले भतर पिता पवन सिंह, राजू पिता गंगराम, नानूराम उर्फ नन्नू पिता बरसिंह तथा राहुल पिता ताराचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपये तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2015-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को, 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम सब्जी मण्डी तोल कांटा के पीछे झोपडी से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही की रहने वाली ताराबाई पति रामचंदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को, 16.30 बजे, गुलावर फांटा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें,  ग्राम गुलावट फांटा निवासी अर्जुन गिरी पिता महादेव गिरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को, 17.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम भीलबडोली जमगोदा का आम रास्ता इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यही के रहने वाले बलदेव पिता रामाजी कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्‌टा मय दो जिन्दा कारतूस के जप्त किया गया।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2015 को, 14.20 बजे, मंदिर के सामने केशरीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यही के रहने वाले चेतन पिता किशोर जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।