इन्दौर 21 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 जमानती वारन्टी, 05 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 06 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इन्दौर 21 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध रूप से शराब पिलाते, आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 18.05 बजे में मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबा बायपास एबी रोड, इंदौर से अवैध रूप से बिना लायसेन्स के शराब पिलाते मिलने पर फ्लेट नंबर ए/102 कृष्णा अपार्टमेण्ट सिलीकान सिटी इंदौर निवासी गोलू राय पिता वासुदेव राय को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, विकास नगर चौराहा ऑटो स्टेण्ड के पास छोटा बांगडदा रोड इंदौर तथा स्मृति नगर बगीचा छोटा बांगडदा रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 04 महावर नगर इंदौर निवासी विशाल पिता नारायण अग्निहोत्री तथा 50 स्मृति नगर इंदौर निवासी अर्जुन पिता शिवचरण कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक देशी कट्टा एवं एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 00.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मित्रा ढाबा रिंग रोड पिपल्याराव, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 19 नर्मदा नगर अन्नपूर्णां रोड इंदौर निवासी मनमीत ंिसह पिता मनजीत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 19.30 बजे, ग्राम खंडाखेडी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचतेहुये मिलें, यही के रहने वाले भंवरलाल पिता बिहारीलाल बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
जुआ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 नवम्बर 2016-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 20 नवम्बर 2016 को 18.20 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर शक्कर फेक्ट्री परीसर पेड के नीचे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले अजय पिता नारायण चौहान, असलम पिता हकीमचंद्र साहू, धमेन्द्र पिता भगवानसिंह राजोरिया, लवप्रसाद पिता रामायण प्रसाद तथा राजेश पिता सोहन बरोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।