Monday, January 8, 2018

पुलिस थाना खजराना का शातिर बदमाश भय्यू उर्फ अहसान उर्फ सुरीला, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2018-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश भय्यू उर्फ अहसान उर्फ सुरीला पिता अनवर उम्र 25 साल निवासी 82,तंजीम नगर खजराना इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी भय्यू उर्फ अहसान उर्फ सुरीला पुलिस थाना खजराना का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा-मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी,लूट,अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बेचने आदि जैसे कुल 24 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातारप्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मनोज राय एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल धाकड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी भय्‌यू उर्फ सुरीला को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी भय्‌यू उर्फ सुरीला को आज दिनांक 8.01.18 को पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



मोबाईल छीनने वाला शातिर चोर क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त्‌ में आरोपी पूर्व में भी थाना विजय नगर एवं थाना एम.आई.जी. क्षेत्र में मोबाईल चोरी के आरोप में हो चुका है गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक 08 जनवरी 2018- शहर में मोबाईल लुट व चोरी की वारदातों को रोकनें व आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देद्गा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की सभी टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
        उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्राँच की पुलिस टीम कों लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि थाना लसुड़िया क्षेत्र मे मोबाईल चोरी की घटनाएं हो रही हैं, उक्त सुचना की पतारसी के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि थाना लसुडिया क्षेत्र मे एक व्यक्ति मोबाईल बेंचने की फिराक मे घूम रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक करते हुये क्राइमब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना लसुडिया के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अमन चौहान पिता शिवराज चौहान उम्र 21 साल नि. म.न. 960 अशोक नगर एरोड्रम रोड इंदौर को पकड़ा। जिसकी तलाद्गाी लेने पर उसके पास एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल जे.एस. प्राईम पाया गया। उक्त मोबाईल के संबंध मे आरोपी से पूछताछ करनें पर आरोपी ने बताया कि उसने थाना लसुड़िया क्षेत्र के लाईफ केयर अस्पताल के पास से बाईक की सीट पर रखा हुआ था जहां से मोबाईल चुरा लिया था।

          आरोपी अमन से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पूर्व मे विजय नगर एवं लसुडिया थाना क्षेत्र मे किराये का मकान लेकर रहता था लेकिन आरोपी वर्तमान मे थाना एरोड्रम क्षेत्र के अशोक नगर मे किराये का मकान लेकर रह रहा है। एरोड्रम क्षेत्र के अशोक नगर में इसकी पहचान एयरपोर्ट की पार्किंग मे काम करने वाले गोविंदा से हुई थी। आरोपी अमन व गोविंदा दोनों ही ब्राउनशुगर पीने के आदी हैं। दोनों आरोपी ब्राउनशुगर खरीदने हेतु रुपयों की आवश्यकता होने पर मोटर सायकल ''पल्सर'' से पुलिस थाना विजयनगर, लसुडिया एवं एमआईजी क्षेत्र के सुनसान ईलाकों मे अकेले व्यक्ति से मोबाईल कीलूट करने लगे। उक्त लूट के आरोप में क्राईम ब्राँच के द्वारा दोनो आरोपियों को पूर्व में पकड़कर थाना विजय नगर के सपुर्द किया जा चुका था जहां से उपरोक्त दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। आरोपी अमन जेल से छूटने के बाद पुनः मोबाईल लूट की घटनाएं करने लगा था जिसे क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा जाकर पुलिस थाना लसुडिया के अप. क्रं. 20/18 धारा 379 भादवि मे अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य लूट एवं चोरियो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 55 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 24 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 31 आरोपियों, इस प्रकार कुल 55 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
09 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जनवरी 2018 को 01 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2018 को 10.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कलाली के पास भागीरथपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 582 भागीरथपुरा इंदौर निवासी अंकित पिता मुन्नालाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जनवरी 2018 को 02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 30 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2018-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कलदिनांक 07 जनवरी 2018 कों 15.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इनायतपुरा रोड बंद पडे ढाबें के पीछे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, अंबेडकर मोहल्ला बेटमा इन्दौर निवासी प्रहलाद पिता मांगीलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 240 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2018 कों 23.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गफूर खां की बजरिया बकरा मार्केट के पीछें खम्भे की लाईट के नीचें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अदनान पिता सलीम, अयाज पिता मोहम्मद सलीम कुरैशी, नमीर पिता मोहम्मद रजाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 720 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।       
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 जनवरी 2018- पुलिस थाना बेटमा़ द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2018 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कराडिया रोड ग्राम कराडिया से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कराडिया इंदौर निवासी सजंय उर्फ लाला सेन पिता बनेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।     

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।