Tuesday, August 17, 2010

दो वाहन चालकों के लायसेन्स निरस्त

यातायात विभाग व्दारा वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने वालों के विरूध्द सख्त रवैया, प्रदूषण उत्पन्न करने वाले १३ वाहनों पर कार्यवाही
इन्दौर -दिनांक १७ अगस्त २०१०-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजयसिंह के निर्देष पर यातायात डी.एस.पी. पूर्व प्रदीपसिंह चौहान एवं यातायात डी.एस.पी.पष्चिम एम.के.जैन के नेतृत्व में इन दिनों यातायात विभाग के सभी चालानकर्ता अधिकारियों व्दारा विषेष रूप वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने वाले वाहन के चालकों विरूध्द सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है । इस विषेष कार्यवाही के सम्बन्ध में यातायात डीएसपी प्रदीप सिंह चौहान व्दारा बताया कि यातायात विभाग व्दारा लगभग प्रत्येक दिवस चेकिंग के दौरान विषेष रूप एैसे वाहन चालकों को पकड़ा जा रहा है जो कि वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात कर स्वयं तथा अन्य वाहन चालक को दुर्धटनाग्रस्त करने पर आमादा रहते है । इन वाहन चालकों पर अभी यातायात विभाग व्दारा केवल अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाती थी,लेकिन इस कार्यवाही का इन चालकों पर लम्बे समय तक प्रभाव नहीं होने से यातायात विभाग ने और अधिक सख्त रवैया अपनाते हुए एैसे वाहन चालकों के विरूध्द मो.व्ही.एक्ट के अर्थदण्ड राषि १५०० रूपये भराने के बाद जनसुरक्षार्थ हितों का विषेष ध्यान रखते हुए इनके लायसेन्स निरस्त करने की भी अनुषंसा की जा रही है ।
                        यातायात विभाग की इस पहल पर क्षेत्रिय परिवहन विभाग व्दारा भी सहयोग करते हुए निम्नानुसार दो वाहन चालकों के लायसेन्स निरस्त किये गये है :-
१-श्री नितिन परमार पिता राजाबाबू परमार
   ८३ पाटनीपुरा इंदौर     लायसेन्स नम्बर  एमपी०९/०११६५४/०५
२-श्री वरूण कुमार पिता श्री रिषी यादव
   ५-बी कैलाष पार्क कॉलोनी गीताभवन  लायसेन्स नम्बर  व्ही-१९६५४-२०००
                    उपरोक्त दोनों ही वाहन चालकों को लिखित रूप से क्षेत्रिय परिवहन विभाग व्दारा अवगत करा दिया गया है । यातायात विभाग व्दारा नगर में वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये गये विषेष कार्यवाही का आम वाहन चालकों पर विषेष कर यात्री वाहन चालकों पर काफी अच्छा असर दिखाई पड़ने लगा है । तद्उपरान्त भी नगर के आम वाहन चालकों से तथा विषेष रूप से यात्री वाहनों के चालकों से अपील है कि वे वाहन चलाते समय इस प्रकार की घोर लापरवाही न बरते जिससे स्वयं उनकी तथा अन्य वाहन चालकों की जान जोखिम में हो ।
                    यातायात विभाग व्दारा प्रदूषण विभाग के सहयोग से आज नगर के आन्तरिक मार्गो पर प्रदूषण उत्पन्न करने वाले वाहनों के विरूध्द भी विषेष अभियान चलाकर १३ वाहनों पर कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा ११ वाहनों पर १६५० रूपये अर्थदण्ड तथा २ वाहनों के चालान न्यायालय के बनाये गये है ।

महाराष्ट्र से चोरी गये नौ डम्फर एवं दो ट्रक, इन्दौर में पकडाये । फर्जी कागजात बनवाकर बैेचे गये थे।

इन्दौर -दिनांक १७ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि क्राईम ब्रान्च व्दारा चोरी के डम्फर एवं ट्रक पकडने में सफलता प्राप्त की गई है। पिछले २ माह से फर्जी कागजातों के आधार पर डम्फर बैचे जाने की सूचनाऐं प्राप्त हो रही थी। इस कार्य हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अरविन्द तिवारी एवं  डी.एस.पी. जितेन्द्र सिह के निर्देशन में उप निरीक्षक अनिलसिह चौहान को लगाया गया था । आरक्षक बशीर खान ने सूचना लाकर दी की पत्थर मुण्डला में सोहेल पिता सफी खान उम्र २८ साल नि. पत्थर मुण्डला इन्दौर के गैेरेज पर एक डम्पर खडा है जो चोरी के होने की आशंका है। इस पर डम्पर पर अकिंत इन्जन नम्बर, चैचिस नम्बर की जांच करते अस्पष्ट एवं खुदरे हुऐ पाये गये। अतः गैरेज मालिक सोहेल से गहन पूछताछ की गई तो बताया की अनुप पुराणिक, तथा गुरमुखसिह ने गाडी लाकर दी हैं । पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ कि अनुप पुराणिक का एक ड्रायवर मदन पिता भिकुलाल वर्मा ४० साल नि. १०१ हुकुमचन्द्र कालोनी थाना मल्हारगंज इन्दौर नाम का है। उसे बुलाकर पूछताछ की तो बताया कि अनुप पुराणिक तथा गुरमुख सिह महाराष्ट्र से सस्ते दामो पर चोरी के डम्पर बुलाते थे जिसे ड्रायवर मदन लेकर आता था गुरूमुख सिह दस्तावेजो में हेराफेरी कर आरटीओ से नकली एनओसी के आधार पर दुबारा पंजीकृत करा लिया करते थे। डम्फरो के चेचिस नम्बर , इन्जन नम्बर, के माध्यम से आरक्षक सुरेश यादव, एवं सुरेश भतकारे, शैलेन्द्र पंवार को भेजकर गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ की ये सभी डम्पर महाराष्ट्र से थाणे, नासिक, जलगॉव आदी जिलो से चोरी हुये है एवं कम्पनी से पता कराया तो सभी वाहनो के चैचिस नम्बर फर्जी होना पाये गये । इस प्रकार अभी तक जांच में कुल ११ जिसमें २ ट्रक व ९ डम्पर फर्जी कागजातो पर रजिस्ट्रर होना ज्ञात हुऐ है।  सोहेल ने बताया कि वह अनुप द्वारा लाई गई गाडियों में इन्जन नम्बर चैचिस नम्बर बदलने का काम अपने गैरेज पर करता था। आरोपी अनुप पुराणिक तथा गुरूमुख सिह के साथ सोहेल ने मिलकर कई गाडिया बिकवाई है। जिनकी जांच की जा रही है।
जांच से यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त गिरोह के मुखिया अनुप पुराणिक, तथा गुरूमुख सिह वर्ष २००५ से लगातार इस तरह की चोरी की गाडियो पर फर्जी कागजात के माध्यम से नागालेण्ड में रजिस्ट्रेशन कराते है। उस एनओसी के माध्यम से मध्य प्रदेश में पुनः रजिस्टे्रशन कराते है। पकडी गई गाडिया भी पहले नागालेण्ड में रजिस्टे्रशन कराया गया तथा पश्चात आरटीओ हरदा, उज्जैन, देवास, व इन्दौर आरटीओ में नाम परिवर्तन कराया गया । सभी डम्फर ५ से ७ लाख के आस-पास बैचे गये है। 
खरीददारों द्वारा जिनके पास वाहन चल रहे है। उनकी सूची निम्नानुसार है।

१.  एमपी-४१/एचए/०३०७ रमेश पिता पृथ्वी नि. बालगड देवास
२.  एमपी-४७/एच/०२२७ चुन्नीलाल पिता छगनलाल नि. शंकरपुर देवास
३.  एमपी-१३/जीए/१०५८ इमरान पिता शब्बीर नि. अब्दुल हकीम १०१ मदिनानगर इन्दौर
४. एमपी-१३/जीए/११४४ प्रकाश पिता गोमाजी नि. शंकरपुर देवास
५. एमपी-४१/एचए/०३२७ इमरान पिता शब्बीर शेख नि. १४५ सुभाषचौक मुखुचुग नागालेण्ड
६  एमपी-४७/एच/०२०१ लक्ष्मीनारायण पिता भागीरथसिह पटेल नि. सनावदिया इन्दौर
७  एमपी-४७/एच/०१९९ मनीष पिता लक्ष्मीनारायण नि. सनावदिया इन्दौर
८  एमपी-४७/एच/०२०३ जितेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण पटेल नि. सनावदिया इन्दौर
९  एमपी-४७/एच/०१८५ निशार पिता शफी नि. इन्दौर द्वारा बेचने पर वर्तमान में आजाम   
   उर्फ अज्जू  कबाडी विजय पैलेश दुकान ट्रान्सपोर्ट नगर इन्दौर जो फरार चल रहा है।
              उक्त खरीददारों की भूमिका की जांच की जा रही है। खरीददारों ने बताया कि उन्होने डम्फर के कागजातों की जांच संबंधीत आरटीओ से कराने के उपरान्त क्रय किये है। साथ ही कुछ गाडिया श्रीराम फायनेन्स कम्पनी, इण्डिया बुल्स फायनेन्स कम्पनी द्वारा फायनेंस कराई गई है। साथ -साथ सभी गाडियों के बीमें बीमा कम्पनी द्वारा किये गये है। जिसमें मुख्य नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी , यूनाईटेड कम्पनी, रिलायंस इंश्योरेन्स कम्पनी द्वारा बीमा किये गये है।
              फायनेंस कम्पनी तथा बीमा करने से पहले पूरी प्रक्रिया करते है। गाडी की जांच भौतिक रूप से सत्यापीत करते है। किन्तु वर्तमान में किसी भी गांडी पर कम्पनी द्वारा लगाई गई इन्जन नम्बर चैचिस नम्बर की प्लेट उपलब्ध नही है। बीमा कम्पनी तथा फायनेंस कम्पनी के संबंधीत व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
              क्राईम बं्राच द्वारा मुम्बई क्राईम बं्राच की वाहन चोरी हेड में काम करने वाले अधिकारियों से चर्चा कर वाहनों की जानकारी भेजी गई है।
 

०४ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई ७० गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १७ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १७ अगस्त २०१०- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १६ अगस्त २०१० के २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रिजलाय हातोद में छतरसिंग किराना दुकान से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही ग्राम रिजलाय के रहने वाले लक्ष्मण पिता छतरसिंग कलौता (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते ११ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १७ अगस्त २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ अगस्त २०१० को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भगतसिंह नगर २ मोरी पुलिया के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते लक्ष्मण, हजारी, भूरालाल, रवि, राजेश, गोपाल, भूरा को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार ८७० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        इसी प्रकार पुलिस थाना सावेर द्वारा कल दिनांक १६ अगस्त २०१० को १६.३० बजे चंद्रावतीगंज सावेर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते पंकज पिता बाबूलाल, विरेन्द्र पिता मोहनलाल, रवि पिता राधेश्याम, शिव पिता मुकेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।     पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ३ आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १७ अगस्त २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ अगस्त २०१० को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५५ महावर नगर इंदौर निवासी राजा पिता टीकमचंद्र उर्फ ओमप्रकाश कोली (२०) तथा यही सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर के रहने वाले सन्नी पिता नत्थूलाल बलाई (१८) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १६ अगस्त २०१० को १८.५० बजे रेती मंडी चौराहा इंदौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम बागर थाना राऊ निवासी मुकेश पिता बहादुर (२२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।