Saturday, March 18, 2017

दिन मे मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले 03 आरोपी, पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में, आरोपियो के कब्जे से चोरी किया गया लैपटाप, मोबाईल, एटीएम कार्ड तथा नगदी बरामद


इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2017-इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एमआईजी द्वारा दिन में मकान में घुसरकर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को चोरी गये मश्रुका सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त जानकारी देते हुये नगर पुलिस अधीक्षक श्री जयन्त सिंह राठौर  ने बताया कि दिनांक 11.3.17 को फरियादी जितेन्द्र पिता भंवरलाल निवासी 62/2 नादियानगर इंदौर ने पुलिस थाना एमआईजी पर आकर रिपोर्ट किया कि दोपहर मे उसके घर का ताला तोडकर कोई अज्ञातचोर, घर मे रखे लेनोवो कंपनी का लैपटाप, लेनोवो कंपनी मोबाईल, आईसीआईसीई बैंक एवं बैंक आफ बडौदा ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड तथा नगदी रूपये चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 174/17 धारा 454,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
उक्त चोरी की घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी द्वारा नादियानगर मोहल्ले तथा आसपास के  मोहल्ले व पुराने मुखबिरो को जानकारी एकत्रित होने हेतु पुलिस टीम को लगाया गया। पुलिस टीम के सउनि कमलेश मिश्रा को सूचना मिली की फरियादी का जो लैपटाप है वह परमजीत नामक महिला के पास है जो राऊ मे राम रहीम कालोनी मे रहती है। महिला के संबंध मे जानकारी एकत्र करते उसकी लोकेशन शापिंग काम्पलेक्स के पास होने से पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गयी तो महिला परमजीत पति मनदीप कौर (32) निवासी एम्पायर फ्लेट ए-3 रामरहीम कालोनी इंदौर को पकड़कर, उससे पूछताछ की तो परमजीत ने बताया कि उसने तथा उसके साथियो 1. समंदर पिता भागीरथ निवासी ग्राम श्याना थाना क्षिप्रा इंदौर तथा 2. पंकज पिता दुलीचंद निवासी वार्ड क्रमांक 15 सांवेर इंदौर के साथमिलकर दिन मे फरियादी के घर का ताला तोडकर लेनोवो कंपनी का लैपटाप, लेनोवो कंपनी मोबाईल, आईसीआईसीई बैंक का एटीएम कार्ड, बैंक आफ बडौदा ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड तथा नगदी रूपये चुराये थे। उक्त जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा महिला के उक्त दोनों साथियों को भी पकड़ा गया। लैपटाप परमजीत के पास से, समंदर के पास से दो एटीएम कार्ड व नगदी रुपये तथा लेनोवो कंपनी का मोबाईल फोन पंकज के पास से बरामद किया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त चोरी की घटना का त्वरित पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के सउनि कमलेश मिश्रा, आर 2690 रामचंद्र पटेल तथा आर 871 पंकज भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।


वीरेश्वर हनुमान मंदिर कंडिलपुरा के प्रांगण में मिले विस्फोटक सामग्री की साजिश का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो जप्त


इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत वीरेश्वर हनुमान मंदिर कंडिलपुरा के मुखय पुजारी रामदास महाराज थे जिनका दो साल पहले स्वर्गदास हो गया था। उक्त मंदिर में जनक सिंह कुशवाहा पिता श्री सुखीराम सिंह कुशवाह निवासी 62, चौथी पल्टन इंदौर का भी पिछले दस वषोर्ं से सेवादारी का काम करता था और चाहता था कि रामदास महाराज की मृत्यु के पश्चात्‌ भी वही सेवादारी का काम करता रहे, परंतु साधु समाज ने देवकीनंदन महाराज को मुखय पुजारी एवं सेवादार बना दिया। उसके पश्चात्‌ देवकीनंदन महाराज ने कार्यभार संभाल लिया परंतु जनक ने व्यावहारिक रुप से देवकीनंदन महाराज को कोई प्रभार नही दिया और उनके प्रत्येक कार्य में हस्तक्षेप करने लगा। सेवादारी के अलावा जनक का स्क्रैप का भी व्यवसाय था जिसके माध्यम से उसने मंदिर के पास एक गोडाउन का निर्माण भी करवा लिया। जनक के इन क्रियाकलापों का विरोध देवकीनंदन महाराज व उनके अनुयायियों ने भी किया और दो माह पूर्व जनक को मंदिर की गतिविधियोंसे एकदम अलग-थलग कर दिया एवं जनक को मंदिर में प्रवेश से भी पूर्णतः वर्जित कर दिया। उसके बाद जनक और मंदिर में आने जाने वाला एक अन्य व्यक्ति राधेश्याम पाटीदार दोनों  इलाहाबाद चले गये औऱ देवकीनंदन महाराज को फंसाने का षडयंत्र रचने लगे औऱ प्लानिंग करते समय उन्होने सोचा कि देवकीनंदन महाराज जेल चले जायेंगे और उन्हे 24 तोला सोना व पांच लाख रुपये भी वापस नही करने पडेंगे एवं वे लोग पुनः मंदिर की प्रशासन व्यवस्था पर अपना प्रभुत्व जमा लेंगे। इसी षडयंत्र के तारतम्य में मुखय षडयंत्रकारी राधेश्याम औऱ जनक दोनों स्कार्पिंयों से रतलाम गये और वहां से डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक सामग्री लेकर इंदौर आये और उन्होने एक चाबी वाले की मदद से मंदिर के ताले की एक डुप्लीकेट चाबी बनवायी और राधेश्याम ने मौका पर मंदिर में जाकर टान के ऊपर उक्त विस्फोटक सामग्री एक झोले में रख दी। उसके बाद जनक को शंका हुई कि राधेश्याम ने उक्त विस्फोटक सामग्री मंदिर में छिपायी या नही तो जनक ने मंदिर में पुनः जाकर चेक किया तो उक्त सामग्री झोले में टान के ऊपर रखी हुई थी। फिर जैसे ही देवकीनंदन महाराज मंदिर में आये तो जनक व राधेश्याम ने फर्जी सिम से क्राईम ब्रांचवालों को सूचना दी। उक्त सूचना के आधार पर मंदिर से विस्फोटक सामग्री थाना लायी गयी और थानामल्हारगंज पर अपराध क्रमांक 111/2017  विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5/ 9 (बी) का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            चूंकि घटना दिनांक को बजरबट्टू सम्मेलन का भी आयोजन था जिसमें काफी भारी मात्रा में श्रोताओं की भीड इकट्ठा होती है एवं उसके अगले दिन रंगपंचमी का त्योहार भी था जो कि क्षेत्र में काफी धूम धाम और हर्षोउल्लास से मनाया जाता है ऐसे में प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र, झोन-2, श्री रुपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान द्वारा थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा वीरेश्वर मंदिर के मुखय पुजारी श्री देवकीनंदन एवं अन्य सेवादारों व अनुयायियों से भी पूछताछ गयी तो उन्होने जनक सिंह को ही मुखय संदिग्ध होना बताया । तत्पश्चात्‌संदिग्ध जनक सिंह को उक्त टीम द्वारा हिरासत में लिया जाकर सखती से पूछताछ की गयी तो उसने संपूर्ण घटनाक्रम विस्तार से बता दिया। उक्त प्रकरण में एक अन्य आरोपी राधेश्याम जो मुखय षडयंत्रकारी होकर रतलाम का रहने वाला है एवं वहां पर भी धारा 420 भादवि. के प्रकरण में फरार है, की गिरफ्तारी हेतु एक टीम पृथक से तैयार कर रतलाम व अन्य स्थानों पर भेजी गयी है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा र ही है।

उक्त संवेदनशील प्रकरण का 24 घंटों के भीतर ही इस साजिश का पर्दाफाश कर आरोपी आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल व उनकी टीम के उनि. बलजीत सिंह, सउनि.हरिद्वार गुजरभोज, आर. 755 धीरेंद्र, आर. 3336 अर्जुन, आर. 892 भावेश तथा आर. 743 शैलेंद्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम द्वारा किये गये त्वरित व सराहनीय कार्य हेतु, पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गयी है।



अवैध हथियारों सहित दो आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैघ हथियारों की खरीद फरोखत एवं इन गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर कड़ी नजर रख कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यकदिशा-निर्देश दिये गये।
                क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अवैध हथियार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर रखा था, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना खजराना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश 1. विजय पिता स्व. सुरेश कुशवाह (27) निवासी बी-94 न्याय नगर के पीछे खजराना एवं 2. आकाश पिता घनश्याम यादव (24) निवासी 68 पटेल नगर खजराना अपने पास अवैध हथियार लेकर घूम रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना खजराना की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी कर उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ा गया, जिनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक देशी कट्‌टा एवं एक देशी पिस्टल जप्त किये गये। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपी विजय ने बताया  कि वह एक साल पहले पुलिस थाना खजराना में एक लड़की के अपहरण के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी आकाश ने बताया कि वह कुछ समय पहले एक शराब व्यवसायी के यहां काम करता था, जिसकी वजह से उसे बाहर अवैध शराब बेचने वालों पर नजर रखनी पड़ती थी, उसी समय धामनोद में सोनू सिकलीगर से उसका परिचय हुआ था, उसी सिकलीगर से उसनेउक्त हथियार खरीदे है। आकाश की निशानदेही पर धामनोद के सोनू सिकलीगर की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना खजराना की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 78 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 18 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 26 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च 2017 को 02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 26 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2017 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संघवी कॉलेज का बाउन्ड्रीवाल के पास, कनाडिया, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रंजन सिंह पिता गोटीराम, संतोष पिता छीतू मौर्य, सोनू पिता बोंदर सिंह, लोकेश पिता रामअवतार, मुकेश पिता मांगीलाल, सलमान पिता आशाराम, रामविलास पिता पाचिया तथा मोनू पिता बोंदर सिंह  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 07 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 11 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2017 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 ब्रिज के नीचे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अजीत पिता गजराज सिंह, उमेश पिता गजराज सिंह, सचिन पिता भंवरलाल मराठा तथा सुनील उर्फ नवीन पिता चिंतामन धानक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2017 को 02.00 बजे, वैष्णोधाम मंदिर के पास बिचौली मर्दाना, इंदौर से कार क्र. एमपी-09/एमएच/7698 से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, 82 संपत फार्मस इंदौर निवासी सुरेश पिता टीकमदास पाहुजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2640 रूपये कीमत की 24 बोतल अवैध वियर जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2017 को 00.20 बजे, टेंपू स्टेण्ड के पास स्कीम नं. 78, इंदौर से कार क्र. एमपी-09/सीएम/9863 से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, स्कीम नं. 78 निवासी महेन्द्र सिंह पिता कैलाश नारायण तथा ब्रजेश्वरी एनेक्स बंगाली चौराहा निवासी अक्षय सोलंकी पिता कमल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 3800 रूपये कीमत की 15 बोतल अवैध वियर एवं 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2017 को 22.50 बजे, अमर टेकरी रामदेव बाबा मंदिर के आगे पुल के पास, से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अमर टेकरी निवासी संजय पिता शांतीलाल रील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2017 को परदेशीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, क्रिश्चियन कॉलोनी निवासी निक्की पिता नोर्बेट, आर्य समाज मंदिर उज्जैन निवासी जीतू पिता सुरेश सिंह तथा सर्वहारा नगर निवासी प्रकाश पिता दौलत हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4300 रूपये कीमत की एक पेटी अवैध वियर एवं 04 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017-पुलिस थाना विजयनगऱ द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2017 को  22.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर भूसामण्डी रोड के पीछे सोलंकी नगर मैदान, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नंदा नगर अनूप टॉकीज के पीछे निवासी हरीश उर्फ पन्ना सरदार पिता रोशन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 18 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 28 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 22 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गिरफ्तारी एवं 11 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च 2017 को 01 गिरफ्तारी एवं 11 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवेर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तोडा वार्ड सांवेर निवासी शेखर पिता कमल गेहलोद तथा ग्राम मालाखेडी निवासी धमेन्द्र पिता सोहन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 14 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2017-पुलिस थाना राजेन्द्रनगऱ द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2017 को  17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर के ब्लाक के सामने तेजपुर गडबडी मल्टी  से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जे ब्लाक तेजपुर गडबडी निवासी अक्षय पिता सुरेश डोनल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।