Saturday, January 7, 2017

पुलिस थाना मल्हारगंज का शातिर बदमाश रिजवान उर्फ रिज्जू, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश रिजवान उर्फ रिज्जू पिता अब्दुल गफ्फार (33) निवासी 13, रामगंज जिन्सी, इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है। 
पुलिस थाना मल्हारगंज का शातिर बदमाश रिजवान उर्फ रिज्जू थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी रिजवान उर्फ रिज्जू के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, जुऑ, अवैध हथियार रखने, हत्या का प्रयास आदि जैसे करीब 09 से अधिक अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है तथा आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे भी वर्ष 2008 एवं 2010 में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकीअपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी रिजवान उर्फ रिज्जू को पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा आज दिनांक 07.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है। 
   उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम ने चलाया चैकिंग अभियान



इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017 :- आज दिनांक 07.01.17 को बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों - धार्मिक स्थानों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य संभावित स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों से उक्त चैकिंग अभियान चलाया गया।

युवती को परेशान करने वाला, मनचला वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 07 जनवरी 2017- इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अनावश्यक कॉल कर बात करने के लिये परेशान करने वाले, मनचले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 
       पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि, उसकी पुत्री को मनीष सोलंकी नाम का युवक मोबाईल पर कॉल कर बात करने के लिये परेशान कर रहा है तथा मोहल्ले में आकर उसकी पुत्री को अश्लील इशारे करता है जिससे आवेदिका द्वारा युवक को समझाईश दी गयी परन्तु वह नही मान रहा है। आवेदिका तथा उसकी पुत्री उक्त युवक से बहुत परेशान है।  
      उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी मनीष पिता कैलाश सोलंकी (19) निवासी 16, नगीन नगर, इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना द्वारकापुरी के सुपुर्द किया गया है, जिस पर आरोपी मनीष सोलंकी के विरूद्ध अप. कं. 05/17 धारा 507, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।  
    उक्त आरोपी कोपकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी की स्मृति में व्याखयान कार्यशाला का आयोजन






इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017- आज दिनांक 07.01.17 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, मध्य प्रदेश पुलिस के आधार स्तम्भ एवं प्रेरणा स्त्रोत, पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी की जन्म शताब्दी पर उनकी स्मृति में एक व्याखयान कार्यशाला का शुभारंभ उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी के साथ में पूर्व में कार्य कर चुके से.नि. प्रथम पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर, श्री नरेन्द्र वीरमणी, से.नि. पुलिस महानिरीक्षक श्री व्ही.एन. दीक्षित एवं से.नि. पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. पाठक की विशेष उपस्थिति में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेंज ग्रामीण श्री आर.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक, कार्यालय इन्दौर जोन इन्दौर श्रीमती सोनाली दुबे व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
            उक्त कार्यक्रम में पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी के विषय में बताते हुए, मुखय रूपसे उनके साथ काम करने वाले श्री नरेन्द्र वीरमणी द्वारा श्री के.एफ. रूस्तमजी को सदैव सकारात्मक व नयी सोच रखने वाले व्यक्तित्व के रूप में एक ग्रेट लीडर, प्रोटेक्टर और सच्चा गुरू बताया। श्री व्ही.एन. दीक्षित ने बताया कि श्री के.एफ. रूस्तमजी द्वारा औपनिवेशिक पुलिस को आधुनिक पुलिस में बदलने का कार्य किया तथा जेल में विचाराधीन कैदियों की स्थिति में सुधार करने के लिये कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये वही श्री आर.पी. पाठक ने श्री के.एफ. रूस्तमजी के साथ अपने कार्य के अनुभव के बारें में विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वे प्रशिक्षण का सर्वोपरि मानते थे तथा पुलिस में वेलफेयर सेंटर्स का आरंभ भी उन्ही के द्वारा किया गया।
            उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण इन्दौर श्री आर.पी. सिंह द्वारा श्री के.एफ. रूस्तमजी के  बारें में बताते हुए विचार व्यक्त किये कि, एक व्यक्ति सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य व प्रदर्शन कर सकता है, यह उनसे सीखा जा सकता है वही उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा श्री के.एफ. रूस्तमजी के जन्म शताब्दी के अवसर पर उनके प्रेरणामयी व्यक्तित्व के बारें मे कहा कि, यदि 100 वर्ष बाद भी किसी की पदचाप सुनाई दे तो इससे बड़ी और क्या योग्यता हो सकती है।

            कार्यक्रम में पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी के जीवन परिचय देते हुए, पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा बताया गया कि, वे एकमात्र ऐसे पुलिस अधिकारी है, जिन्हे भारत का द्वितिय सर्वोच्च सम्मान ''पदम विभूषण'' से सम्मानित किया गया है। पदम विभूषण श्री के.एफ. रूस्तमजी द्वारा भारतीय पुलिस के लिये किये गये अभिन्न योगदान के सम्मान में, मध्य प्रदेश शासन द्वारा  म.प्र. पुलिस के सर्वोच्च सम्मान के.एफ. रूस्तमजी अवार्ड दिया जाना प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में मुखय समन्वय अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर जोन कार्यालय श्रीमती सोनाली दुबे द्वारा एवं संचालन निरीक्षक पीटीसी इन्दौर श्रीमती मधुरवीणा गौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी द्वारा आभार प्रदर्शन व्यक्त किया गया।

बैंकिग फ्रॉड रोकने के लिये, इन्दौर पुलिस व आईसीआईसीआई बैंक का एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017-आज दिनांक 07.01.2017 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एवं इन्दौर पुलिस द्वारा लोगों के साथ होने वाले बैंकिग फ्रॉड रोकने के लिये ^^ Banking frauds -Prevantion, Detection & Investigation”  विषय पर, ज़ोन स्तरिय एक दिवसीय सेमिनार का आयोजित किया गया। उक्त सेमिनार में आईसीआईसीआई बैंक के पदाधिकारीगण तथा इन्दौर ज़ोन के समस्त जिलो से अति. पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक एवं उप निरीक्षक स्तर के 85 पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
            उक्त सेमिनार में आईसीआईसीआई बैंक के पदाधिकारियों द्वारा बैंकों की कार्यप्रणाली एवं विभिन्न प्रकार के वित्तिय फ्रॉड के बारे में बताते हुए, लोगों से लेन-देन व बैकिंग कार्यप्रणाली के दौरान इनके साथ किये जाने वाले वित्तिय फ्रॉड पर बैंकों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। फाइनेंशियल मार्केट क्राईम में पुलिस की भूमिका व उसकी कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए, सेबी, एस.सी.आर.ए. अधिनियम के प्रावधानों एवं उनके अनुपालन के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा भी वित्तिय फ्रॉड व अपराध में किस प्रकार विवेचना व कार्यवाही कर, इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाया जाये, इसकी बारिकियों को समझा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 07 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

14 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को 09 गैर जमानती वारण्ट, 22 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 07 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 70 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को 03 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 70 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे मल्हारगंज, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले, 884 अशोक नगर इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता लल्लू सिंह जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 870 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बीजलपुर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाली ललीता बाई पति महेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाते मिला, ढाबा संचालक गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बल्ले बल्ले ढाबा नया बसेरा इन्दौर से सार्वजनिक स्थान उक्त ढाबे पर अवैध रूप से शराब पिलाते हुए मिलें, ढाबा संचालक 57 नयापुरा इन्दौर निवासी सचिन पिता स्व. रामदास स्वामी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2017 को14.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चंदू वाला रोड़ पुलिया के पास चंदन नगर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 114 वृन्दावन कालोनी इन्दौर निवासी पवन पिता कैलासचंद्र सोनगरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।