इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने वाहनो की बैटरी चोरी की गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं डीएसपी. जितेंद्रसिंह को निर्देश दिये थे इसी तारतम्य में डीएसपी. जितेंद्रसिंह ने निरीक्षक जयंत राठौर के नेतृत्व में टीम को पाबंद किया। टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुनील पिता रफाईल क्रिस्चियन निवासी निरजंनपुर देवास नाका इंदौर का विभिन्न कंपनीयों की बैटरीया बेचने की फिराक में है। टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिया के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा, पूछताछ में थाना भंवरकुऑ, खजराना, हीरानगर, संयोगितागंज व अन्य थानों में बैटरी चोरी करना कबूल किया। आरोपी से विभिन्न कंपनीयों की छोटी-बड़ी कुल 16 बैटरीया बरामद की गई तथा अभी और भी बैटरीया मिलने की संभावना है। आरोपी को पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्र जाट, प्रआर. रामअवतार दिक्षित, अनिल सिलावट, आरक्षक धर्मेन्द्र, श्याम पटेल, रमेद्गा, राजेद्गा, देवेन्द्र परिहार का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थानाभंवरकुऑ के सुपुर्द किया गया।
Monday, February 20, 2012
01 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
01 स्थाई, 21 गिरफ्तारी व 97 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 01 स्थाई, 21 गिरफ्तारी व 97 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑॅ खेलते हुये मिले 22 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 20फरवरी 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 16.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर जैन कॉलोनी गार्डन इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुनिल, अरूण, अभय, सुनिल, तेजकुमार, जितेन्द्र तथा राकेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2150 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 15.00 बजे गौरीनगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पुरूषोत्तम, भगवान, राजू, सेवक, शंकरलाल तथा शम्भू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 15.00 बजे ग्राम बालोद टाकून से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लक्ष्मण, गणपत, मेहताब, जितेन्द्र तथा अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 10.55 बजे बंद्गाी प्रेस की चाल इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आद्गाीष, प्रकाा, रिंकू तथा आलोकको पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 405 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 15.00 बजे गौरीनगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पुरूषोत्तम, भगवान, राजू, सेवक, शंकरलाल तथा शम्भू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 15.00 बजे ग्राम बालोद टाकून से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लक्ष्मण, गणपत, मेहताब, जितेन्द्र तथा अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2012 को 10.55 बजे बंद्गाी प्रेस की चाल इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आद्गाीष, प्रकाा, रिंकू तथा आलोकको पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 405 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
Subscribe to:
Posts (Atom)