Tuesday, September 17, 2019

10 हजार रूपये राशि का उद्घोषित ईनामी व फरार भूमाफिया, क्राईम ब्रांच इन्दौर कि गिरफ्त में।



·        एक ही भूखण्ड को अलग अलग लोगों को बेचकर, षणयंत्र रचकर, धोखाधड़ी करता था आरोपी।
·        बेचे गये प्लाटों पर पुनः स्वामित्व जताते हुये, आधिपत्यों को धमका रहा था आरोपी।
·        आरोपी लगभग तीन वर्षों से चल रहा था फरार, हुलिया बदलकर पुलिस को दे रहा था चकमा।
·        राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश के कई बड़े शहरो में काटी फरारी।
·        आरोपी के द्वारा नोटरी की तर्ज पर कई लोगों से की गई प्लाटो में धोखाधडी।

इन्दौर-17 सितंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में जमीन घोटाले कर अवैध तरीके से फर्जी कालोनियां विकसित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले भू माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये जमीन संबंधी धोखाधड़ी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशानिर्देश दिये गये थे।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा फरार भूमाफियाओं तथा उद्घोषित ईनमी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। तद्उपरांत क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि थाना द्वाराकापुरी के अपराध क्रमांक 283/16 धारा 420, 467, 468 भादवि में फरार 10 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी फरार आरोपी निरंजन पिता स्व0 बंशीलाल नागा निवासी 85/2 जूना राज मोहल्ला इंदौर, अपने चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 09 सी वाय 1200, स्कोडा से शहर से बाहर जाने के लिये रवाना हुआ है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना द्वारिकापुरी पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये शहर से बाहर जाने वाले सभी मुख्य मार्गाें पर चेकिंग शुरू की तो चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 09 सी वाय 1200, स्कोडा को रोककर, आरोपी निरंजन पिता स्वo बंशीलाल नागा 45 साल निवासी 85 जूना राज मोहल्ला मल्हारगंज इंदौर को पकड़ा गया।

            आरोपी निरंजन नागा, बड़जात्या फार्म के मालिक के साथ नौकरी करता था जिसने प्रकरण के फरियादियों को श्रद्धा सबुरी एनएक्स नाम कालोनी में एक भूखण्ड नोटरी परिपत्र के माध्यम से सम्पूर्ण प्रतिफल राशि प्राप्त कर बेचा था किंतु कुछ समय बाद अचानक रियल इस्टेट बाजार में उछाल आने से जमीन के दाम बढ़ जाने से आरोपीगण षणयंत्रपूर्वक फरियादी को डरा धमका कर उसके स्वामित्व तथा आधिपत्य की जमीन वापस से हथियाना चाहते थे जिन्होंनें गुण्डागर्दी करते हुये फरियादियों को उपरोक्त भूखण्ड पर ना सिर्फ निर्माण कार्य करने से रोका बल्कि भूखण्ड संबंधी नोटरी दस्तावेज आदि को वापस करने की भी मांग की जिसके तारतम्य में इंदौर पुलिस को जनसुनवाई में आवेदन दिया गया था उपरोक्त शिकायती आवेदन पत्र की जांच पर से आरोपीगणों के विरूद्ध थाना द्वारिकापुरी में अपराध क्रमांक 283/16 धारा 420, 467, 468 भादवि के तहत पंजीकृत किया जाकर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण कायम होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर द्वारा 10 हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी जिसे क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पतारसी उपरांत धरदबोचा गया।

आरोपी कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है तथा पूर्व में कैटरिंग, बॉय हॉस्टल, आदि कार्याें को संचालित करता रहा है जमीनी क्रय विक्रय में मुनाफा अधिक होने के नाते वह रियल इस्टेट के काम लग गया जिसने दुभार्वनापूर्वक लोगों को ठगने के उद्देशय से भूखण्डों के क्रय विक्रय में छलकपट तथा धोखाधड़ी कारित की। आरोपी लगभग 30 माह से फरार चल रहा था जोकि भोपाल, हरदा, देवास, नागोर राजस्थान आदि जिलों में छपुकर फरारी काट रहा था। आरोपी ने श्रद्धा सबुरी एनएक्स  कालोनी में कई भूखण्डों को एक से अधिक लोगों को बेचना भी स्वीकारा है जिसके संबंध में बहन पूछताछ तथा तफ्तीश जारी है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 89 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 17 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 17 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 89 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

17 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी एवं 148 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 16 सितंबर 2019 को 04 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी एवं 148 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2019 को 19.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदूर चौके के पास सीतलामाता बाजार से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, राधा नगर इंदौर निवासी परशुराम परियानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2019 को 17.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केसरबाग ब्रिज के नीचे देवेन्द्र नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, सांई परिसर राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी पंकज, समाजवाद इंदिरा नगर इंदौर निवासी धीरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्टके तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास बजरंग नगर कांकड़ से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम बंगदाला थाना भीकनगांव हाल बजरंग नगर कांकड़ निवासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 हजार रू. कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2019 को बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुमार मोहल्ला नगर निगम रोड़ एवं शिव मंदिर के पास सबनीस बाग से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, जेल रोड़ इंदौर निवासी नंदू उर्फ नंदकिशोर तथा 48 शेष नगर छोटा बांगड़दा इंदौर निवासी मुकेश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2019 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-4 ईश्वरएलॉय फैक्ट्री के पास़ से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, स्कीम नं. 51 इंदौर निवासी महेश उर्फ टन्नू पिता मोतीराम राठौर तथा यादव नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र उर्फजीतू पिता पप्पू लखेरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2019 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम चोरल़ से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम चोरल जिला इंदौर निवासी अशोक पिता बाथाराम गावड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिला अस्पताल के पास धार रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, पंचमूर्ति नगर चंदन नगर इंदौर निवासी अर्जुनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2019 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मोरूद हाट से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मोरूद हाट थाना खुड़ैल इंदौर निवासी लोकेश बाथम कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप एबी रोड़ राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, सांई विहार कालोनी राऊ इंदौर निवासी प्रदीप जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।