इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले राजमोहल्ला महूॅ निवासी राहुल पिता भूरा सोनकर (२०), जोषी मोहल्ला महूॅ निवासी शाकिर पिता रमजान (४०) तथा पीठ रोड महूॅ निवासी सुजीत पिता लल्लाप्रसाद (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८५० रूपए कीमत की १२० लीटर तथा २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे ग्राम हाट तिल्लौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही इन्दौर खुर्द के रहने वाले राजा पिता मोहनपुरी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे जगन्नाथ धर्मषाला के पास पारसी मोहल्ला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता राम बोरसे (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को २२.०० बजे ग्राम मोरूद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता घनष्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १०.३० बजे मालवीय नगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही श्रद्वाश्री कॉलोनी इंदौर निवासी संजय पिता बाबूराव (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६८० रूपए कीमत की १७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे ग्राम पंचोला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रूपसिंह पिता सेवाजी बागरी (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७८० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे एबी रोड डकाच्या से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सतीष पिता देवीसिंह परमार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १९.३० बजे ग्राम बारदाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अषोक पिता धन्नालाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२८० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को ०९.३० बजे ग्राम नांदेर जम्मू कष्मीर ढाबा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रमेष पिता प्रेमसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १९.१५ बजे ग्राम चिकली से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले भागीरथ पिता सुदंरलाल (५०) तथा तलाई नाका निवासी अब्दुल पिता रजाक (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपए कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।