Wednesday, July 20, 2016

लूट का पर्दाफाश, दोनो आरोपी पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016- दिनांक 19.07.16 की दरम्यानी रात को लगभग 19.00 बजे फरियादी पियूष पिता सत्यप्रकाश श्रीवास्तव उम्र 24 वर्ष निवासी 69 कृष्णा पैराडाइज राऊ को टे्रजर आईलेण्ड मॉल के पीछे सुनसान गली में मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा रोककर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया एवं फरियादी से दो मोबाइल फोन, पर्स एवं नगदी रूपये लूट कर भाग गये थे। जिससे पुलिस थाना तुकोगंज पर अपराध क्र. 422/16 धारा 394, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
       पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप सिंह चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की गयी एवं टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 08 घण्टे में लूट का पर्दाफार्श किया गया। जिसमें उक्त लूट के प्रकरण के आरोपी 1. रामराज पिता शिवलाल जोगी (22) निवासी 186 हरिओम पन्ना नगर मूसाखेडी इंदौर तथा 2. यश पिता कमल सिसौदिया (20) निवासी स्कीम नं. 94, 223 मूसाखेडी, इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथाआरोपियों के कब्जे से लूटे गये दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर साइकिल बरामद किये गये। दोनो आदतन अपराधी होकर शातिर बदमाश है जिनसे अन्य अपराधों में संलिप्त होने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप सिंह चौधरी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

अवैध हथियारों सहित दो आरोपी पुलिस थाना मानपुर द्वारा गिरफ्तार

जिसमें ईनामी फरार आरोपी मलखान ने धामनोद क्षेत्रान्तर्गत ए.टी.एस. टीम पर किया था हमला
दो रिवाल्बर, दो देशी पिस्टल एवं 30 जिंदा कारतूस जप्त


 

इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध एवं बदमाशों की चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस थाना मानपुर को दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। 
दिनांक 19.07.16 को थाना मानपुर टीम को संदेहियो की चैगिंक के दौरान ग्राम रायकुण्डा मे दो व्यक्ति बिना नं. की हीरो पेशन-प्रो मोटर सायकल पर आते हुये दिखो जिनको  रोक कर पूछताछ करने पर उन्होने अपना निवास स्थान थाना क्षेत्र धामनोद स्थित ग्राम लाल बाग एवं मंगसी काकडदा का होना बताया तथा जिनसे मानपुर क्षेत्र मे घूमने का कारण पूछा गया तो संतोष जनक जवाब नही दिये जाने पर दोनो संदेहियो की तलाशी लेने पर 1. मलखान सिहं पिता बहादुर (34) निवासी लालबाग जाति सिकलीकर के पास से देशी रिवालबर और  2. नानूरामपिता सुखराम (32) निवासी मंगसी थाना महेश्वर के पास से देशी रिवाल्बर और बिना नम्बर की मोटर सायकल के बारे मे पूछने पर मलखान ने बताया मोटर सायकल उसकी है तथा मोटर सायकल की तलाशी लेने पर डिक्की मे दो देशी पिस्टल एवं 30 जिन्दा कारतूस मिले जिससे आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे उक्त हथियारों को जप्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपी मलखान ने बताया कि वह धामनोद मे ए.टी.एस टीम पर हुए हमले का भी आरोपी है एवं उपरोक्त प्रकरण मे गिरफ्तार नही हुआ है इस संबंध मे थाना धामनोद पर पता करने पर ज्ञात हुआ की आरोपी मलखान ए.टी.एस टीम पर हमला कर घटना दिनांक से ही फरार है एवं इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक धार द्वारा 5000 रूपये का ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी थी।
      उपरोक्त आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी श्री मानपुर कमलेश शर्मा एवं उनकी टीम के सउनि धनसिहं पटेल, प्र.आर.2509 कुवरजी, आर.2033 सुभाष, आर. 3873 परीक्षित, सैनिंक 154 विष्णु यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अप्राकृतिक कृत्य करने से मना करने पर की गई वृद्ध की हत्या का 24 घण्टे मे अंधे कत्ल का पर्दाफाश

इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016- दिनांक 18/07/2016 को पुलिस थाना बाणगंगा अंतर्गत चौकी भागीरथपुरा पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति की एम.आर. 04 के किनारे लाश पड़ी है। इस पर चौकी भागीरथपुरा पर मर्ग क्र. 101/2016 धारा 174 जा.फौ. का कायम किया गया तथा मृतक की पहचान हेमराज पिता बालचन्द्र बगौरिया 60 साल निवासी 535 भागीरथपुरा के रुप मे हुई। मृतक के परिजनो ने बताया कि मृतक रविवार को भागीरथपुरा कारखाने मे काम करने शाम 05/00 बजे बाद फिल्म देखने गया था। जो वापस नही लौटा मृतक की जेब से कुसुम टाकीज के टिकिट भी मिला इससे फिल्म देखने की पुष्टी हुई। मृतक के सीने, पेट व शरीर के अन्य भागों में चोटो के निशान पाये थे जिसकी शार्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त की गई तो चाकू की चोटे पाया जाने से धारा 302 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्रीमती मोनिका शुक्ला तथा अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री राकेश सिह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मृतक के बारे जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतक रविवार शाम को फिल्म देखने जाता था तथा कुसुम टाकीज मे जो फिल्म देखते थे वह एडल्ट फिल्म थी तथा ज्ञात हुआ कि मृतक किन्ही लकडों के साथ घटना स्थल पर देखा गया था। जिसकी पहचान रितिक, आकाश व चेतन के रुप मे होने से उनकी तलाश करते संभावित स्थानों पर दबिश दी  गई तब भट्टा रोड से आरोपी 1. आकाश श्रीवास पिता रमेश श्रीवास (19) निवासी 480 भागीरथपुरा, इंदौर व 2. रितिक पिता सुन्दरलाल प्रजापति (19) निवासी 124/2 भागीरथपुरा, इंदौर को पकड़़ा गया। पूछताछ करने पर रितिक व आकाश ने बताया कि हेमराज विकाश नामक लड़के के साथ अप्राकृितक कृत्य कर रहा था तथा हमने भी हेमराज से अप्राकृितक कृत्य करने को कहा था तो हेमराज ने मना किया इस बात पर से हम तीनों आकाश, चेतन व रितिक ने हेमराज को चाकुओं से घायल कर वहीं पर पटक दिया जिससे हेमराज कीमृत्यु हो गई व तथा तीनों वहॉ से भाग गये थे। आरोपी चेतन घटना के बाद से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही हैं। आरोपियो के विरुद्ध धारा 302, 329, 34 ताहि व 25 आ. एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। 
      इस अंधे कत्ल को 24 घण्टे मे सुलझाने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद दीक्षित एवं उनकी टीम के स.उ.नि. अनुराग हुण्डैत, प्र.आऱ. अनूप तिवारी, आर सतीश की मुखय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 109 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 20 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

14 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 06 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिड़िया घर के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 326-ए मदीना नगर आजाद नगर इंदौर निवासी आशिफ खान पिता नवाब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 19.30 बजे, बलाई मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलीं, यहीं की रहने वाली रेशबबाई पति सुखराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्टके तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

सार्वजनिक स्थान पर शराब 05 पीते मिले आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खातीपुरा नाले के पास एवं रेल्वे बड़ी लाईन के पास इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, विनोद पिता कमल मण्डलोई तथा राकेश पिता प्रभुसिंह भाटी को पकडा गया। 
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, श्याम मेहरा पिता मोतीलाल मेहरा तथा अमर वर्मा पिता नारायण वर्मा को पकडा गया।
  पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 21.30 बजे, पंजाबी नेचर ढाबा बायपास रोड़ से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाते मिलें, ढाबा संचालक सिल्वर स्प्रिंग इंदौर निवासी गुरप्रीत सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह भाटिया को पकडा गया। 
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19़ जुलाई 2016 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, दीपमाला चौराहा बाणगंगा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, हरि फाटक रोड़ महाकाल उज्जैन निवासी इमरान पिता अब्दुल कादर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।  
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 20 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविकाचलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 08 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 110 गांधी पैलेस इंदौर निवासी-शंकरलाल पिता दामोदर खत्री तथा छोटा बांगड़दा शांति नगर इंदौर निवासी राजेश पिता देवप्रसाद कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपये कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कलदिनांक 19 जुलाई 2016 को 17.00 बजे, पिपल्यापाला लेक व्यू गार्डन के सामने से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 95 जीत नगर भील मोहल्ला इंदौर निवासी राधेश्याम पिता ताराचंद कोकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को थाना क्षेत्रान्तर्गत महूं से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पीठ रोड़ महूं निवासी मुकेश पिता कन्हैयालाल कौशल तथा कोयला बाखल महूं निवासी मो. जमील पिता मो. जलील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 15.40 बजे, ग्राम घोसीखेड़ा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले  रामप्रसाद पिता नाथू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई2016-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीत नगर हेण्डपम्प के पास से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, जीवन पिता बाबूलाल बासने को पकडा गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नाके वाला रोड़ कलाली के सामने धार रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 14 ए सादिक मंजिल स्कीम नं. 71 इंदौर निवासी आसिफ उर्फ राजा पिता अनवर मंसूरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।  
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 13.15 बजे, बस स्टेण्ड महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, विशाल चौराहा धनड़ निवासी पंकज खाण्डे पिता नानूराम खाण्डे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्टके तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।