Wednesday, December 6, 2017

चाबी बनाने के नाम पर, लोगों के घरों में चोरी करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 06 दिसबंर 2017-शहर मे चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा चाबी बनाने के बहाने लोगों के घरों में चोरी करने वाले दो आरोपी सिकलीगरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एरोड्रम की टीम को आज दिनांक 06.12.17 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं थी कि ताला चाबी बनाने दो सिकलीगर, चाबी बनाने के बहाने लोगों के घरो में चोरी कर रह है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर पतासाजी कर, दोनों संदिग्ध आरोपियों नानक एवं गुलशन सिकलीगर निवासी आकाश नगर द्वारकापुरी को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि वे दोनों ताला चाबी बनाने का कार्य करते और चाबी बनाने के दौरान यह लॉक खोल लेते थे और घर मालिक को तेल लाने या पानी लाने का बोलते थे इसी दौरान अलमारी के लॉकर से सामान निकाल कर अपने पास रख लेते थे और बाद में यह बहाना करके कि हम दूसरी चाबी लेकर आ रहे हैं उससे ही इस ताले की चाबी बनेगी और कह कर निकल जाते थे बाद में मकान मालिक देखता था कि उसकी अलमारी के लॉकर से सामान गायब हो गया। इसी तरह की घटना इनके द्वारा थाना एरोड्रम के मारवाड़ी अग्रवाल नगर में दीपक जैन के घर की थी जिस पर उक्त आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उक्त दोनों आरोपी नानक एवं गुलशन को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से फरियादी के घर से चोरी गई अंगूठी तथा पायजेब बरामद किए गए है। पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री आर.डी. कानवा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


शाकिर चाचा गैंग का मुखय सदस्य एवं शूटर क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, जीतू बाबा हत्याकांड के मुखय गवाहों को धमकाने के लिये पिस्टल लिये घूम रहा था बदमाश, जिससे एक देशी पिस्टल जप्त


इन्दौर-दिनांक 06 दिसबंर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैधानिक गतिविधियों एवं अवैध रुप से हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करनेके निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कड़ी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि जीतू यादव (जीतू बाबा) हत्याकांड का आरोपी रितिक उर्फ बबलू ठाकुर छत्रीपुरा थाना क्षेत्र मे अवैध रुप से पिस्टल लिये जीतू बाबा हत्याकांड के गवाहों को धमकाने के लिये घूम रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना छत्रीपुरा के साथ मिलकर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रितिक राठौर उर्फ बबलू ठाकुर पिता जगदीश उम्र 32 साल नि. म.न.143/2 देवीआदर्श इंदिरा नगर थाना छत्रीपुरा इन्दौर का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी कमर मे एक काले रंग की देशी पिस्टल रखी मिली जिसके संबंध मे लायसेंस तलब किया तो नही होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट से दंडनीय होने से मौके पर आरोपीके कब्जे से उक्त पिस्टल को विधिवत्‌ जप्त किया गया तथा आरोपी रितिक ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी रितीक ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा पांचवी तक पढा है तथा इन्दौर का ही रहने वाला है। वह शकिर चाचा को करीब 10 साल से जानता है तथा वह भी पहले शाकिर चाचा के साथ मिलकर केबल का काम किया करता था। उसके विरुध्द थाना मल्हारगंज, छत्रीपुरा एवं एमजीरोड मे मारपीट के कई अपराध हैं। वर्ष 2014 मे जीतू बाबा की हत्या मे भी वह शाकिर चाचा गैंग के साथ शामिल था। उक्त हत्याकांड मे उसके साथी इमरान, इरफान, फिरोज, चंदन, असलम भी हत्या कांड मे शामिल थे। पूछताछ पर उसने बताया कि वह दो वर्ष पूर्व उक्त हत्याकांड मे जमानत पर रिहा हुआ था। उसके बाद वह अपनी ससुराल एर्नाकुलम (केरल) चला गया था और विगत 6 माह से केरल मे ही था। पुलिस व्दारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी, इसलिये पकड़े जाने के डर से वह केरल भाग गया था। वह दो दिन पूर्व ही इंदौर वापस आया है तथा जीतू बाबा हत्याकांड के मुखय गवाहों को डराने के लिये वह पिस्टल लिये घूम रहा था।
                शाकिर चाचा के राईट हेंड कहे जाने वाले इमरान जो की जीतू बाबा के मर्डर के पूर्व सिकलीकरोसे 12 पिस्टल खरीद कर लाया था, जो जीतू बाबा के मर्डर मे उपयोग हुयी थी। उक्त पिस्टल में से, पुलिस थाना अन्नपूर्णा मे गिरफ्तारी के समय दो पिस्टले शकिर चाचा से, एक पिस्टल फिरोज से, एक पिस्टल इरफान सेदो पिस्टल जफर से, एक पिस्टल चंदन सेएक पिस्टल असलम से तथा एक पिस्टल इमरान और एक पिस्टल उससे जप्त हो चुकी है। उसके अलावा जो पिस्टल बची थी वह उसके पास थी जो की आज पुलिस व्दारा जप्त की गयी है।

क्राईम ब्रांच द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रितिक को पकड़कर शहर मे एक बडी घटना को अंजाम देने से रोकने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी रितिक राठौर से शकिर चाचा एवं गैंग के सदस्यों की गतिविधियों एवं अन्य सक्रिय गुंडो के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 54 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 06 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06दिमसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 दिसबंर 2017 को 02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर- दिनांक 06 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 दिसबंर 2017 का 06 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 दिसबंर 2017-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर 2017 कों 19.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर आवासा के पीछे विष्णु की टापरी की आड में इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, निलेश पिता दयाराम चौहान, सचिन पिता बाबुलाल चौहान, राजा पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1430 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 दिसबंर 2017-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 दिसबंर 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चार खंबा से जीएनटी मार्केट वाली सड़क इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आदर्श इंदिरा नगर इन्दौर निवासी रितिक उर्फ बबलु पिता जगदीश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी पिस्टलृ जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।