इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जनवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 24 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 31
आरोपियों, इस प्रकार कुल 55 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
09
आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 10 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 08 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जनवरी 2018 को
01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 56
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07
जनवरी 2018 को 10.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कलाली
के पास भागीरथपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 582
भागीरथपुरा इंदौर निवासी अंकित पिता मुन्नालाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06
आदतन व 01 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 01 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 08 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जनवरी 2018 को
02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 30
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2018-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कलदिनांक 07
जनवरी 2018 कों 15.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
इनायतपुरा रोड बंद पडे ढाबें के पीछे इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त
मिलें, अंबेडकर मोहल्ला बेटमा इन्दौर निवासी प्रहलाद पिता मांगीलाल चौहान को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 240 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
07 जनवरी 2018 कों 23.20 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर गफूर खां की बजरिया बकरा मार्केट के पीछें खम्भे की लाईट
के नीचें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
अदनान
पिता सलीम, अयाज पिता मोहम्मद सलीम कुरैशी, नमीर
पिता मोहम्मद रजाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 720
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 08 जनवरी 2018- पुलिस थाना बेटमा़ द्वारा कल दिनांक 07
जनवरी 2018 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कराडिया रोड ग्राम कराडिया से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कराडिया
इंदौर निवासी सजंय उर्फ लाला सेन पिता बनेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।