Friday, December 6, 2019

महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के वॉलिंटियर्स ने बड़े उत्साह के साथ किया लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक




इन्दौर- दिनांक 6 दिसंबर 2019- इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी क्रम में आज दिनांक 06-12-19, शुक्रवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के 64 वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए  विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया। आज विशेष रूप से वॉलिंटियर्स द्वारा लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, रेड लाइट का पालन करने, सही लेन व मार्ग पर गाड़ी चलाने की समझाइश दी गई।

तबादलों पर स्टे रोकने के लिये दायर की जाएगी केवीएट




इन्दौर  दिनांक 06 दिसंबर 2019 -  मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश के जिलों में पदस्थ निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों के स्थानांतर आदेश दिनांक 28 / 11 / 2019 को जारी किये गये है । इन आदेशों के विरुद्ध कतिपय स्थानान्तरित निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों द्वारा माननीय उच्च न्यायायल मध्य प्रदेश से स्थगन प्राप्त किये जाने की संभावना को देखते हुये पुलिस मुख्यालय द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपूर सहित खण्डपीठ इन्दौर व ग्वालियर में केवीएट दायर करने के आदेश दिये गये है । इन्दौर खण्डपीठ में केवीएट दायर करने के लिये उप पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) जिला इन्दौर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर में केवीएट दायर की जायेगी ।

प्रेस-नोट



फरार आरोपी जीतू सोनी के विरुध्द विभिन्न प्रकरण पंजिबध्द,
किया लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी

इन्दौर दिनांक 06 दिसबंर 2019 - दिनांक 05.12.2019 को आवेदक रविन्द्र पण्डित पिता लक्ष्मण राव पण्डित निवासी वी 504 मनु स्मृति को ऑपरेटिव सोसायटी डोंगरीवाला घोरबंदर, रोड ठाणे द्वारा थाना लिखित शिकायती ओवदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें आवेदक ने लेख किया था कि उसे इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 1987 में उसके समाचार पत्र दैनिक नवीन के लिये प्रेस कॉम्प्लेक्स में एक भूखण्ड आबंटित किया गया था जिसका पंजीयन भी वर्ष 1988 में आवेदक के नाम पर किया जा चुका था। वर्ष 1988 से 1991 तक उपरोक्त भूखण्ड पर समाचार पत्र के ऑफिस संचालित करने के बाद, आवेदक रविन्द्र पण्डित इंदौर विकास प्राधिकरण के मध्य पत्राचार होता रहा, व्यापार में आई परेशानियों के कारण वह इंदौर छोड़कर चला गया था। बाद में पता करने पर मालूम हुआ कि उसके नाम पर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा आबंटित किये गये भूखण्ड जिस पर वह दैनिक नवीन समाचार पत्र के नाम से कार्यालय चलाता था उस पर, जीतू सोनी नामक कोई व्यक्ति संझा लोकस्वामी का कार्यालय चला रहा है जिसे आवेदक के सहयोगी रविन्द्र कुमार निगम द्वारा, वर्षों तक उपयोग करने के बाद धोखाधड़ी करने की नियत से छलपूर्वक जीतू सोनी को सौंप दिया गया था। बाद में आवेदक द्वारा प्रयास करने के बाद भी जीतू सोनी की धमकी, भय, एवं आतंक की वजह से वह वापस कभी इंदौर नहीं आया। उपरोक्त भूखण्ड क्रमांक 23 पर जीतू सोनी द्वारा वर्तमान में अवैध दस्तावेज तैयार कर, अनाधिकृत तौर पर कब्जा करते हुये संझा लोकस्वामी का ऑफिस चलाया जा रहा था जोकि आज भी इंदौर विकास प्राधिकरण में दैनिक नवीन के नाम से ही पंजीकृत है लेकिन रविन्द्र कुमार निगम तथा जीतू सोनी द्वारा षणयंत्रपूर्वक दैनिक नवीन नामक टाईटल, के कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर, नवीन इंदौर नाम बनाते हुये कब्जा कर लिया गया था। उपरोक्त भूखण्ड पर मेरे पूर्व के साथी रविन्द्र कुमार द्वारा अनैतिक कार्य कराये जा रहे थे जोकि पुलिस कार्यवाही में पूर्व में पकड़ा जा चुका है। आवेदक द्वारा आर0 एन0 आई0 के माध्यम से आर0टी0आई0 के तहत प्राप्त की गई जानकारी में भी यह पाया कि ’’नवीन इंदौर’’ नाम का कोई हिदीं दैनिक समाचार पत्र रजिस्टर्ड नहीं है।
       आवेदक की रिपोर्ट पर आरोपीगण जीतू सोनी एवं रविन्द्र कुमार निगम के विरूद्ध, रविन्द्र पण्डित पिता लक्ष्मण राव पण्डित के नाम से इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा आबंटित  भूखण्ड पर अवैध रूप से फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुये अनाधिकृत कब्जा करने के परिपेक्ष्य में थाना एमआईजी पर अपराध क्रमांक 657/19 धारा 420, 467, 468, 469, 471, 120 बी भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आवेदक रविन्द्र पण्डित जो मूलरूप से दैनिक नवीन समाचार पत्र का मालिक प्रकाशक था उससे आरोपी जीतू सोनी द्वारा धोखाधड़ी एवं कूटरचित दस्तावेजों से जमीन हथिया कर अवैध कब्जा कर, संझा लाकेस्वामी समाचार पत्र की आड़ में ब्लेकमेलिंग, अड़ीबाजी, धोखाधड़ी, वसूली, डांस बार का संचालन, मानव तस्करी जैसे अवैध कृत्यों में संलिप्त था।
      आरोपी जीतू सोनी के विरूद्ध विभिन्न शिकायतकर्ताओं द्वारा की गई शिकायत पर थाना तुकोगंज, मल्हारगंज, एमआईजी, लसूड़िया, में विभिन्न अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं। आरोपी जीतू सोनी लगातार फरार होने से गिरफ्तारी हेतु 0प्र0 शासन से 01 लाख की ईनाम उद्घोषणा हेतु कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपी जीतू सोनी तथा उससे संबंधित संपत्ति की जानकारी एकत्रित कर उद्घोषणा एवं संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही भी माननीय न्यायालय के माध्यम से किये जाने की प्रक्रिया आरंभ की गई है।
            फरार आरोपी जीतू सोनी की अवैध संपत्तियों, व्यवसायों आय एवं लेन देन के संबंध में एमपीईबी, आईडीए, राजस्व, आबकारी, वाणिज्य कर विभाग की टीमों द्वारा भी आवष्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, जीएसटी द्वारा भी फरार आरोपी जीतू सोनी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
       फरार आरोपी जीतू सोनी उर्फ जीतेन्द्र सोनी के विरूद्ध लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी कराया गया है। पत्रकार अधिमान्यता, आर्म्स लायसेंस को निरस्त किया गया है तथा लोकस्वामी समाचार पत्र के घोषणा पत्र को प्रेस एवं पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अंतर्गत निरस्त किया गया है तथा अपराध पंजीबद्ध होने से विवेचना एवं साक्ष्य हेतु संझा लोस्वामी के कार्यालय को विधिवत् सीलबंद किया गया है। जीतू सोनी की महाराष्ट्र, गुजरात, 0प्र0 आदि राज्यों में संपत्ति संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है तथा बैंक लॉकर अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है।
        आरोपी जीतू सोनी एवं अन्य सहयोगियों के विरूद्ध कई षिकायत एवं सूचनायें प्राप्त हो रही है। विभिन्न आवेदकों की शिकायत प्राप्त करने के लिये कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर (शहर), रानी सराय परिसर रीगल चौराहा, में शिकायत सेल का गठन किया गया है जिसमें-  
1. महिलाओं के शोषण मानव तस्करी आदि से संबंधित शिकायतों हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्रीमती मनीषा पाटक सोनी जिला इंदौर मोबाईल नम्बर 749108476,
2. जमीन धोखाधड़ी, ब्लेकमेलिंग एवं अन्य अवैध कब्जों अड़ीबाजी वसूली से संबंधित शिकायतों के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह 7049108464,
३. गिरफ्तारी के संबंध में सूचना हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन - 3 पूर्व श्री प्रषांत चौबे 7049108301,
 एवं अन्य किसी भी प्रकार की सूचना संबंधी जानकारी देने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र मोबाईल नम्बर 7049100411, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला इंदौर श्री सूरज वर्मा  7049100412, पुलिस अधीक्षक पूर्व जिला इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी 7049100415, पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी नम्बर 7049100413 पर संपर्क किया जा सकता है।