इन्दौर 20 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
14 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 06 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिड़िया घर के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 326-ए मदीना नगर आजाद नगर इंदौर निवासी आशिफ खान पिता नवाब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 19.30 बजे, बलाई मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलीं, यहीं की रहने वाली रेशबबाई पति सुखराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्टके तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब 05 पीते मिले आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खातीपुरा नाले के पास एवं रेल्वे बड़ी लाईन के पास इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, विनोद पिता कमल मण्डलोई तथा राकेश पिता प्रभुसिंह भाटी को पकडा गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, श्याम मेहरा पिता मोतीलाल मेहरा तथा अमर वर्मा पिता नारायण वर्मा को पकडा गया।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 21.30 बजे, पंजाबी नेचर ढाबा बायपास रोड़ से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाते मिलें, ढाबा संचालक सिल्वर स्प्रिंग इंदौर निवासी गुरप्रीत सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह भाटिया को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19़ जुलाई 2016 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, दीपमाला चौराहा बाणगंगा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, हरि फाटक रोड़ महाकाल उज्जैन निवासी इमरान पिता अब्दुल कादर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 20 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविकाचलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 08 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 110 गांधी पैलेस इंदौर निवासी-शंकरलाल पिता दामोदर खत्री तथा छोटा बांगड़दा शांति नगर इंदौर निवासी राजेश पिता देवप्रसाद कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपये कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कलदिनांक 19 जुलाई 2016 को 17.00 बजे, पिपल्यापाला लेक व्यू गार्डन के सामने से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 95 जीत नगर भील मोहल्ला इंदौर निवासी राधेश्याम पिता ताराचंद कोकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को थाना क्षेत्रान्तर्गत महूं से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पीठ रोड़ महूं निवासी मुकेश पिता कन्हैयालाल कौशल तथा कोयला बाखल महूं निवासी मो. जमील पिता मो. जलील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 15.40 बजे, ग्राम घोसीखेड़ा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले रामप्रसाद पिता नाथू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई2016-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीत नगर हेण्डपम्प के पास से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, जीवन पिता बाबूलाल बासने को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2016-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नाके वाला रोड़ कलाली के सामने धार रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 14 ए सादिक मंजिल स्कीम नं. 71 इंदौर निवासी आसिफ उर्फ राजा पिता अनवर मंसूरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2016 को 13.15 बजे, बस स्टेण्ड महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, विशाल चौराहा धनड़ निवासी पंकज खाण्डे पिता नानूराम खाण्डे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्टके तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।