इन्दौर 13 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 71 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
01 आदतन एवं 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन एवं 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
25 गैर जमानती वारन्टी, 15 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को 25 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, विजयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें हेमन्त पिता भेरूलाल मनोपिया, सोनू पिता हरिराम पिजिलिया, आकाश पिता राम जाधव, दीपक पिता राजेन्द्र महाशय, कृष्णराव पिता शशीराव, कैलाश पिता बाजीराव तागड, गणेश पिता बापुराव तथा विट्टल पिता राजेन्द्र उम्बे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 7200 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 02आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को 11.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन नगर रोड माताजी मंदिर के पीछे मूसाखेडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले शांति नगर गली नं. 1 मूसाखेडी इंदौर निवासी विनोद पिता गजराज बलाई तथा शांति नगर मूसाखेडी निवासी राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 96 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, परदेशीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 18/3 नंदानगर इंदौर निवासी शेरू उर्फ सुनील पिता दौलतराम तथा 2/14 नंदा नगर इंदौर निवासी सोनू उर्फ भिकारी पिता मोहन लाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट केतहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 13 जुलाई 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 93 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
05 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन एवं 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
26 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई2015 को 26 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 64 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को 21.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रेशम गली बिजली के खम्बे के नीचे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें परमेश पिता सुभाषचंद, मोहन पिता प्रहलाद मालवीय, सचिन पिता राजेन्द्र, सतीष पिता रतनलाल सेरतिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 790 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले 209 भावना इंदौर निवासी राज उर्फ संजू पिताहुकुमचंद बलाई, जोशी मोहल्ला देवश्री पुलिस लाईन के पीछे मकान नं. 9 निवासी दीपक वर्मा पिता राजेश वर्मा तथा जबरन कॉलोनी निवासी सूरज पिता सुरेश मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6100 रूपये कीमत की 122 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को 17.35 बजे त्रिवेणी तिराहा किशोर बाग रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले 1046 द्वारिकापुरी इंदौर निवासी रिंकु उर्फ अवतार सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह सलूजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को 16.10 बजे बक्षीबाग दरगाह के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले यही के रहने वाले हरीश पिता देवीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 251 जल्ला कॉलोनी खजराना निवासी मोहम्मद शकील पिता रफीक अली तथा 96 विजय पैलेस थाना राऊ निवासी इमरान पिता अनवर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को, 21.00 बजे फारेस्ट टोल नाके के पास जवाहर टेकरी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरसोरा निवासी महेश पिता मोहन लाल बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।