Monday, July 13, 2015

लम्बे समय से फरार दो गैर जमानती वारंटी, पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे स्थाई एवं फरार वांरटीयों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा 34 साल पुराने प्रकरण में फरार गैर जमनती वारंटी कन्हैयालाल पिता नाथूलाल सुनार (60) निवासी ग्राम खाकरीपुरा तराना जिला उज्जैन को गिरफ्‌तार किया गया है।
                उक्त वारंटी कन्हैयालाल कोतवाली के अप.क्रं. 483/1981 धारा 420 भादवि के प्रकरण में आरोपी था। आरोपी कन्हैयालाल ने जब अपराध किया था, जब उसकी उम्र 26 वर्ष थी, और अब इसकी उम्र 60 वर्ष है। नकली बालक बीड़ी बनाने के मामले में वर्ष 1981 में इसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था, और जब से ही यह फरार था। जिसे आज पुलिस ने तराना जिला उज्जैन से पकड़ा गया।

                इसी प्रकार 19 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार आरोपी अरविंद पिता रामनिवास अग्रवाल (45) निवासी न्यू अग्रवाल नगर इन्दौर को भी सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है। वारंटी अरविंद कोतवाली के अप. क्रं 244/96 धारा 13जुऑ एक्ट के अन्तर्गत आरोपी था, जो अपना पता बदलकर अन्य जगह चला गया था, जिसको आज पुलिस ने मनोरमागंज इन्दौर से गिरफ्‌तार किया गया।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में प्रआर. 1583 मो. अजीज गौरी, प्रआर. 2274 गुरूप्रसाद, प्रआर. 192 भारत, आर. 2944 शेरसिंह, आर. 865 विक्रम तथा आर.चालक 3521 महेश का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।



अज्ञात महिला की लाश को हाईवे पर फेंकने वाले, दोनों आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस थाना मानपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.6.2015 के सुबह 9:00 बजे किसी व्यक्ति ने मानपुर थाने पर फोन से सूचना दी कि इंदौर मुम्बई फोरलेन के पास ग्राम बिचौली के पास खेत पर एक अज्ञात लडकी की लाश पडी हुई है। सूचना पर पुलिस थाना मानपुर द्वारा मर्ग क्रमांक 33/15 धारा 174 जाफौ कायम जांच में लिया गया। घटना स्थल पर तत्कालीन थाना प्रभारी मानपुर श्री फतेह बहादुर सिंह बैस,  पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द तिवारी, एसडीओपी महूं श्री अरूण मिश्रा एवं एफएसएल अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा मौके पर पहुचें एवं घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। एफएसएल अधिकारी द्वारा घटना स्थल एवं मृतिका के शव के निरीक्षण के आधार पर पुनःस्थापन कर,  बताया था कि अज्ञात मृतिका की मृत्यु हैंगिग द्वारा होने के उपरांत शव को घटना स्थल पर फेंक गया है। मृतिका का पीएम कराया गया, पीएम रिपोर्ट में भी मृतिका की मृत्यु हैंगिग द्वारा बताई गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौरशहर श्री संतोष कुमार सिंह ने अज्ञात मृतिका की पहचान सुनिश्चित कराने एवं वास्तविक घटना स्थल के पतारसी करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा अज्ञात लाश की शिनाखतगी एवं पतारसी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर द्वारा टीम को सूचना मिली कि पवन नगर पीथमपुर में किराये से रहने वाली हिना पटले विगत कुछ समय से गायब है। उक्त सूचना पर हिना के परिजनों से सम्पर्क करने पर, अज्ञात लाश की शिनाखतगी हिना उर्फ सीमा पिता जियालाल पटले निवासी ग्राम खमरिया तहसील कटंगी जिला बालाघाट हाल पवन नगर पीथमपुर के रूप हुई। प्रकरण में विवेचना के दौरान मृतिका हिना को प्रताडित कर आत्महत्या हेतु मजबूर करने व पहचान छिपाने के आशय से साक्ष्य मिटाने का अप. क्रमांक 339/15 धारा 306, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा प्रकरण के आरोपी 1. अमित पिता रामआश्रय यादव (29) निवासी ग्राम ग्वारी थाना खसगॉव निवासी बरदरी थाना बगदून जिला धार, 2. घनश्याम पिता रामबाबू सोनी (23) निवासी बरदरी थाना बगदून जिला धार को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एमपी/09/एलएफ/1883 भी जप्त की गई।
                आरोपियों से पूछताछ में यह कहानी सामने आयी कि मृतिका हिना करीब 8 माह पूर्व बालाघाट से पीथमपुर आयी थी, वह धीरेन्द्र रघुवंशी के हीरो शोरूम में काम करती थी। उसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग आरोपी अमित से हो गया, जो तिरूपति बालाजी में काम करता था एवं उसकी बरदरी में इलेक्ट्रीशियन की दुकान भी थी। अमित ने ही उसे अलग से मकान पीथमपुर में दिलाया था व शादी-शुदा होने के बावजूद उसे लगातार झॉसा दे रहा था व प्रताडित कर रहा था। दिनांक 22.6.2015 को हिना से मिलने उसके ग्राम के संजय, संतोष व छोटू आये थे, जिन्हें रात्रि होने से हिना ने अपने पास रहने वाले राजेश पिता रमेशचन्द्र दुंगें निवासी पोखरनी तहसील खिरकिया जिला हरदा हाल पटेल नगर पीथमपुर के यहॉ रूकवा दिया था। इसी बात पर रात्रि में अमित ने हिना से चरित्र शंका की बात को लेकर विवाद किया, जिससे प्रताडित होकर रात्रि में करीब ढाई बजे हिना ने रूपट्‌टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हिना की लाश को देखकर अमित डर गया व पास में रहने वाले दोस्त घनश्याम सोनी को साथ में लेकर, मोटर साईकिल नंबर एमपी/09/एलएफ/1883 पर लाश को बीच में बैठाकर घटना स्थल के पास फेंककर भाग गया। वापस आने के बाद उसने रूम में रखे हिना के दस्तावेज भी जलाकर नष्ट कर दिये व मकान भी खाली कर दिया। आरोपियों ने पुलिस से बचने का पूरा प्रयास किया परन्तु टीम की सक्रियता व उत्कृष्ट सूचना संकलन के चलते घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
 इस संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सउनि जितेन्द्र मिश्रा थाना बेटमा, सउनि सीताराम रावत थाना मानपुर,  प्रआर. 590 राकेश थाना महू, प्रआर. 323 संजय गायकवाड, आर. 2190 योगेश रघुवंशी, 2418 मुकेश नागर, आर. 1848 गुरूदेव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 164 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 13 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 71 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                             01 आदतन एवं 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन एवं 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                              25 गैर जमानती वारन्टी, 15 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को 25 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 55 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                   जुऑ खेलते मिलें 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, विजयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें हेमन्त पिता भेरूलाल मनोपिया, सोनू पिता हरिराम पिजिलिया, आकाश पिता राम जाधव, दीपक पिता राजेन्द्र महाशय, कृष्णराव पिता शशीराव, कैलाश पिता बाजीराव तागड, गणेश पिता बापुराव तथा विट्‌टल पिता राजेन्द्र उम्बे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 7200 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध शराब सहित 02आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को 11.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन नगर रोड माताजी मंदिर के पीछे मूसाखेडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले शांति नगर गली नं. 1 मूसाखेडी इंदौर निवासी विनोद पिता गजराज बलाई तथा शांति नगर मूसाखेडी निवासी राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 96 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, परदेशीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 18/3 नंदानगर इंदौर निवासी शेरू उर्फ सुनील पिता दौलतराम तथा 2/14 नंदा नगर इंदौर निवासी सोनू उर्फ भिकारी पिता मोहन लाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 13 जुलाई 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 93 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                              05 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन एवं 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                              26 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई2015 को 26 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 64 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                               जुऑ खेलते मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को 21.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रेशम गली बिजली के खम्बे के नीचे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें परमेश पिता सुभाषचंद, मोहन पिता प्रहलाद मालवीय, सचिन पिता राजेन्द्र, सतीष पिता रतनलाल सेरतिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 790 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                             अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले 209 भावना इंदौर निवासी राज उर्फ संजू पिताहुकुमचंद बलाई, जोशी मोहल्ला देवश्री पुलिस लाईन के पीछे मकान नं. 9 निवासी दीपक वर्मा पिता राजेश वर्मा तथा जबरन कॉलोनी निवासी सूरज पिता सुरेश मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6100 रूपये कीमत की 122 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को 17.35 बजे त्रिवेणी तिराहा किशोर बाग रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले 1046 द्वारिकापुरी इंदौर निवासी रिंकु उर्फ अवतार सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह सलूजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को 16.10 बजे बक्षीबाग दरगाह के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले यही के रहने वाले हरीश पिता देवीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                             अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 251 जल्ला कॉलोनी खजराना निवासी मोहम्मद शकील पिता रफीक अली तथा 96 विजय पैलेस थाना राऊ निवासी इमरान पिता अनवर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2015 को, 21.00 बजे फारेस्ट टोल नाके के पास जवाहर टेकरी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरसोरा निवासी महेश पिता मोहन लाल बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।